Wednesday, February 10, 2021

संसारपुर टैरेस में पौंग बैरियर के समीप मिला नर कंकाल

 


थाना देहरा के अधीन संसारपुर टैरेस चौकी के अंतर्गत पौंग बैरियर के समीप देर शाम सडक किनारे पडे एक नर कंकाल की सूचना मिलने से पुलिस पार्टी मौके पर शिनाख्त के लिये पहुंची व कंकाल को अपने कब्जे में लिया।   जानकारी के अनुसार बुधवार शाम संसारपुर टैरेस पुलिस को संसारपुर टैरेस में पौंग बैरियर के थोडा पीछे एक कंकाल मिलने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना मिलने पर संसारपुर टैरेस पुलिस मौके पर पहुंग गई व इसके बाद एएसआई संजीव कुमार ने उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया । सूचना मिलते ही डीएसपी देहरा अंकित शर्मा व संसारपुर टैरेस पुलिस मौके पर पहुंच गये । वहीं डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि कंकाल लगभग चार से पांच महीने पुराना लग रहा है व शायद किसी बजुर्ग का कंकाल हो सकता है । वहीं उन्होंने कहा कि कंकाल को सुबह पोस्टमार्टम के लिये टांडा मेडिकल कालेज भेजा जायेगा व पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकता है । वहीं मौके पर एस. एच. ओ कुलदीप कुमार, एएसआई संसारपुर टैरेस संजीव कुमार, हेड कांस्टेबल अजय कुमार व अन्य पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची

No comments:

Post a Comment