Wednesday, February 10, 2021

जसवां परागपुर केे करीब 40 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित पंचायत प्रधानों उप प्रधानों वार्ड सदस्यों सहित जिला परिषद सदस्य पुष्पा देवी को सम्मानित किया गया


पूर्व कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सुरेंद्र मनकोटिया ने आज ने कहा की ज्यादातर कांग्रेसी पंचायत प्रतिनिधियों की जीत हुई है लेकिन तानाशाही के चलते भाजपा उन पर दबाब बनाकर अपना बनाने की कोशिश कर रही है। इस दौरान भाजपा संगठनात्मक जिला देेेेहरा   के आईटी सैल के सदस्य रहे दलजीत सिह कंबर (बठरा)  की अगुवाई में विभिन्न पंचायतों के  सैकड़ों भाजपा सदस्यों ने भाजपा पार्टी को दरकिनार कर ,  कांग्रेस  में शामिल हुए।  इस कार्यक्रम के बाद   डाडा सीबा बाजार में जसवां परागपुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने  किसानों के समर्थन में तथा केन्द्र सरकार के खिलाफ रोष रैली   निकाली । किसानों के लिए   जो बिल व कानून केंद्र सरकार ने बनाया है उसका पुरजोर विरोध करते हैं। अनदाता का अपमान कतई भी सहन नहीं किया जाएगा । केंद्र की तानाशाही सरकार इस काले व तानाशाही बिल  व कानून को निरस्त करे । किसानों को दिल्ली जाने के लिए रोका जा रहा है तथा उनपर तरह तरह के अत्याचार किए जा रहे हैं । पूरे देश के किसान केंद्र व मोदी सरकार का इस बिल व कानून का  विरोध कर रहे हैं तथा किसानों की मांगों को अनसुना कर रहे हैं ।  केंद्र सरकार द्धारा  किसानों के लिए जो काला कानून बनाया गया है वह किसान विरोधी है । अगर केंद्र सरकार ने बिल व कानून सही बनाया होता तो किसानों का यह हाल नहीं होता और उन्हें सड़को पर उतरना नहीं पड़ता । कांग्रेस सरकार के समय में किसानों को जो सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई थी उन्हें आज छिना जा रहा है और उनके ऊपर तरह-तरह के अत्याचार किए जा रहे हैं ।

No comments:

Post a Comment