Tuesday, September 29, 2020

संसारपुर टैरेस पुलिस ने 10 बर्षीय बच्चे को परिजनों से मिलवाया



 ससारपुर टैरेस  -  भूंवोताड तहसील मुकेरियां से पिछले तीन दिनों से घर से गायब हुये दस बर्षीय लडके हिमांशू को संसारपुर टैरेस पुलिस ने मंगलवार को उसके परिजनों को सौंप दिया ।

जानकारी के अनुसार भूंवोताड तहसील मुकेरियां पंजाब में मजदूरी कर रहे मुरादाबाद के लोगों के साथ रह रहा दस बर्षीय हिमांशु पुत्र बुद्वि राम घर से बिना बताये संसारपुर टैरेस आ गया जिसे उसके परिजन तीन दिनों से सब जगह ढूंढ रहे थे । वहीं तीन दिनों से लापता हिमांशु दो दिन एक फैक्टरी में रहा जिसे वहां मौजुद कर्मचारियों ने मंगलवार सुबह पूछताछ कर संसारपुर टैरेस पुलिस को सौंप दिया ।  वहीं संसारपुर टैरेस पुलिस इंचार्ज एएसआई संजीव कुमार, हेड कांस्टेबल अजय कुमार, नीरज ,राज कुमार,  राजेश कुमार आदि ने पूछताछ करते हुये बच्चे के परिजनों को ढूंढ निकाला व बच्चे को परिजनों को सौंप दिया । वहीं बच्चे के माता- पिता नहीं हैं व बच्चा अपने परिजनों के साथ रहता है



Sunday, September 20, 2020

प्रदेश भाजपा सरकार के कार्यकाल मे बन माफिया खनन माफिया ड्रग माफिया ब पट्रौल डीजल बिजली बिलो की महंगाई व बस किराया नें तोडी आम जनता की कमर " सुरेंद्र सिह मनकोटिया




ब्लाक काग्रेश कमेटी जसवां प्रागपुर की बैठक रबिबार को डाडासिबा मे ब्लॉक के अध्यक्ष सुरेंदर मनकोटिया की अध्यक्षता में सम्पन हुई । सुरेन्द्र सिह मनकोटिया व वहां माजूद अन्य तमाम पदाधिकारियों ने जहां कोरोना  बारियर्ज  की अचानक हुई  मृत्यु पर  दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की तो बही श्री सुरिन्द्र सिह मनकोटिया ने जयराम सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा  भाजपा सरकार के तीन बर्षो के कार्यकाल मे जसबां परागपुर भर मे ही नही बल्कि प्रदेश भर   बन माफिया खनन माफिया ड्रग माफिया बेलगाम हो चुका है  सुरेन्द्र सिह मनकोटिया का अरोप है कि केन्द्र ब प्रदेश मे भाजपा सरकार का दबदबा होने पर  यहां बोलने बाला कोई नही है जो इनकी गलत नीतियों के खिलाफ नही बोलता है उसी पर या तो पुलिस का डर दिखाया जाता है या उस पर कोई ना कोई क्स बना दिया जाता है  उन्होंने कहा कि कि  हिमाचल प्रदेश मे बिजली बिल बिजली के जो 2 महीने के बिल भेजे जा रहे हैं उससे आम उपभोक्ता को डबल बिल पे करना पड़ेगा उन्होंने कहां की  पट्रौल डीजल ब खाद्ध प्रदार्थो के दाम आसमान छूने लगे है बस कराए मे भारी बढौतरी करके भाजपा सरकार ने  गरीब जनता की 


जेब मे डाका डाला  है जिसे हिमाचल की जनता कतैई सहन नही करेगी इन्होंने कहा की डिपूओ मे मिलने बाला रास्न के भी सरकार ने दाम बढाकर गरीब लोगो की परेशानी बडा दी है सुरेन्द्र सिह मनकोटिया ने कहा कि यह एक हाथ से देने वाली और दूसरे हाथ से लेने वाली सरकार है यह एक रियायत देती नहीं और 4-4 टैक्स लगा देती है आज इनकी सरकार में  क्या किसान  या बागवान  सब  हताश और निराश है  और जो  युवाओं के साथ हैं  खिलवाड़ हो रहा है  आज से पहले  ऐसा  कभी देखने को नहीं मिला  आज भी युवा बेहाल और बेरोजगार है हिमाचल भर की जनता अगामी बिधान सभा चुनाबो मे भाजपा सरकार की इस कार्यप्रणाली का जरूर बदला लेगी  इस बैठक में  जसवां ब्लाक कांग्रेस कमेटी व  जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों  के साथ-साथ दलीप सिह बर्मा, जगमेल ठाकुर, अनुराधा ठाकुर, दिनेश पराशर, रेणु शर्मा, कुशल सपेहिया,  मास्टर गुरदास राम पुष्पा मन्हास शुभम नागला   शुभम नांगला वैषनोदत सहित जसबां परागपुर भर के काग्रेसी कार्यकर्ता पदाधिकारी माजूद रहे 





Friday, September 11, 2020

कर्मचारी कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र मनकोटिया ने कोरोना महामारी में फ्रंट फुट पर लड़ने वाले फ्रंट फुट वारयरज़ की,बीजेपी सरकार कोई सुध नहीं ले रही है और न ही कोई सहूलियत दी जा रही है

 


