Friday, January 28, 2022

शराब पीकर हुडदंग मचाने पर युवक को लिया हिरासत में


थाना देहरा की संसारपुर टैरेस चौकी के अंतर्गत एक युवक को शराब पीकर हुडदंग मचाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है  जानकारी के अनुसार संसारपुर टैरेस पुलिस कर्मचारियों ने स्वां व्रिज पर नाका लगा रखा था व मोटरसाइकल सवार युवक मनोज कुमार सुपुत्र सरूप सिंह को जब पुछताछ के लिए रोका गया तो युवक पुलिस कर्मचारियों के सामने हुडदंग मचाने लगा व बतमीजी करने लगा । बार बार समझाने पर जब युवक नहीं माना तो शराब के नशे में हुडदंग मचाने पर युवक को हिरासत में लेकर उसका मेडिकल करवाया गया ।एएसआई संजीव कुमार ने बताया कि हुडदंग मचाने पर एक युवक को हिरासत में लिया गया है व आगमी कार्यवाही जारी है ।

No comments:

Post a Comment