संसारपुर टेरेस कांगडा प्रदेश में पहली बार शिपिंग कंपनी वीआर मैरिटाइम जसवां प्रागपुर के युवाओं के लिए मर्चेंट नेवी में नौकरी पाने के लिए दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी जिला कांगड़ा के जसवा प्रागपुर के संसारपुर टेरेस के एस डी पब्लिक स्कूल में मैरीटाइम कंपनी के एमडी संजय पाराशर ने डाडा सीबा के बाद दूसरे प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया इस क्षेत्र में शिविर का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं को मर्चेंट नेवी में नौकरियां प्रदान करना है यहां से ज्यादा से युवाओं को नेवी व मर्चेंट नेवी लिए नौकरियां मिले इसके लक्ष्य के लिए करियर चुनने के लिए प्रोत्साहित करने व फ्री कंप्यूटर शिक्षा वाई फाई, जॉब प्लेसमेंट का लक्ष्य निर्धारित किया है ।क्षेत्र के युवाओं को अब नेवी में जाने के लिए युवाओं को अपना करियर बनाने के लिए मुंबई में नहीं जाना पड़ेगा इसके लिए युवाओं को नेवी में जाने के लिए कैसे जाएं इसके लिए युवाओं को इस क्षेत्र के लोगों को बाहर मुंबई में या दूरदराज के राज्य में ना जाकर अपने करियर को बनने पर इस स्थान पर शिविर खुलने से उन्हें मर्चेंट नेवी में जाने के लिए कंपनी की ओर से निशुल्क ट्रेनिंग शिक्षा दी जाएगी और उन्हें एजेंट गिरी से बचाते हुए युवाओं को करियर से संबधित फ्री रजिस्ट्रेशन व जानकारी दी जाएगी। वहीं स्कूल के एम डी राजिंद्र शर्मा ने कहा कि इस प्रशिक्षण केंद्र के खुलने से हमारे क्षेत्र के नौजवानों को मर्चेंट नेवी में जाने के नए अवसर पैदा होंगे।
इस अवसर पर विंग कमांडर वसुदेव शर्मा एचआईएमटी मैरिटाइम प्रिंसिपल मुंबई, मोहम्मद अबू ताहिर मैनेजर, अभिमन्यु सोनी जरनल मैनेजर, सचिन शेट्टी सीईओ आईटी कंपनी मुंबई, श्री राम नागराजन फैकिलिटी एच आई एम टी , एम डी राजिंदर कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment