Monday, March 15, 2021

नौकरी चाहिए तो संसारपुर टैरेस 19 मार्च 2021 को मॉडल आईटीआई में आये।

 

आप सभी को यह जानकार अति प्रसन्नता होगी  की एक बार फिर खुल चूका है जॉब का पिटारा तो देर ना करे जिन विद्यार्थीयों ने आईटीआई  की है उनके लिए सुनहरी मौका है ।मारुती सजुकी कंपनी की तरफ से संसारपुर टैरेस 19 मार्च 2021 को मॉडल आईटीआई में  कैंपस लगाया जा रहा है  जोकि  19 मार्च 2021 को सुबह 9 बजे शुरू हो जाएगा सभी  बच्चों लिखित परीक्षा भी होगी इसके बाद इंटरव्यू भी लिया जाएगा उसके बाद ही  बच्चों को चयनित किया जाएगा ।आप को बता दे की इसमें सिर्फ हिमाचल के विद्यार्थी ही भाग ले सकते है  कंपनी में लड़कों को ही रखा जाएगा। योग्यता: -10th पास 50% आईटीआई के साथ / ट्रेड :-फिटर ,डीजल मैकेनिक ,टर्नर ,MACHANIC,वेल्डर ,इलेक्ट्रीशियन ,टूल &डाई मेकर ,प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर ,COE(ऑटोमोबाइल ) ट्रैक्टर मैकेनिक, मोटर मैकेनिक , पेंटर जनरल ---------/आईटीआई पास NCVT/SCVT --------वेतन 19400Rs----------- 2015 से 2020 तक और जो विधार्थी अभी परीक्षा दे चुके है जिनका परिणाम आना है वो भी  इसमें भाग ले सकते है ।अधिक जानकारी के लिए आईटीआई में सम्पर्क करें  PRINCIPAL GOVT MODEL ITI SANSARPUR TERRACE(ANIL PATHANIA) :-9418450844-7018373088-9816163942.

No comments:

Post a Comment