मृत्यु संसारपुर टैरेस में एक गाय की करंट लगने से मौत हो गई बताया जा रहा है कि प्रशासन की लापरवाही की वजह से ट्रांसफार्मर की तारे नंगी होने की वजह से गाय घास चरती ट्रांसफार्मर के पास पहुंच गई। ट्रांसफार्मर खुला होने से गाय को करंट लग गया जिससे गाय की मौके पर ही मृत्यु होगी । गाय के मालिक बृज ठाकुर निवासी रिडी कुठेड़ा ने बताया कि शाम को हमारी गाय नहीं आई जिसके चलते हमने गाय को ढूंढा तब पता चला कि गाय ट्रांसफार्मर के पास मरी हुई मिली
Monday, August 3, 2020
प्रशासन की लापरवाही की वजह से करंट लगने से एक गाय की हुई मौत
मृत्यु संसारपुर टैरेस में एक गाय की करंट लगने से मौत हो गई बताया जा रहा है कि प्रशासन की लापरवाही की वजह से ट्रांसफार्मर की तारे नंगी होने की वजह से गाय घास चरती ट्रांसफार्मर के पास पहुंच गई। ट्रांसफार्मर खुला होने से गाय को करंट लग गया जिससे गाय की मौके पर ही मृत्यु होगी । गाय के मालिक बृज ठाकुर निवासी रिडी कुठेड़ा ने बताया कि शाम को हमारी गाय नहीं आई जिसके चलते हमने गाय को ढूंढा तब पता चला कि गाय ट्रांसफार्मर के पास मरी हुई मिली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment