ब्लाक काग्रेश कमेटी जसवां प्रागपुर की बैठक रबिबार को डाडासिबा मे ब्लॉक के अध्यक्ष सुरेंदर मनकोटिया की अध्यक्षता में सम्पन हुई । सुरेन्द्र सिह मनकोटिया व वहां माजूद अन्य तमाम पदाधिकारियों ने जहां कोरोना बारियर्ज की अचानक हुई मृत्यु पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की तो बही श्री सुरिन्द्र सिह मनकोटिया ने जयराम सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा भाजपा सरकार के तीन बर्षो के कार्यकाल मे जसबां परागपुर भर मे ही नही बल्कि प्रदेश भर बन माफिया खनन माफिया ड्रग माफिया बेलगाम हो चुका है सुरेन्द्र सिह मनकोटिया का अरोप है कि केन्द्र ब प्रदेश मे भाजपा सरकार का दबदबा होने पर यहां बोलने बाला कोई नही है जो इनकी गलत नीतियों के खिलाफ नही बोलता है उसी पर या तो पुलिस का डर दिखाया जाता है या उस पर कोई ना कोई क्स बना दिया जाता है उन्होंने कहा कि कि हिमाचल प्रदेश मे बिजली बिल बिजली के जो 2 महीने के बिल भेजे जा रहे हैं उससे आम उपभोक्ता को डबल बिल पे करना पड़ेगा उन्होंने कहां की पट्रौल डीजल ब खाद्ध प्रदार्थो के दाम आसमान छूने लगे है बस कराए मे भारी बढौतरी करके भाजपा सरकार ने गरीब जनता की
जेब मे डाका डाला है जिसे हिमाचल की जनता कतैई सहन नही करेगी इन्होंने कहा की डिपूओ मे मिलने बाला रास्न के भी सरकार ने दाम बढाकर गरीब लोगो की परेशानी बडा दी है सुरेन्द्र सिह मनकोटिया ने कहा कि यह एक हाथ से देने वाली और दूसरे हाथ से लेने वाली सरकार है यह एक रियायत देती नहीं और 4-4 टैक्स लगा देती है आज इनकी सरकार में क्या किसान या बागवान सब हताश और निराश है और जो युवाओं के साथ हैं खिलवाड़ हो रहा है आज से पहले ऐसा कभी देखने को नहीं मिला आज भी युवा बेहाल और बेरोजगार है हिमाचल भर की जनता अगामी बिधान सभा चुनाबो मे भाजपा सरकार की इस कार्यप्रणाली का जरूर बदला लेगी इस बैठक में जसवां ब्लाक कांग्रेस कमेटी व जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ-साथ दलीप सिह बर्मा, जगमेल ठाकुर, अनुराधा ठाकुर, दिनेश पराशर, रेणु शर्मा, कुशल सपेहिया, मास्टर गुरदास राम पुष्पा मन्हास शुभम नागला शुभम नांगला वैषनोदत सहित जसबां परागपुर भर के काग्रेसी कार्यकर्ता पदाधिकारी माजूद रहे
No comments:
Post a Comment