कर्मचारी कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र मनकोटिया ने कोरोना महामारी में फ्रंट फुट  पर लड़ने वाले फ्रंट फुट वारयरज़ की,बीजेपी सरकार कोई सुध नहीं ले रही है और  न ही कोई सहूलियत दी जा रही है जिन आशा वर्कर ने सबसे आगे आकर अपनी जान जोखिम में डालकर हर घर में दस्तक  दी है उनको नाम मात्र का मानदेय देकर उनका मजाक उड़ाया है यह उनके मान सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला कदम है  सरकार को आशा वर्कर  और आंगनवाड़ी वर्कर  को कम से कम ₹20000 प्रतिमाह देना चाहिए। दोनों ही श्रेणियां अग्रिम पंक्ति में आकर गांव और मोहल्ला के हर घर में जाकर इस आकस्मिक आपदा के समय में इन्होंने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है उसके लिए यह पारितोषिक के हकदार हैं परंतु सरकार आशा वर्कर और आंगनवाड़ी वर्कर को  प्रोत्साहन राशि देने और प्रोत्साहित करने के बजाए उनका मखौल उड़ा रही हैं   जिससे वे निरूत्साहित हो रही हैं ।      


          इसी तरह  जैसा कि मुख्यमंत्री महोदय कल विधानसभा में कहा कि पुलिस में भर्ती सिपाहियों को नियमित करने के लिए 8 साल की आवश्यक सेवा काल को कम नहीं किया जाता है वह भी दुर्भाग्यपूर्ण और चिंता का विषय है जबकि सारे कर्मचारी पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह द्वारा बनाए गए नियमों के तहत 3 साल में नियमित हो रहे हैं तो  पुलिस वालों को भी 3 साल में ही नियमित करना चाहिए। पुलिस कर्मचारी जब सब लोग घर में सो रहे थे तो यह अपनी जान हथेली पर रखकर फील्ड में ड्यूटी दे रहे थे ।

        मनकोटिया ने आगे कहा की परिवहन मंत्री द्वारा क्रोना महामारी के दौरान जब हर महिला पुरुष युवा बच्चे तंगी में हैं तो परिवहन मंत्री श्री विक्रम ठाकुर द्वारा स्कूटी,स्कूटर,बाइक, कार अन्य सभी गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ाना एक तुगलकी फरमान है और  जजिया कर से कम नहीं है यह इनकी मानसिकता को चरितार्थ करता है पहले बसों की किराया बढाना और अब गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ाना  बीजेपी सरकार की तानाशाही को दिखाता है जिसका हर कदम पर विरोध किया जाएगा।  कोरोना महामारी में लाखों युवा अपना रोजगार छोड़कर हिमाचल प्रदेश में वापस आए हैं और आजकल मनरेगा में काम कर रहे हैं क्या ऐसे युवा साथी बढ़ी हुई रजिस्ट्रेशन फीस का बोझ सहन कर पाएंगे, वह कतई भी इस तुगलकी फरमान को सहन करने के योग्य नहीं हैं। इसलिए यह  आदेश वापस किए जाएँ।

Sunday, September 6, 2020

पूर्व कर्मचारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सुरिन्द्र मनकोटिया ने बीजेपी सरकार पर जबरदस्त प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के हकों पर एक बार फिर कुठाराघात हुआ


 आज पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व  पूर्व कर्मचारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सुरिन्द्र मनकोटिया ने  बीजेपी सरकार पर  जबरदस्त प्रहार करते हुए  कहा कि  प्रदेश के  बेरोजगार युवाओं के हकों पर  एक बार फिर कुठाराघात हुआ है।  उन्होंने कहा की हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरियों में 

हिमाचल के बजाय बाहर  के लोगों को हिमाचल में रोजगार दिया जा रहा है और सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं अभी नाम है । कनिष्ठ अभियंता के पद पर बाहर के व्यक्ति सेलेक्ट किए हैं

 इससे पहले हिमाचल प्रदेश सचिवालय में भी बाहर के व्यक्ति सरकारी सेवा में रखे गए थे। यह सरकार की बहुत बड़ी भूल है।  जिसे आने वाले चुनाव में बीजेपी सरकार को भुगतना पड़ेगा।

 यह रोजगार मंत्री  विक्रम ठाकुर जी के लिए शर्मसार करने वाली बात है  कि  हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी का पहाड़ खड़ा होने के बावजूद बाहर के व्यक्ति सरकारी सेवा में रखे जा रहे हैं।


 आज हिमाचल प्रदेश में पढ़ा लिखा बेरोजगार व्यक्ति जिनकी संख्या 12 लाख से ऊपर है और वह दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है क्योंकि हिमाचल प्रदेश के  मुख्यमंत्री, उद्योग व रोजगार मंत्री ने अभी तक 3 साल में बेरोजगारों के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया है और आज जो  बेरोजगार है डिग्री होल्डर डिप्लोमा होल्डर स्किल्ड अनस्किल्ड इतना लाचार है कि उन्हें कांग्रेस द्वारा चलाई गई मनरेगा में काम करना पड़ रहा है। यह शर्म की बात है हिमाचल प्रदेश में  करोड़ों रुपया इन्वेस्टर मीट पर खर्च करने के बावजूद भी धरातल पर एक भी फैक्ट्री या उद्योग नहीं लगाया। आज हिमाचल प्रदेश का बेरोजगार अपने को इस बीजेपी सरकार में ठगा सा महसूस कर रहा है और अब  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी  और रोजगार मंत्री विक्रम ठाकुर ने जले पर नमक छिड़का है और सरकारी नौकरियों में हिमाचल से बाहर के व्यक्तियों को नियुक्तियां देखकर उनके अधिकारों पर कुठाराघात किया है जिसे किसी भी कीमत में सहन नहीं किया जा सकता और यह बेरोजगारों के साथ किया गया भद्दा मजाक है।