Friday, February 19, 2021

मंडी में महिला मंडल और जमीन के मालिक के बीच खूनी विवाद

 


मंडी. हिमाचल (Himachal Pradesh) में सड़क चौड़ीकरण को लेकर महिला मंडल और जमीन के मालिक के बीच ऐसा विवाद हुआ कि दोनों एक-दूसरे के खून के प्यासे बन बैठे. घटना मंडी (Mandi) जिला की कोटली तहसील के तहत आने वाले सरवाल गांव का है. हालांकि घटना 17 फरवरी की है, लेकिन आज इसका एक वीडियो सोशल (Social Media) मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है. वीडियो (Viral Video) में कुछ महिलाएं एक व्यक्ति की जमकर पीटती करते हुए दिखाई दे रही हैं. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच करने की बात कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार धन्यारा पंचायत के सरवाल गांव से होकर जाने वाली सड़क कुछ स्थानों पर काफी तंग है. महिला मंडल सलेतर की महिलाओं ने खुद ही सड़क को चौड़ा करने का कार्य शुरू कर दिया. चौड़ीकरण के चलते एक व्यक्ति की नीजि भूमि में जब हस्तक्षेप हुआ तो उसने इसका विरोध किया. लेकिन विरोध पहले गाली गलौज तक पहुंचा और उसके बाद मारपीट तक की नौबत सामने आ गई.

No comments:

Post a Comment