Friday, February 28, 2020

जसवां की बेटी अर्शी शर्मा होगी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित ।


जसवां की बेटी अर्शी शर्मा सपुत्री श्री लक्ष्मी कांत शर्मा गांब बेहड़ कुठेरा जो की सरकारी उच्च विधालय मनिमाजरा में जे. बी. टी   अध्यापिका के पद पर तैनात शिक्षा में नवाचार के लिए मानव संसाधन मंत्री श्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ।जे पुरस्कार उन्हें 28 फरबरी से 2 मार्च तक अरविंदो सोसायटी द्वारा आयोजित दिल्ली में होने वाली कार्यशाला में दिया जाएगा ।शिक्षा में शून्य नवाचार के लिए उन्हें समानीत किया जाएगा ।
इस वर्ष ऑनलाइन नवाचार श्रेणी में इस कार्यक्रम के तहत देश भर में से 5लाख शिक्षकों ने हिस्सा लिया जिसमें 63 शिकशो का चयन किया गया , जिसमें  जसवां  की बेटी अर्शी शर्मा भी है ।   अर्शी शर्मा के पिता लक्ष्मी कांत शर्मा ने स्थानीय स्कूल के अध्यापकों  का वी धन्यवाद किया जहां से  उसने  पढ़ाई की   है । वहां के स्थानिय विधायक एवं मंत्री उद्योग एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री विक्रम ठाकुर ने अर्शी शर्मा ओर उसके माता पिता को बधाई दी ।



Thursday, February 27, 2020

सुरिंद्र मनकोटिया को जसवां-प्रागपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया


SURINDER MANKOTIA(CONGRESS BLOCK PRESIDENT JASWAN PRAGPUR (H.P)

जसवां परागपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर सुरिंद्र मनकोटिया किए गए मनोनीत। इस बाबत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने वीरवार को अधिसूचना जारी की और इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने की बात भी कही।बता दें कि सुरिंद्र मनकोटिया पूर्व में हिप्र अन्य कामगार एंव कर्मचारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष रहे वहीं, वे इससे पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव के पद पर थे। इसी के साथ मनकोटिया प्रदेश कर्मचारी वहीं, सुरिंद्र मनकोटिया ने जसवां परागपुर कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया है।सुरेंद्र मनकोटिया ने पत्रकारों से संबोधित होते हुए बताया कि वह जनता के लिए काम करते आए हैं आगे भी करते रहेंगे।उन्होंने यह भी कहा कि जसवां परागपुर  की प्रग्रति  लिए कांग्रेस की  बहुत महत्वता रही  हैं।

Wednesday, February 26, 2020

Delhi Violence: पुलिस पर सुप्रीम कोर्ट ने उठाए सवाल, कार्रवाई के लिए आदेश का इंतजार सही नहीं


दिल्ली में हुई हिंसा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग वाली पूर्व सीआईसी वजाहत हबीबुल्ला की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई से इंकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में हिंसा की घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताया, लेकिन उससे संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। न्यायमूर्ति एसके कौल और न्यायमूर्ति के एम जोसेफ की पीठ ने कहा कि वह हिंसा से जुड़ी याचिकाओं पर विचार करके शाहीन बाग प्रदर्शनों के संबंध में दायर की गई अपीलों के दायरे में विस्तार नहीं करेगी।सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि दिल्ली हाईकोर्ट ने हिंसा के संबंध में याचिकाओं पर सुनवाई की है। इसके बाद न्यायालय ने दिल्ली हिंसा से संबंधित याचिकाओं का निस्तारण करते हुए कहा कि हाईकोर्ट इस मामले पर विचार करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि माहौल शांतिपूर्ण रहे यह सुनिश्चित करना कानून लागू करने वाले प्रशासन का काम है।

सॉलिसिटर जनरल ने न्यायालय से दिल्ली हिंसा से संबंधित प्रतिकूल टिप्पणियां न करने का अनुरोध किया क्योंकि इससे पुलिस बल हतोत्साहित होगा। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रतिकूल संदर्भ में टिप्पणियां नहीं की गईं बल्कि यह सुनिश्चित करने के लिए की गईं कि कानून व्यवस्था बनी रहे।

दिल्ली पुलिस को अमेरिका-ब्रिटेन का उदाहरण
न्यायमूर्ति केएम जोसेफ ने कहा कि पुलिस ने पेशेवर रवैया नहीं अपनाया। कोर्ट ने अमेरिका तथा ब्रिटेन में पुलिस का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर कुछ गलत होता है कि पुलिस को कानून के अनुसार पेशेवर तरीके से काम करना होता है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर उकसाने वाले लोगों को पुलिस बच कर निकलने नहीं देती तो यह सब नहीं होता। हाईकोर्ट ने कहा कि अगर कोई भड़काने वाले बयान देता है तो पुलिस को आदेशों का इंतजार नहीं करना होता बल्कि कानून के अनुसार कार्रवाई करनी होती है।

Tuesday, February 25, 2020

सीएए का विरोध करने वालों को सीएम जयराम की दोटूक, बाेले- भारत माता की जय कहने वाले ही रहेंगे देश में


मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भारत का विरोध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। भारत माता की जय कहने वालों को ही देश में रहने का अधिकार है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नागरिकता संशोधित कानून (सीएए) और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे का विरोध करने वालों को खरी-खरी सुनाई।
जयराम ठाकुर ने कहा कि विरोध करने वाले सियासत कर देश का माहौल बिगाड़ रहे हैं। भारत माता की जय न कहने वाले और संवैधानिक व्यवस्थाओं का बार-बार निरादर करने वालों के साथ सख्ती से निपटने का समय आ गया है। इनकी मानसिकता भारत में यह ठीक नहीं और वो भी ठीक नहीं वाली है। सीएए का विरोध करने वालों के साथ गृहमंत्री ठीक तरीके से निपटने में सक्षम हैं। वह दिल्ली के हालात को संभाल लेंगे।
विपक्ष के सभी मुद्दों का जवाब देंगे
मुख्यमंत्री ने अभिभाषण के लिए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक साल में जो नई पहलें की थी, उन्हें और मजबूत किया गया है। जनता ने सरकार की नीतियों को स्वीकारा है। आम चुनाव और दो जगह के उपचुनाव में पार्टी को मिली जीत के संदेश स्पष्ट है। जनता ने सरकार की नीतियों को सराहा है। अभिभाषण पर अब चर्चा होगी। विपक्ष जो भी मुद्दे उठाएगा, उनका जवाब दिया जाएगा।

खुली मिठाई पर भी लिखनी होगी Expiry Date, दुकानदारों ने विरोध करते हुए गिनाई परेशानियां


मिठाई की दुकानों में कंटेनर या ट्रे में रखी खुली मिठाइयों के लिए भी अब दुकानदार को मैन्यूफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट लिखनी होगी। फूड सेफ्टी एंड स्टैंड‌र्ड्स अथॉरिटी (एफएसएसएआइ) ने इस वर्ष जून से स्थानीय मिठाई दुकानदारों के लिए यह नियम अनिवार्य कर दिया है। हालांकि कई शहरों के मिठाई विक्रेताओं ने यह कहते हुए इस नियम के पालन में अड़चन की बात कही है कि सुबह को बनाने और दोपहर या शाम तक बेच दी जाने वाली जलेबी और लड्डू जैसी मिठाइयों पर मैन्यूफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट लिख पाना कैसे संभव होगा। वर्तमान में मैन्यूफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट लिखने की बाध्यता केवल पैकेटबंद मिठाइयों के लिए ही है।
एफएसएसएआइ को स्थानीय मिठाई दुकानदारों द्वारा खराब हो चुकी मिठाई भी बेच दिए जाने संबंधी कई शिकायतें मिली थीं। ऐसी मिठाइयों से स्वास्थ्य पर संभावित नकारात्मक असर को देखते हुए अथॉरिटी ने इस बारे में दिशानिर्देश जारी किए हैं। अपने आदेश में एफएसएसएआइ ने कहा, 'खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने और आम जनों के हित में यह फैसला किया गया है कि खुली और गैर-पैकेटबंद मिठाइयों के मामले में उस मिठाई के कंटेनर या ट्रे पर मैन्यूफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट लिखना अनिवार्य होगा।' यह फैसला इस वर्ष पहली जून से प्रभावी होगा।




