Sunday, August 30, 2020

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का जसवां प्रागपुर का पहला दौरा।


माननीय मंत्री श्री विक्रम सिंह ठाकुर जी ने कलोहा में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेश कश्यप के साथ"प्रशिक्षक-प्रशिक्षण वर्ग" कार्यक्रम में भाग लिया  .। जिसमें जसवां प्रागपुर में क्लोह में प्रकृति वंदन अभियान को मनाया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष भाजपा श्री सुरेश कश्यप जी, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर जी ,प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल जी, प्रभारी श्री नरेंद्र अत्री जी,  विस्तारक श्री अक्षय भरमौरी जी और जिला देहरा जिलाध्यक्ष भाई संजीव जी जंसवा के मंडल अध्यक्ष  भाई विनोद जी ब भाजपा आईटी टीम में इस प्रशिक्षण वर्ग में भाग लिया। जसवां- प्रागपुर युवा मंडल ने अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया।

Monday, August 17, 2020

हिमाचल प्रदेश के जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र की सुध लेने वाला इस सरकार में कोई नहीं -सुरिंदर सुरिंद्र सिंह मनकोटिया

 

 हमारी लंबे समय से यह मांग चलती आ रही है  कि जो खड्डे  जसवां प्रागपुर में ब्यास नदी और स्वा़ं नदी के किनारे  पड़ती हैं उनका तटयीकरण किया जाए जैसा कि हरोली में स्वां नदी पर किया जा रहा है । परंतु यहां पर सेंट्रल वाटर कमीशन की टीम का दौरा 26 मई  को करने के बावजूद उस पर आगे कोई कार्रवाई नहीं हो रही।  जिस कारण आज जैसा की स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जल शक्ति मंत्री श्री महेंद्र जी कहा कि तटयीकरण आधा दर्जन नदियों पर होगा उसके लिए बकायदा पैसे भी हो चुके हैं जैसा कि आज के पेपर में आया हुआ है परंतु जसवां प्रागपुर  की व्यास नदी और स्वां नदी के तटीयकारण के लिए कोई पैसा मंजूर नहीं हुआ है और यह अनएक्सपीरियंस और अधिकारियों से काम लेने का तजुर्बा  नहीं होने के कारण यह हमारा मामला अटका हुआ है । आधा दर्जन योजनाएं पास हो गई परंतु हमारी परियोजना दौरे करने और आब्जैकश्न  लगने  तक ही सीमित है। मेरा जयराम मुख्यमंत्री महोदय से और मंत्री श्री विक्रम ठाकुर जी से अनुरोध है कि हर साल हजारों वर्ग मीटर भूमि कटान की वजह से बेकार हो जाती है और लोग इस कटाव के डर से हजारों एकड़ भूमि को जो खड्डों के किनारे हैं उनको बिजते नहीं हैं जिस कारण खेती की भी क्षति हो रही है इस पर ध्यान दिया जाए और अति शीघ्र इसकी प्रपोज सेंट्रल वाटर कमीशन  को भेजकर जल्दी से इस परियोजना को पास कराया जाए ताकि विभिन्न खड्डों में फलड की वजह से जो जान माल की हानि होती है जो फसल खराब होती है उससे बचा जा सके और फ्लड को कंट्रोल किया जा सकेनकेड़ खड  जो धवाला  पंचायत में  आती है, के लिए 231 करोड़  मंजूर हो चुका है उसके लिए वहां के विधायक महोदय ने अपनी तत्परता दिखाते हुए मंजूर करवा लिए परंतु हमारे विधायक जो स्वयं मंत्री होने के बावजूद अपने क्षेत्र की तटीयकरण की स्कीम को जो कि 708.08 करोड रुपए की है मंजूर नहीं करवा सके यह इनकी कमजोरी है।   इस  कमजोर नेतृत्व के कारण जसवा़ँ प्रागपुर  अपने को कुछ लेने में असमर्थ  रहा है


Wednesday, August 12, 2020

व्यक्ति से 19 बोतल देसी शराब बरामद


थाना देहरा के अधीन संसारपुर टैरेस चौकी की ग्राम पंचायत कस्बा जागीर के कस्बा कलौल से देर रात करीब 9 बजे संसारपुर टैरेस पुलिस चौकी इंचार्ज ए. एस. आई संजीव कुमार, हेड कांस्टेबल अजय व एच. एच. सी राजेश कुमार ने एक व्यक्ति से 19 बोतल देसी शराब की बरामद की ।


 प्राप्त जानकारी के अनुसार देर शाम संसारपुर टैरेस पुलिस टीम गश्त पर थी तो एक व्यक्ति नरेश कुमार निवासी लंडियाला की पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी ली तो उसके पास 8 बोतल देसी शराब मार्का संतरा व 11 बोतल सुपर ऊना क्लब देसी मार्का की बरामद हुई व पूछताछ के दौरान व्यक्ति कोई संतोषजनक जवाब ना दे सका । जिसके बाद संसारपुर टैरेस पुलिस ने नरेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया । वहीं संसारपुर टैरेस चौकी इंचार्ज संजीव कुमार ने कहा कि नशा बेचने वालों पर पुलिस की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ।

