Thursday, January 20, 2022

जहरीली शराब मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार ,कोर्ट ने 7 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा


 मंडी जिला में सुंदर नगर में  अवैध शराब पीने से 7 लोगों की मृत्यु हो गई। वीरवार को पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है मामले में पुलिस ने आईपीसी धारा 304 ,308 और 120 के तहत एफ आई आर दर्ज कर दी है मामले की जांच के दौरान आरोपी सोहनलाल उर्फ रवि 27 वर्ष पुत्र बृजलाल ग्राम शजवार  डाकघर मलोह सुंदरनगर जिला मंडी,प्रदीप कुमार उर्फ दीप 47 वर्ष पुत्र खजाना राम ग्राम सरोह  डाकघर आज सुधा  सुदाहरण तहसील सुंदरनगर जिला मंडी ,जगदीश चंद्र प्रवीण झा वर्ष पुत्र तुलसीराम निवासी सुदाहण तहसील सुंदरनगर जिला मंडी और अजय सिंह 69 वर्ष पुत्र बहादुर सिंह निवासी सुदाहण तहसील सुंदरनगर जिला मंडी को गिरफ्तार किया गया है हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू भी मामले को लेकर सुंदर नगर पहुंचे और मामले को लेकर चल रही जांच की निगरानी के लिए सुंदर नगर में भी मौजूद हैं वही प्रदेश पुलिस द्वारा मामले में अनुभवी और राष्ट्रीय जांच एजेंसी में कार्य कर चुके आईपीएस अरविंद नेगी को भी जांच के लिए गठित एसआईटी का सदस्य बनाया गया है मंडी एचपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि एसआईटी गंभीरता से जांच कर रही है जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ अपराध स्थल का दौरा कर स्थानों पर छापेमारी आपत्तिजनक सम्राट सामग्री को जब्त कर और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों को का साक्षात्कार शामिल है।

No comments:

Post a Comment