देश में सिर्फ तीन प्रतिशत मिठाइयों की पैकिंग होती है। 97 प्रतिशत मिठाइयां खुली बिकती हैं। नकवी ने कहा कि करीब 10 दिन पहले ही एफएसएसआइ के अधिकारी के साथ बैठक हुई थी। जिस तरह का आदेश है, उसे लागू नहीं किया जा सकता। देशभर के सदस्यों से चर्चा शुरू हो गई है। दो-चार दिन में सरकार को प्रस्ताव सौंप रहे हैं कि बीच का रास्ता निकाला जाए। इतनी जल्दी और इसी रूप में इसे लागू करना अव्यावहारिक है।

हिमाचल में दिल्‍ली मॉडल पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, मिस्‍ट कॉल से सदस्‍यता अभियान शुरू

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक एवं पार्टी निर्वाण कमेटी सदस्य रामप्रकाश शर्मा ने कहा कि हिमाचल में विधानसभा चुनाव दिल्ली मॉडल पर लड़ा जाएगा। पालमपुर में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आप ने हिमाचल में एक लाख से अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए कार्यकर्ता मेहनत कर रहे हैं। मिस्ड कॉल से आप की सदस्यता लोगों को प्रदान की जा रही है।उन्होंने कहा कि आप ने प्रदेश के संसाधनों का दोहन करने के लिए नीति बनाई है। पर्यटन व प्राकृतिक संपदा का दोहन कर प्रदेश को समृद्ध बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी सरकार इसका उचित इस्तेमाल नहीं कर सकी है। प्रदेश सरकार प्रकृति का दोहन करने के बजाय कर्ज में डूबती जा रही है। हिमाचल में इतने वर्षों में अभी तक कांग्रेस व भाजपा मूलभूत सुविधाएं तक मुहैया नहीं करवा पाईं हैं।पंजाब, हरियाणा, राजस्थान व दिल्ली तक पानी देने वाली हिमाचल सरकारें प्रदेश की राजधानी शिमला सहित बड़े शहरों में ही उचित मात्रा में पेयजल उपलब्ध नहीं हो रहा हैं। आप ने प्रदेश के हर कोने में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने का ब्लू प्रिंट तैयार किया है।हिमाचल पन विद्युत उत्पादन का बड़ा राज्य है लेकिन प्रदेश में बिजली अन्य राज्यों से महंगी है। इसी तरह सीमेंट का उत्पादन हिमाचल प्रदेश में होने के बावजूद महंगा सीमेंट बेचा जा रहा है। प्रदेश में बढ़ती बेराजगारी पर सरकारों का अंकुश न होने का आरोप लगाते हुए आप नेता ने कहा कि हमारी पार्टी ने बेराजगारी को भी समाप्त करने की नीति बनाई है। आप उपरोक्त मुद्दों को लेकर जनता के पास आएगी और आगामी चुनाव लड़ेगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष शेर ङ्क्षसह, प्रदेश महामंत्री स्वरूप ङ्क्षसह राणा मौजूद रहे।
              MODERN COMPUTER DEALS IN LAPTOP DESKTOP CCTV CAMERA 
                                           CONTACT 9464010836-8872328030

अब धर्मशाला के पास शिव मंदिर में तोड़फोड़, शरारती तत्‍वों ने झाड़ियों में फेंकी शिवलिंग

सदर थाना धर्मशाला के तहत नगर निगम के वार्ड 17 सिद्धपुर स्थित शिक्षा बोर्ड कॉलोनी के साथ बने शिव मंदिर में मंगलवार को किसी ने तोड़फोड़ की। भगवान शिव की मूर्ति और शिव¨लग को उठाकर झाड़ियों में फेंक दिया है। नंदी बैल की मूर्ति का कोई पता नहीं चल पाया है। वार्ड पार्षद व ग्राम सुधार सभा सिद्धपुर ने धर्मशाला थाना में इस बाबत सूचना दे दी है। मंगलवार सायं करीब आठ बजे किसी ने मंदिर में तोड़फोड़ की। कॉलोनी में रहने वाले एक बच्चे का कहना है कि एक औरत मंदिर में तोड़फोड़ कर रही थी।बच्चे का कहना है कि जब वह मंदिर की ओर गया और स्वजनों को आवाज लगाने लगा तो महिला वहां से फरार हो गई। इस मंदिर की स्थापना करीब तीन चार साल पहले हुई है और 22 फरवरी को भंडारे का आयोजन किया गया था। पार्षद विशाल जम्‍वाल ने बताया कि पुलिस की मदद से मामले की छानबीन करवाई जाएगी। सदर थाना धर्मशाला के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।बीते दिनों जिला चंबा में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी, इस तरह की  वारदात से प्रदेश के लोगों में काफी आक्रोश है। हिमाचल के अधिकतर लोग शिव की अराधना करते हैं, ऐसे में मंदिरों में इस तरह की घटनाएं होने से लोग निराश हैं। जिला चंबा के भरमौर में लाहला स्थित शिव प्रतिमा को दो बार तोड़ दिया गया।बीते महीनों शरारती तत्‍वों ने मूर्ति को तोड़ दिया। जिसे प्रशासन और पंचायत ने दोबारा बनवा दिया। अब बीते सप्‍ताह दोबारा मूर्ति को खंडित कर दिया गया। भरमौर पुलिस प्रशासन इस मामले में अभी तक किसी को भी नहीं पकड़ सका है। अब प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला में इस तरह की वारदात से लोग निराश हैं।

Monday, February 24, 2020

अप्रत्‍याशित घटनाक्रम में विस अध्‍यक्ष के लिए विपिन परमार के नाम पर लगी मुहर, अंत तक ये नाम भी रहे दौड़ में


अप्रत्याशित घटनाक्रम के बीच स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार का नाम विधानसभा अध्यक्ष के लिए तय किया गया है। दिनभर इस पद के लिए विधानसभा में सचेतक नरेंद्र बरागटा व योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला के अलावा कई नाम सामने आते रहे। लेकिन भाजपा विधायक दल की बैठक में परमार के नाम पर सहमति बनी। परमार मंगलवार सुबह 10 बजे नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
भाजपा विधायक दल की बैठक सोमवार को शाम सात बजे राज्य अतिथि गृह पीटर हॉफ में शुरू हुई। बैठक शुरू होते ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए विपिन परमार का नाम लिया। परमार इससे सहमत नहीं दिखे। इस पर मुख्यमंत्री उन्हें बैठक से बाहर ले गए और उनसे बात की। उन्होंने शीर्ष नेतृत्व से भी परमार की बात करवाई। इसके बाद परमार मान गए और दोनों बैठक में दोबारा पहुंचे।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में सरकार के कार्यों को कैसे सदन में रखा जाना है, के बारे में रणनीति तैयार की। बैठक में भाजपा के नए अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी मौजूद रहे। हालांकि पहले वह विधानसभा अध्यक्ष रहते हुए विधायक दल की बैठक में हिस्सा नहीं ले पाते थे। विपक्ष के हमले से निपटने की रणनीति पर भी चर्चा की गई। विपक्ष की तल्खी का जवाब उसी तरह से देने के लिए युवा विधायकों को आगे लाने की रणनीति तैयार की है। सोमवार सायं सात बजे शुरू हुई भाजपा विधायक दल की बैठक रात करीब 10 बजे तक चली। बैठक के बाद विपिन परमार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की गाड़ी में आए।
कांगड़ा से तीसरे विधानसभा अध्यक्ष होंगे
विपिन परमार कांगड़ा से तीसरे विधानसभा अध्यक्ष होंगे। इससे पहले शांता कुमार की सरकार में चौधरी सरवण कुमार इस पद पर आसीन हो चुके हैैं। कांग्रेस कार्यकाल में बृज बिहारी लाल बुटेल भी विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं।
तीन मंत्रियों के पद खाली, छह दावेदार
प्रदेश सरकार में विपिन परमार के विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद मंत्रियों के तीन पद खाली हो जाएंगे। इससे पहले किशन कपूर ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद इस्तीफा दिया था जबकि अनिल शर्मा ने संसदीय चुनाव में विवाद के बाद पद छोड़ा था। मंत्री पद की दौड़ में कांगड़ा जिले के नूरपुर से विधायक राकेश पठानिया, सिरमौर से सुखराम चौधरी, हमीरपुर से कमलेश कुमारी, जवालामुखी से रमेश धवाला और जुब्बल कोटखाई के विधायक नरेंद्र बरागटा का नाम शामिल है। इनमें से किसे जयराम के मंत्रिमंडल में स्थान मिलता है इस पर फैसला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पार्टी हाईकमान को करना।

