Monday, March 8, 2021

विद्युत उपमंडल संसारपुर टैरस में कहा कहा विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी


 

विद्युत उपमंडल संसारपुर टैरस के अंतर्गत आने वाली 11 kv फीडर फेस -1, 11 kv फीडर फेस 2 ,11 kv फीडर सयूल खड ,11kv फीडर कस्वा कोटला की आवश्यक मरम्मत एवं रखरखाव हेतु इसके अंतर्गत आने वाले गाँवों रिड़ी कुठेड़ा ,संसारपुर टैरेस, जडौर, कस्बा कोटला, अमरोह,कानपुर ,मलोट जोल, घाटी,बाड़ी,बढाल,बरनाली, नारी संसारपुर खास इसके आस पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति मंगलवार दिनांक 9-3-2021 को सुबह  9:00 बजे से लेकर शाम कार्य समाप्त तक बाधित रहेगी यह जानकारी विद्युत मंडल संसारपुर टैरेस के सहायक अभियंता अरविंद दिमाग ने दी है और सभी लोगों से सहयोग की अपील की है।

No comments:

Post a Comment