Tuesday, November 24, 2020

पूर्व मंत्री एवं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता Kaul Singh Thakur के सबसे छोटे दामाद की सड़क हादसे में मौत



पूर्व मंत्री एवं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता Kaul Singh Thakur के सबसे छोटे दामाद की सड़क हादसे में मौत हो गई है। कौल सिंह ठाकुर की सबसे छोटी बेटी नेहा की शादी पंजाब के अबोहर निवासी करण जाखड़ से साल 2016 में हुई थी। करण पेशे से कारोबारी था और परिवार का इकलौता सहारा था। करण के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।

मिली जानकारी के अनुसार अबोहर के पास एक सड़क हादसे में आज उनकी मौत हो गई। कौल सिंह ठाकुर चंडीगढ़ में ही मौजूद थे और वहां से वापस हिमाचल आ रहे थे। स्वारघाट के पास उन्हें यह दुखद समाचार प्राप्त हुआ, जिसके बाद वह अबोहर चले गए हैं और परिवार के अन्य सदस्य भी अबोहर में ही मौजूद हैं। करण जाखड़ और नेहा के अभी कोई संतान नहीं है। इस दुखद घटना के बाद पूरा परिवार गमगीन है।


No comments:

Post a Comment