हिमाचल: जयराम सरकार का तीसरा बजट सत्र आज से, राज्यपाल के अभिभाषण से होगा आगाज


हिमाचल प्रदेश की तेहरवीं विधान सभा का बजट सत्र मंगलवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण के साथ शुरू होगा। सत्र के सुचारू संचालन के लिए की जा रही तैयारियां पूरी हो चुकी है। सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष हंस राज ने इस संबंध में अधिकारियों के साथ तैयारियों पर अंतिम बैठक की।
इस सत्र में कुल 22 बैठकें होंगी। 6 मार्च को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट अनुमान प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद 9 से 14 मार्च तक बजट अनुमान पर चर्चा होगी। 15 मार्च से 22 मार्च तक ब्रेक होगा जिसमें सदन की समितियां बजट अनुमान वित्तीय वर्ष 2020-21 की संवीक्षा करेंगी।  26 फरवरी को विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के बाद अनुपूरक बजट तथा 27 फरवरी को चर्चा होगी।

23 से 27 मार्च तक बजट अनुमान की मांगों पर 4 दिन चर्चा एवं मतदान होगा और 27 मार्च को विनियोग विधेयक पुरूविस्थापित एवं पारित किया जाएगा। इस सत्र में दो बैठकें गैर सरकारी सदस्य कार्य के लिए निर्धारित की गई है। वहीं, नियम 62 के अंतर्गत 2 सूचनाएं, नियम 101 की 4, नियम 130 की 5 तथा नियम 324 के तहत 2 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं।

विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने बताया कि सत्र में अभी तक सदस्यों से 989 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई है जिसमें 732 तारांकित प्रश्नों तथा 257 अतारांकित प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई है। इनमें से अधिकतर प्रश्न नियमानुसार सरकार को कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दिये गये है। प्रश्नों में ज्यादातर सड़कों की दयनीय स्थिति, स्वीकृत सड़कों की डीपीआर, प्रदेश में स्कूलों, महाविद्यालय, स्वास्थ्य संस्थानों इत्यादि का उन्नयन एवं विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की पद पूर्ति आदि पर आधारित है।

हिमाचली पहाड़ी गाय को मिली राष्ट्रीय पहचान



हिमाचल की देसी गाय को पहली बार देसी पशु ब्रीड होने की पहचान मिली है। कृषि विवि पालमपुर के पशु वैज्ञानिकों के लगातार शोधों से यह सफलता मिली। अन्य राज्यों की तर्ज पर अब ‘हिमाचली पहाड़ी’ गाय प्रदेश की पहली देसी नस्ल होगी। कुलपति प्रो. अशोक कुमार सरयाल ने बताया कि ब्रीड रजिस्ट्रेशन कमेटी ऑफ नेशनल ब्यूरो ऑफ एनिमल जेनेटिक्स करनाल ने इसे स्वीकृत और पंजीकृत किया है।
प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. यशपाल ठाकुर के नेतृत्व में पशु वैज्ञानिकों ने इस ब्रीड पर अपना शोध कार्य संपूर्ण किया। लिहाजा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की नोडल एजेंसी नेशनल ब्यूरो ऑफ एनिमल जेनेटिक्स के पास अनूठे गुणों से भरपूर इस देसी गोवंश ब्रीड का पंजीकरण करवाया है। पंजीकृत सात पशु नस्लों में हिमाचली गोवंश पशुओं की ब्रीड भी शामिल है जो प्रदेश के कम चारे वाले बहुत ऊंचे व अत्यंत ठंडे इलाकों में रह सकते हैं। 

कुल्लू, चंबा, मंडी, कांगड़ा, सिरमौर, किन्नौर व लाहौल-स्पीति जिलों के करीब आठ लाख लोग इस ब्रीड को पालते हैं। पहाड़ी गाय प्रतिदिन लगभग एक से तीन लीटर तक दूध देती हैं। कुलपति ने आशा प्रकट की कि इस ब्रीड के पंजीकरण के बाद इस पशु ब्रीड के शोध व संरक्षण हेतु वित्तीय एजेंसियों से धन मिलता रहेगा। कांगड़ा और चंबा में घुमंतू गुजरों की पाली जाने वाली गोजरी भैंस का भी पंजीकरण हुआ है।

भारत-दक्षिण अफ्रीका वन-डे के लिए टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू


हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला में 12 मार्च को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एकदिवसीय क्रिकेट मैच के लिए ऑनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू हो गई। धर्मशाला में खेले जाने वाले मैच के लिए टिकटों की बिक्री पेटीएम पर ऑनलाइन शुरू हुई है। सबसे सस्ता टिकट 850 रुपये में क्रिकेट प्रेमियों को मिलेगा। 
दस हजार रुपये की सबसे महंगा टिकट कॉरपोरेट बॉक्स का है। 850 रुपये में क्रिकेटप्रेमी ईस्ट स्टैंड-एक और तीन से मैच देख सकते हैं। 1200 रुपये में नॉर्थ वेस्ट स्टैंड के नॉर्थ-एक, नॉर्थ-दो, नॉर्थ-एक लेवल-एक, नॉर्थ-दो के लेवल-एक से मैच देखा जा सकता है। 1250 रुपये में क्रिकेट प्रेमी ईस्ट स्टैंड-दो और वेस्ट स्टैंड-दो से मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

1800 रुपये के टिकट में ईस्ट स्टैंड-तीन और वेस्ट स्टैंड-एक से मैच देख सकते हैं। पवेलियन टैरेस से मैच देखने के लिए दर्शकों को 2500 रुपये का टिकट खरीदना होगा। 3500 रुपये में नॉर्थ वीआईपी स्टैंड और 10 हजार रुपये में कॉरपोरेट बॉक्स से क्रिकेट प्रेमी मैच का आनंद ले सकते हैं।

स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं, बारहवीं की छात्रवृत्ति के लिए बढ़ाई तिथि


देश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के मेधावियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए मेधावी 29 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की तिथि पहले 22 फरवरी थी। अब बोर्ड ने इस तिथि को बढ़ाकर छात्रों को छात्रवृत्ति हासिल करने के लिए एक और मौका दिया है। 
प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव अक्षय सूद ने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसके लिए संबंधित विद्यार्थी और प्रधानाचार्य जिम्मेवार होंगे। उन्होंने बताया कि संबंधित संस्थानों के प्रधानाचार्यों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे एससी, एसटी और ओबीसी को छोड़ कर सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को केवल एक ही विभाग और संस्था से छात्रवृत्ति मिलेगी।

संबंधित प्रधानाचार्य छात्रों के सहमति प्रपत्र, बिल प्रपत्र सत्यापित करते समय सभी तथ्य जांच लें, ताकि छात्रवृत्ति एक ही विभाग और संस्था से प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि जो परीक्षार्थी इस छात्रवृत्ति के लिए पहले आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। सचिव के अनुसार यह छात्रवृत्ति मेरिट के आधार पर बारहवीं कक्षा के साइंस ग्रुप के 100 और आर्ट्स, कामर्स के 100, जबकि दसवीं कक्षा के 400 मेधावी पात्र छात्रों को प्रदान की जाएगी।

Thursday, February 20, 2020

CM ने देहरा sub division को निराश किया, दौरा फलाप रहा -दौरे में हिमाचल वासीयों को दिया तोहफा शराब सस्ती और सीमेन्ट मंहगा।


वैसे तो पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र द्वारा जसवां प्रागपुर में करवाए गये विकास कार्य , चाहे वो भवन हों या सड़कें, सबके शिलान्यास और उदघाटन बिक्रम ठाकुर मंत्री जी ने कर ही  दिए हैं क्योंकि जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में राजा वीरभद्र सिंह पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा  नावार्ड को भेजी गई सभी सड़कों को पैसा सैंकश्न हो गया है और फोरेस्ट क्लेयरैंस को भेजे गईं सभी सड़कें क्लेयर हो गई हैं। और जिन पुलों या भवनों का शिलान्यास किया था वो भी तकरीबन तैयार हैं। तो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी, जो आज देहरा विधानसभा क्षेत्र  के ढलियारा नामक स्थान पर आ रहे हैं,  एक कदम आगे आकर जसवां प्रागपुर की धरती पर कदम रखके, जो बची-खुची सड़कें,पुल  या भवन हैं, उनको ही सपर्श कर जाते तो कम से कम , यहां की बदतर सड़कों में से  कुछ सड़कें , थोड़े समय के लिए ही सही, ठीक हो जातीं।मंत्री जी किसी भी मंच पर वहस कर लें कि चाहे  जसवां की सड़कें हों  या फिर प्रागपुर की।

