Thursday, March 18, 2021

डीसी ऊना से मिले संत समाज के प्रतिनिधि, हरोली संत से दुर्व्यवहार मामला उचित कार्रवाई ना होने पर जताया रोष सौंपा उपायुक्त ऊना को ज्ञापन

 


उपमंडल हरोली के एक गांव में पिछले माह श्री प्रकाश दास मुनि द्वारा भ्रमण यात्रा जिला में शुरू की गई थी। और उसी दौरान कुछ हरोली विधानसभा से संबंध रखने वाले लोगों ने रात को उनके साथ मारपीट की थी । यह मामला पुलिस के ध्यानार्थ है उन्होंने कहा कि 1 माह से ज्यादा समय बीत जाने पर अभी तक पुलिस प्रशासन द्वारा कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की गई जिस कारण आज हम उपायुक्त ऊना राघव शर्मा को ज्ञापन सौंपने आए। गौरतलब है कि जब यह घटना घटी थी उसके बाद से लेकर अब तक मुनि प्रकाश दास अनशन पर बैठे हुए थे आज उसी कड़ी में उपायुक्त और ऊना राघव शर्मा को ज्ञापन सौंपा।आपको बता दे कि क्षेत्र में वार्षिक भ्रमण पर निकले संत के विधानसभा हरोली में पहुंचने पर कुछ लोगों ने उससे पूछताछ की वहीं मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने संत व उसके साथ चल रही उसके अनुयायियों के प्रमाण पत्र भी देखें जानकारी के अनुसार गगरेट क्षेत्र के गांव में पिछले कुछ वर्षों से डेरा जमाए हुए संत हर वर्ष क्षेत्र के भ्रमण पर जाता है इस बार भी वह अपने कुछ अनुयायियों के साथ भ्रमण पर निकला वापसी पर जब भी विधानसभा हरोली के गांव में रात के समय पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी कि आखिर वे कहां से और यहां क्यों आए हैं वहीं पुलिस को भी इस बारे में सूचित किया गया सूचना पाकर हरोली थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए जिन्होंने संत व उसके अनुयायियों के प्रमाण पत्र एवं दस्तावेज देखे।संत के साथ जितने भी लोग थे वे जिला से संबंधित गांव से थी इस पर उस गांव के लोगों ने उन्हें आगे जाने दिया वही संत व उसके अनुयायियों का कहना है कि उन्हें इस गांव में निरादर व उपेक्षा का शिकार होना पड़ा है। संत ने कहा कि वह अपना घर छोड़कर जिला ऊना में पिछले कई वर्षों से रह रहा है उसने बताया कि वह हर वर्ष जंगलों से होते हुए विभिन्न गांव व क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए वापस अपने डेरे पर पहुंचता है उसने लोगों से अपील की कि संत समाज का भी कभी निरादर ना करें।


Monday, March 15, 2021

बनखंडी हरिपुर दोसड़का में स्कूटी और टैंकर की भिड़ंत स्कूटी चालक की मौके पर मौत



कांगड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनखंडी- हरिपुर दोसड़का में एक स्कूटी और तेल के टैंकर HP 52B 6276 में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसमें स्कूटी के परखच्चे उड़ गए, तेल टैंकर ऊना से पंचरुखी जा रहा था जबकि स्कूटी चालक टांडा से किसी मरीज को देखकर वापस आ रहे थे, स्कूटी HP 36D 7273 के चालक रतिन्द्र पाल(47)पुत्र फौजा सिंह निवासी खैरियां जोकि जल शक्ति विभाग देहरा में पटवारी के पद पर कार्यरत थे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके पीछे बैठे दर्शन सिंह(40) पुत्र करतार सिंह निवासी खेैेरियां बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें इलाज हेतु देहरा हॉस्पिटल ले जाया गया तथा देहरा से उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया बताया जा रहा है कि दर्शन सिंह की टांग में भी फ्रैक्चर हुआ है।सूचनानुसार बनखंडी हरिपुर-दोसड़का में एक निजी बस सवारियां चढ़ाने के लिए रुकी हुई थी जिस वजह से स्कूटी चालक आगे से आ रहे तेल टैंकर को देख नहीं पाया तथा टैंकर की चपेट में आ गया, तेल टैंकर का चालक इस समय पुलिस की हिरासत मे है तथा पुलिस मौके पर पहुंचकर आगामी कार्यवाही कर रही है।डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि घटना में स्कूटी चालक की मौत हुई है तथा उसका साथी घायल है जिसे टांडा मेडिकल कॉलेज इलाज हेतु ले जाया गया है। तेल टैंकर का ड्राइवर मंडी का रहने वाला है जिसकी उम्र 25 साल है, पुलिस की हिरासत में है तथा पुलिस ने आगामी कार्यवाही के करते हुए मामला दर्ज कर लिया है।

नौकरी चाहिए तो संसारपुर टैरेस 19 मार्च 2021 को मॉडल आईटीआई में आये।

 

आप सभी को यह जानकार अति प्रसन्नता होगी  की एक बार फिर खुल चूका है जॉब का पिटारा तो देर ना करे जिन विद्यार्थीयों ने आईटीआई  की है उनके लिए सुनहरी मौका है ।मारुती सजुकी कंपनी की तरफ से संसारपुर टैरेस 19 मार्च 2021 को मॉडल आईटीआई में  कैंपस लगाया जा रहा है  जोकि  19 मार्च 2021 को सुबह 9 बजे शुरू हो जाएगा सभी  बच्चों लिखित परीक्षा भी होगी इसके बाद इंटरव्यू भी लिया जाएगा उसके बाद ही  बच्चों को चयनित किया जाएगा ।आप को बता दे की इसमें सिर्फ हिमाचल के विद्यार्थी ही भाग ले सकते है  कंपनी में लड़कों को ही रखा जाएगा। योग्यता: -10th पास 50% आईटीआई के साथ / ट्रेड :-फिटर ,डीजल मैकेनिक ,टर्नर ,MACHANIC,वेल्डर ,इलेक्ट्रीशियन ,टूल &डाई मेकर ,प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर ,COE(ऑटोमोबाइल ) ट्रैक्टर मैकेनिक, मोटर मैकेनिक , पेंटर जनरल ---------/आईटीआई पास NCVT/SCVT --------वेतन 19400Rs----------- 2015 से 2020 तक और जो विधार्थी अभी परीक्षा दे चुके है जिनका परिणाम आना है वो भी  इसमें भाग ले सकते है ।अधिक जानकारी के लिए आईटीआई में सम्पर्क करें  PRINCIPAL GOVT MODEL ITI SANSARPUR TERRACE(ANIL PATHANIA) :-9418450844-7018373088-9816163942.

Friday, March 12, 2021

गगरेट में अजगर मारने पर 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया


थाना अम्ब के अंर्तगत गांव बने दी हट्टी में एक अजगर को मारने पर 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार रात लगभग 9 बजे के करीब एक अजगर ( पाइथन) सड़क से गुजर रहा था तो लोग उसका वीडियो बना रहे थे और उसे परेशान कर रहे थे उसी समय दूसरी तरफ़ डीएसपी अम्ब उसी सड़क मार्ग से कहीं जा रही थी।

अजगर को सड़क में देखकर डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडे ने वहां खड़ी भीड़ को हटाया और पाइथन को सुरक्षित सड़क से पार करवा दिया। लेकिन जब डीएसपी अम्ब वापिस आई तो देखा कि स्थानीय लोगों ने अजगर को मार दिया है। पाइथन के सर पर डंडे से न सिर्फ प्रहार किया गया था बल्कि सर में डंडा बुरी तरह चुभो दिया था।
डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडे ने मौके पर जांच की और अजगर को मारने वाले पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडे ने की है। उन्होंने बताया कि अजगर को मारने वाले मलकियत सिंह , अशोक कुमार, पंकू कुमार,यशपाल सिंह और शमशेर सिंह सभी मुबारकपुर ज़िला ऊना के निवासी है और इनके खिलाफ भारतीय वन्य प्राणी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Monday, March 8, 2021

विद्युत उपमंडल संसारपुर टैरस में कहा कहा विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी


 

विद्युत उपमंडल संसारपुर टैरस के अंतर्गत आने वाली 11 kv फीडर फेस -1, 11 kv फीडर फेस 2 ,11 kv फीडर सयूल खड ,11kv फीडर कस्वा कोटला की आवश्यक मरम्मत एवं रखरखाव हेतु इसके अंतर्गत आने वाले गाँवों रिड़ी कुठेड़ा ,संसारपुर टैरेस, जडौर, कस्बा कोटला, अमरोह,कानपुर ,मलोट जोल, घाटी,बाड़ी,बढाल,बरनाली, नारी संसारपुर खास इसके आस पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति मंगलवार दिनांक 9-3-2021 को सुबह  9:00 बजे से लेकर शाम कार्य समाप्त तक बाधित रहेगी यह जानकारी विद्युत मंडल संसारपुर टैरेस के सहायक अभियंता अरविंद दिमाग ने दी है और सभी लोगों से सहयोग की अपील की है।