थाना देहरा के अधीन संसारपुर टैरेस चौकी की ग्राम पंचायत कस्बा जागीर के कस्बा कलौल से देर रात करीब 9 बजे संसारपुर टैरेस पुलिस चौकी इंचार्ज ए. एस. आई संजीव कुमार, हेड कांस्टेबल अजय व एच. एच. सी राजेश कुमार ने एक व्यक्ति से 19 बोतल देसी शराब की बरामद की ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर शाम संसारपुर टैरेस पुलिस टीम गश्त पर थी तो एक व्यक्ति नरेश कुमार निवासी लंडियाला की पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी ली तो उसके पास 8 बोतल देसी शराब मार्का संतरा व 11 बोतल सुपर ऊना क्लब देसी मार्का की बरामद हुई व पूछताछ के दौरान व्यक्ति कोई संतोषजनक जवाब ना दे सका । जिसके बाद संसारपुर टैरेस पुलिस ने नरेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया । वहीं संसारपुर टैरेस चौकी इंचार्ज संजीव कुमार ने कहा कि नशा बेचने वालों पर पुलिस की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ।
No comments:
Post a Comment