सब की सब के केस हमारे समय में गए थे बड़ी मेहनत करके भिजवाए थे। वर्तमान में जितनी भी सड़कें बन रही हैं , उनमें से किसी भी सड़क का केस बीजेपी 2 वर्ष की सरकार में नहीं गया  बल्कि सबकी शुरुआत हमारी कांग्रेस सरकार में हुई।इसमें हम कोई भी शर्त लगाने को तैयार हैं और किसी भी खुले मंच पर वहस करने को तैयार हैं।मंत्री जी हर सड़क का उधघाटन करके, हमारा वोया हुआ खा रहे हैं। चाहे वो चौली-भड़ोली जदीद, शांतला-कटोह-टिक्कर-भड़ोली जदीद-चपलाह- रक्कड़, कलोहा-सलेटी-सई-शांतला, रोड़ी-कोड़ी- खुदियाना-टिप्परी, सांडा-हरिजन बस्ती सांडा, बाड़ी-लोयर नारी- अप्पर नारी हो या फिर बाडाल- बुआला-गमरुर सड़क हो।मंत्री बिक्रम जी और मुख्यमंत्री जी अगर  सही में विकास करवाना चाहते हैं तो जो 4 नैशनल हाईवे जसवां प्रागपुर को दिए थे , उनका काम शुरू करवाएं। जिन,  डाडासीबा-सिद्ध-लग, बाड़ी-दड़व- जंडोर, कोटला-लखारडा-कानपुर-बैरी, कलोहा- सलेटी-पुननी-मगरू-तुतड़ू, लग वलियाणा- सेहरी- कलोहा सड़कों को राजा साहिब दे गए थे, उनका काम करवाएं। पहले से ही बनी सड़कों को च़ौड़ा करने के अगर आप शिलान्यास करते हैं तो वो कोई विकास नहीं है। भला कोई पहले से ही बनी सड़कों का उदघाटन या शिलान्यास  करता है?इसी तरह बिक्रम जी थोड़े दिनों बाद अपने घर के अगल और बगल में 2 किमी की दूरी पर कोटला व जंडोर पुलों का भी उदघाटन करेंगे जिनको बनाने के लिए राजा साहिब ने फंड दिए थे और वहां जाकर शिलान्यास किया था।

सुरेंद्र मनकोटिया ने हिमाचल में शराब सस्ती और सीमेंट महंगा होने पर जयराम सरकार का विरोध किया उन्होंने कहा कि शराब सस्ती करने से किसी का घर उजड़ेगा अगर सीमेंट सस्ता होगा तो किसी गरीब परिवार का घर बनेगा ।

Tuesday, February 18, 2020

ग्राम पंचायत रैल में लगाया गया जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण कैंप



रैल:-आज रैल पंचायत में जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण कैंप लगाया गया इसमें धर्मशाला कोर्ट के सीनियर न्यायधीश अमित मंडयाल और देहरा से वकील विक्रांत ठाकुर ,अंकुश ठाकुर, कल्याण अधिकारी अनिल पुरी मोजूद रहे कानूनी सेवा प्राधिकरण कैंप में रैल पंचायत के सेक्रेटरी पवन कुमार और पंचायत के प्रधान रमेश कुमार तथा उनके साथ सभी गांववासी मोजूद रहेसबसे पहले एडवोकेट अंकुश ठाकुर और विक्रांत ठाकुर ने लोगों को कानून के बारे में जागरूक करवाया उन्होंने बताया कि आज के समय में साइबर क्राइम बहुत ज्यादा बढ़ चुका है उसके बाद रेल पंचायत के सेक्रेटरी पवन कुमार ने जनता को पंचायत की स्कीमों के बारे में बताया इसके बाद वेलफेयर ऑफिस अनिल पुरी ने लोगों को बुढ़ापा पेंशन विधवा पेंशन जैसी स्कीमों के बारे में लोगों को जागरूक करवाया अंत में धर्मशाला के न्यायधीश अमित मंडयाल ने लोगों को कानून के बारे में लोगों को जागरूक करवाया उन्होंने जनता से अपील की कि लोगों को इसमें डरने की जरूरत नहीं है उन्होंने कहा की सभी कोर्ट के बाहर फ्रंट ऑफिस खोले गए हैं जिस पर जिसमें आप फ्री में एडवाइस ले सकते हैं जो आपकी पूरी  सहायता करेगे