वैसे तो पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र द्वारा जसवां प्रागपुर में करवाए गये विकास कार्य , चाहे वो भवन हों या सड़कें, सबके शिलान्यास और उदघाटन बिक्रम ठाकुर मंत्री जी ने कर ही दिए हैं क्योंकि जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में राजा वीरभद्र सिंह पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा नावार्ड को भेजी गई सभी सड़कों को पैसा सैंकश्न हो गया है और फोरेस्ट क्लेयरैंस को भेजे गईं सभी सड़कें क्लेयर हो गई हैं। और जिन पुलों या भवनों का शिलान्यास किया था वो भी तकरीबन तैयार हैं। तो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी, जो आज देहरा विधानसभा क्षेत्र के ढलियारा नामक स्थान पर आ रहे हैं, एक कदम आगे आकर जसवां प्रागपुर की धरती पर कदम रखके, जो बची-खुची सड़कें,पुल या भवन हैं, उनको ही सपर्श कर जाते तो कम से कम , यहां की बदतर सड़कों में से कुछ सड़कें , थोड़े समय के लिए ही सही, ठीक हो जातीं।मंत्री जी किसी भी मंच पर वहस कर लें कि चाहे जसवां की सड़कें हों या फिर प्रागपुर की।
सब की सब के केस हमारे समय में गए थे बड़ी मेहनत करके भिजवाए थे। वर्तमान में जितनी भी सड़कें बन रही हैं , उनमें से किसी भी सड़क का केस बीजेपी 2 वर्ष की सरकार में नहीं गया बल्कि सबकी शुरुआत हमारी कांग्रेस सरकार में हुई।इसमें हम कोई भी शर्त लगाने को तैयार हैं और किसी भी खुले मंच पर वहस करने को तैयार हैं।मंत्री जी हर सड़क का उधघाटन करके, हमारा वोया हुआ खा रहे हैं। चाहे वो चौली-भड़ोली जदीद, शांतला-कटोह-टिक्कर-भड़ोली जदीद-चपलाह- रक्कड़, कलोहा-सलेटी-सई-शांतला, रोड़ी-कोड़ी- खुदियाना-टिप्परी, सांडा-हरिजन बस्ती सांडा, बाड़ी-लोयर नारी- अप्पर नारी हो या फिर बाडाल- बुआला-गमरुर सड़क हो।मंत्री बिक्रम जी और मुख्यमंत्री जी अगर सही में विकास करवाना चाहते हैं तो जो 4 नैशनल हाईवे जसवां प्रागपुर को दिए थे , उनका काम शुरू करवाएं। जिन, डाडासीबा-सिद्ध-लग, बाड़ी-दड़व- जंडोर, कोटला-लखारडा-कानपुर-बैरी, कलोहा- सलेटी-पुननी-मगरू-तुतड़ू, लग वलियाणा- सेहरी- कलोहा सड़कों को राजा साहिब दे गए थे, उनका काम करवाएं। पहले से ही बनी सड़कों को च़ौड़ा करने के अगर आप शिलान्यास करते हैं तो वो कोई विकास नहीं है। भला कोई पहले से ही बनी सड़कों का उदघाटन या शिलान्यास करता है?इसी तरह बिक्रम जी थोड़े दिनों बाद अपने घर के अगल और बगल में 2 किमी की दूरी पर कोटला व जंडोर पुलों का भी उदघाटन करेंगे जिनको बनाने के लिए राजा साहिब ने फंड दिए थे और वहां जाकर शिलान्यास किया था।
सुरेंद्र मनकोटिया ने हिमाचल में शराब सस्ती और सीमेंट महंगा होने पर जयराम सरकार का विरोध किया उन्होंने कहा कि शराब सस्ती करने से किसी का घर उजड़ेगा अगर सीमेंट सस्ता होगा तो किसी गरीब परिवार का घर बनेगा ।