Monday, March 15, 2021

बनखंडी हरिपुर दोसड़का में स्कूटी और टैंकर की भिड़ंत स्कूटी चालक की मौके पर मौत



कांगड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनखंडी- हरिपुर दोसड़का में एक स्कूटी और तेल के टैंकर HP 52B 6276 में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसमें स्कूटी के परखच्चे उड़ गए, तेल टैंकर ऊना से पंचरुखी जा रहा था जबकि स्कूटी चालक टांडा से किसी मरीज को देखकर वापस आ रहे थे, स्कूटी HP 36D 7273 के चालक रतिन्द्र पाल(47)पुत्र फौजा सिंह निवासी खैरियां जोकि जल शक्ति विभाग देहरा में पटवारी के पद पर कार्यरत थे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके पीछे बैठे दर्शन सिंह(40) पुत्र करतार सिंह निवासी खेैेरियां बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें इलाज हेतु देहरा हॉस्पिटल ले जाया गया तथा देहरा से उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया बताया जा रहा है कि दर्शन सिंह की टांग में भी फ्रैक्चर हुआ है।सूचनानुसार बनखंडी हरिपुर-दोसड़का में एक निजी बस सवारियां चढ़ाने के लिए रुकी हुई थी जिस वजह से स्कूटी चालक आगे से आ रहे तेल टैंकर को देख नहीं पाया तथा टैंकर की चपेट में आ गया, तेल टैंकर का चालक इस समय पुलिस की हिरासत मे है तथा पुलिस मौके पर पहुंचकर आगामी कार्यवाही कर रही है।डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि घटना में स्कूटी चालक की मौत हुई है तथा उसका साथी घायल है जिसे टांडा मेडिकल कॉलेज इलाज हेतु ले जाया गया है। तेल टैंकर का ड्राइवर मंडी का रहने वाला है जिसकी उम्र 25 साल है, पुलिस की हिरासत में है तथा पुलिस ने आगामी कार्यवाही के करते हुए मामला दर्ज कर लिया है।

No comments:

Post a Comment