Monday, January 31, 2022

मुंबई में रहने वाली हिमाचली गर्ल प्रिया शक्तावत फिर से दिया सुपरहिट पहाड़ी गाना।


इंसान कहीं भी चला जाए कितना भी बड़ा हो जाए कितना ही प्रभावशाली और शक्तिशाली बन जाए कितना ही साधन संपन्न और ज्ञानवान हो जाए परंतु वह अपनी जन्म भूमि को अपनी जन्म भूमि की माटी की सुगंध को भूल नहीं पाता ।कामयाबी की कितनी ही ऊंचाइयों पर उड़ ले लेकिन सातवें आसमान से भी वह अपनी जन्मभूमि अपने जन्म स्थान की माटी की सुगंध को सूंघ लेता है।

इंसान की है प्राकृतिक स्वभाव है कि वह महलों में भी रहकर अपने छोटे से गांव अपने छोटे से शहर अपने छोटे से घर को कभी नहीं भुला पाता ।महलों में रहने के बाद भी उसे अपनी जन्मभूमि हमेशा याद रहती है।और वह उस से जुड़ा हुआ रहता है यह प्रकृति की ही देन है प्रकृति का  नियम ऐसा ही है ।प्रिया शक्तावत जो कि मुंबई में रहती हैं मुंबई में सेटल है मुंबई में अच्छा खासा बिजनेस है ,लेकिन  वह हिमाचल की बेटी  है और उन्हें अपने हिमाचल से बहुत प्यार है ।हिमाचल के कांगड़ा जिला की प्रिया शक्तावत अपने कल्चर से इतनी प्रभावित हैं कि वह चाहे  तो बड़े से बड़ा हिट गाना अपने स्तर पर फिल्मा सकती है और कामयाबी की बुलंदियों पर पहुंच सकती है ।

परंतु हिमाचल की संस्कृति को संजोए हुए वह हिमाचल के लिए ही कुछ करना चाहती है ताकि हिमाचल का नाम रोशन हो सके। उनके अपने राज्य को एक अलग से पहचान मिल सके।प्रिया शक्तावत एक सफल व्यवसाई होने के साथ-साथ गाने का शौक भी रखती हैं और उन्होंने अपना गाने का शौक हिमाचली गानों से पूरा करने की ठानी है ,और हिमाचली कल्चर हिमाचली संस्कृति को बुलंदियों पर पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं ।हिमाचल के सभी प्रदेशवासियों उनकी इस कोशिश को तहे दिल से स्वीकारते हैं तथा उन्हें शुभकामनाएं देते हैं कि शीघ्र ही वह हिमाचल का नाम बॉलीवुड में रोशन करें।पेश है उनके गाने का लिंक जिसे आवश्य खोलिए और इस मनोरंजक हिमाचली गाने का आनंद लीजिए ।

Friday, January 28, 2022

शराब पीकर हुडदंग मचाने पर युवक को लिया हिरासत में


थाना देहरा की संसारपुर टैरेस चौकी के अंतर्गत एक युवक को शराब पीकर हुडदंग मचाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है  जानकारी के अनुसार संसारपुर टैरेस पुलिस कर्मचारियों ने स्वां व्रिज पर नाका लगा रखा था व मोटरसाइकल सवार युवक मनोज कुमार सुपुत्र सरूप सिंह को जब पुछताछ के लिए रोका गया तो युवक पुलिस कर्मचारियों के सामने हुडदंग मचाने लगा व बतमीजी करने लगा । बार बार समझाने पर जब युवक नहीं माना तो शराब के नशे में हुडदंग मचाने पर युवक को हिरासत में लेकर उसका मेडिकल करवाया गया ।एएसआई संजीव कुमार ने बताया कि हुडदंग मचाने पर एक युवक को हिरासत में लिया गया है व आगमी कार्यवाही जारी है ।

Thursday, January 20, 2022

जहरीली शराब मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार ,कोर्ट ने 7 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा


 मंडी जिला में सुंदर नगर में  अवैध शराब पीने से 7 लोगों की मृत्यु हो गई। वीरवार को पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है मामले में पुलिस ने आईपीसी धारा 304 ,308 और 120 के तहत एफ आई आर दर्ज कर दी है मामले की जांच के दौरान आरोपी सोहनलाल उर्फ रवि 27 वर्ष पुत्र बृजलाल ग्राम शजवार  डाकघर मलोह सुंदरनगर जिला मंडी,प्रदीप कुमार उर्फ दीप 47 वर्ष पुत्र खजाना राम ग्राम सरोह  डाकघर आज सुधा  सुदाहरण तहसील सुंदरनगर जिला मंडी ,जगदीश चंद्र प्रवीण झा वर्ष पुत्र तुलसीराम निवासी सुदाहण तहसील सुंदरनगर जिला मंडी और अजय सिंह 69 वर्ष पुत्र बहादुर सिंह निवासी सुदाहण तहसील सुंदरनगर जिला मंडी को गिरफ्तार किया गया है हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू भी मामले को लेकर सुंदर नगर पहुंचे और मामले को लेकर चल रही जांच की निगरानी के लिए सुंदर नगर में भी मौजूद हैं वही प्रदेश पुलिस द्वारा मामले में अनुभवी और राष्ट्रीय जांच एजेंसी में कार्य कर चुके आईपीएस अरविंद नेगी को भी जांच के लिए गठित एसआईटी का सदस्य बनाया गया है मंडी एचपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि एसआईटी गंभीरता से जांच कर रही है जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ अपराध स्थल का दौरा कर स्थानों पर छापेमारी आपत्तिजनक सम्राट सामग्री को जब्त कर और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों को का साक्षात्कार शामिल है।