आज पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व कर्मचारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सुरिन्द्र मनकोटिया ने बीजेपी सरकार पर जबरदस्त प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के हकों पर एक बार फिर कुठाराघात हुआ है। उन्होंने कहा की हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरियों में
हिमाचल के बजाय बाहर के लोगों को हिमाचल में रोजगार दिया जा रहा है और सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं अभी नाम है । कनिष्ठ अभियंता के पद पर बाहर के व्यक्ति सेलेक्ट किए हैं
इससे पहले हिमाचल प्रदेश सचिवालय में भी बाहर के व्यक्ति सरकारी सेवा में रखे गए थे। यह सरकार की बहुत बड़ी भूल है। जिसे आने वाले चुनाव में बीजेपी सरकार को भुगतना पड़ेगा।
यह रोजगार मंत्री विक्रम ठाकुर जी के लिए शर्मसार करने वाली बात है कि हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी का पहाड़ खड़ा होने के बावजूद बाहर के व्यक्ति सरकारी सेवा में रखे जा रहे हैं।
आज हिमाचल प्रदेश में पढ़ा लिखा बेरोजगार व्यक्ति जिनकी संख्या 12 लाख से ऊपर है और वह दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है क्योंकि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, उद्योग व रोजगार मंत्री ने अभी तक 3 साल में बेरोजगारों के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया है और आज जो बेरोजगार है डिग्री होल्डर डिप्लोमा होल्डर स्किल्ड अनस्किल्ड इतना लाचार है कि उन्हें कांग्रेस द्वारा चलाई गई मनरेगा में काम करना पड़ रहा है। यह शर्म की बात है हिमाचल प्रदेश में करोड़ों रुपया इन्वेस्टर मीट पर खर्च करने के बावजूद भी धरातल पर एक भी फैक्ट्री या उद्योग नहीं लगाया। आज हिमाचल प्रदेश का बेरोजगार अपने को इस बीजेपी सरकार में ठगा सा महसूस कर रहा है और अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी और रोजगार मंत्री विक्रम ठाकुर ने जले पर नमक छिड़का है और सरकारी नौकरियों में हिमाचल से बाहर के व्यक्तियों को नियुक्तियां देखकर उनके अधिकारों पर कुठाराघात किया है जिसे किसी भी कीमत में सहन नहीं किया जा सकता और यह बेरोजगारों के साथ किया गया भद्दा मजाक है।