Saturday, November 28, 2020

दर्दनाक हादसा स्कूटी ट्रक से टकराई एक की मौत




देहरा के अधीन संसारपुर टैरेस चौकी के अंतर्गत पौंग बांध क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई ।जानकारी के अनुसार घाटी पौंग बैरियर से कुछ दूरी पर तीखे मोड पर सुबह करीब 7. 30 पर घाटी बैरियर से फतेहपुर की तरफ जा रहा ट्रक HP 12 C 6885 मोड पर दूसरे ट्रक को ओवरटेक कर रहा था कि कि इतनी देर में आगे से विपरीत दिशा में खटियाड से संसारपुर टैरेस की तरफ से जा रहा स्कूटी HP 54 7828 सवार गलत दिशा में चल रहे ट्रक की चपेट में आ गया । सुबह हुये इस दर्दनाक हादसे में स्कूटी सवार के सिर के ऊपर से ट्रक टायर चढ जाने से स्कूटी सवार स्वर्ण सिंह उम्र 65 बर्ष निवासी खटियाड तहसील फतेहपुर की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं संसारपुर टैरेस पुलिस चौकी इंचार्ज ए. एस. आई संजीव कुमार व टीम ने मौके पर जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिये देहरा भेज दिया है व शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जायेगा 

No comments:

Post a Comment