Monday, August 3, 2020

प्रशासन की लापरवाही की वजह से करंट लगने से एक गाय की हुई मौत


मृत्यु संसारपुर टैरेस में एक गाय की करंट लगने से मौत हो गई बताया जा रहा है कि प्रशासन की लापरवाही की वजह से ट्रांसफार्मर  की तारे नंगी होने की वजह से गाय घास  चरती ट्रांसफार्मर के पास पहुंच गई। ट्रांसफार्मर  खुला होने से गाय को करंट लग गया जिससे गाय की मौके पर ही मृत्यु होगी । गाय के मालिक बृज ठाकुर निवासी रिडी कुठेड़ा ने बताया कि शाम को हमारी गाय नहीं आई जिसके चलते हमने गाय को ढूंढा तब पता चला कि गाय ट्रांसफार्मर के पास मरी हुई मिली 

Saturday, August 1, 2020

केसीसी बैंक के डायरेक्टर चुनाव को लेकर बोले मनकोटिया- वोटर राईट के लिए हो रही गुंडागर्दी


पूर्व कामगार एवं कर्मचारी कल्याण बोर्ड के वाइस चेयरमैन सुरेंद्र सिंह मनकोटिया ने कहा केसीसी बैंक का चुनाव नहीं हुआ मानो विधायकों और मंत्रियों  का चुनाव हो । सारे मंंत्री और विधायक चुनाव में झौंक दिए गए हैं। सोसायटी में  सचिवों और सोसायटी मेंम्बर्स को विधायकों और मंत्रियों के फोन आ रहे हैं उनके करिंदों के फोन आ रहे हैं उनके  करिंदे  पूरे इलाके में दनदना रहे हैं सचिवों को डराया जा रहा है। अंजाम भुगतने का रौब दिखाया जा रहा है।  दरअसल केसीसी बैंक के डायरेक्टर के चुनाव हैं सोसायटी(डिपुओं) के चुने हुए डेलीगेट चुनाव में हिस्सा लेंगे वोटर राईट का अधिकार सहकारी सभा समिति करेगी जिसके लिए 29 जुलाई से 7 अगस्त तक का समय दिया गया है इस दौरान,  सोसायटी डिपो के सचिव  बैठक बुलाकर, वोटर राईट के लिए  डेलीगेट का चुनाव करेंगे यहां से सारा माजरा शुरू होता है ।  डेलीगेट के चुनाव के लिए गुंडागर्दी बदतमीजी, हाथापाई  सब कुछ शुरू हो चुका है सचिवों को झूठे केस में फंसाने का डर दिखाया जा रहा है जहां पदाधिकारियों की बैठक होती है इनके लोग वहीं पर कमरे में आ धमकते हैं, बदतमीजी पर उतर आते हैं, जबरदस्ती अपनी पसंद के सदस्य को  वोट का राईट देने के लिए कहते हैं   और जब बात न बने तो ऊपर से फोन बज उठते हैं कई तरह के प्रलोभन भी दिए जा रहे हैं आजकल तो लग रहा है कि केसीसी डायरेक्टर का चुनाव नहीं बल्कि एमएलए और मंत्री का चुनाव है । हाल ही में, जो पैसा पार्टी के लोगों को बिना वजह से , रिलीफ फंड से दिया गया है उसका जमकर इस्तेमाल और प्रचलन इस चुनाव में हो रहा है और यही  दिया   गया पैसा पंचायत चुनावों में भी ईस्तेमाल होगा ऐसी संभावना है यह लोकतंत्र की हत्या है और निष्पक्ष चुनावों के लिए धब्बा है।

मंत्री विक्रम ठाकुर को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के साथ साथ परिवहन विभाग का मंत्रालय सौंपे जाने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की टीम ने संसारपुर टैरेस लाल टंकी के बाज़ार में बांटे लडू


आज जसवा प्रागपुर विधान सभा क्षेत्र में  माननीय मंत्री विक्रम ठाकुर को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के साथ साथ परिवहन विभाग का मंत्रालय सौंपे जाने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से  संसारपुर टैरेस लाल टंकी के बाज़ार  में लडू बांटे गए। इस उपलक्ष्य पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष श्री मनमोहन सिंह जी , जस्वन प्रागपुर युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री  राकेश कुमार (रिकी) जी ,सचिव करण जसवाल,रविन्द्र कौशल(लाडी) , कार्यालय सचिव अमित ठाकुर जी,सोशल मीडिया से संजीव कुमार जी , कोषाध्यक्ष राजीव कुमार और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शुभम,रविन्द्र ठाकुर,सनी ठाकुर,संजीव जसवाल,शिवेंद्र डिंपी जी ने लड्डू बांटकर खुशी जाहिर की ।भारतीय जनता युवा मोर्चा  की टीम ने  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया।