डाडासीबा- पूर्व कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मनकोटिया ने आज प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि धर्मशाला में चल रही भाजपा कार्यसमिति बैठक के मध्य नजर रखते हुए ब्लाक खंड प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी को करारा झटका लगा है ग्राम पंचायत लंग बलियाना,दोदू राजपूतों ,मलोट ,कड़ोआ व बठरा के बाद अब टिप्परी के 20 परिवारों ने भाजपा छोड़कर थामा कांग्रेस का दामन। सुरेंद्र सिंह मनकोटिया ने कहा कि जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में पंचायती राज चुनावों के बाद अब भाजपा के कई पदाधिकारी व अन्य कार्यकर्ताओं ने भाजपा को छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है इस कड़ी के तहत आज टिपरी के सुनील ठाकुर भाजपा बूथ मेंबर सहित 20 परिवारों को हमने कांग्रेस के परिवार के साथ जोड़ा ।
No comments:
Post a Comment