Saturday, November 28, 2020

दर्दनाक हादसा स्कूटी ट्रक से टकराई एक की मौत




देहरा के अधीन संसारपुर टैरेस चौकी के अंतर्गत पौंग बांध क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई ।जानकारी के अनुसार घाटी पौंग बैरियर से कुछ दूरी पर तीखे मोड पर सुबह करीब 7. 30 पर घाटी बैरियर से फतेहपुर की तरफ जा रहा ट्रक HP 12 C 6885 मोड पर दूसरे ट्रक को ओवरटेक कर रहा था कि कि इतनी देर में आगे से विपरीत दिशा में खटियाड से संसारपुर टैरेस की तरफ से जा रहा स्कूटी HP 54 7828 सवार गलत दिशा में चल रहे ट्रक की चपेट में आ गया । सुबह हुये इस दर्दनाक हादसे में स्कूटी सवार के सिर के ऊपर से ट्रक टायर चढ जाने से स्कूटी सवार स्वर्ण सिंह उम्र 65 बर्ष निवासी खटियाड तहसील फतेहपुर की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं संसारपुर टैरेस पुलिस चौकी इंचार्ज ए. एस. आई संजीव कुमार व टीम ने मौके पर जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिये देहरा भेज दिया है व शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जायेगा 

Tuesday, November 24, 2020

पूर्व मंत्री एवं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता Kaul Singh Thakur के सबसे छोटे दामाद की सड़क हादसे में मौत



पूर्व मंत्री एवं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता Kaul Singh Thakur के सबसे छोटे दामाद की सड़क हादसे में मौत हो गई है। कौल सिंह ठाकुर की सबसे छोटी बेटी नेहा की शादी पंजाब के अबोहर निवासी करण जाखड़ से साल 2016 में हुई थी। करण पेशे से कारोबारी था और परिवार का इकलौता सहारा था। करण के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।

मिली जानकारी के अनुसार अबोहर के पास एक सड़क हादसे में आज उनकी मौत हो गई। कौल सिंह ठाकुर चंडीगढ़ में ही मौजूद थे और वहां से वापस हिमाचल आ रहे थे। स्वारघाट के पास उन्हें यह दुखद समाचार प्राप्त हुआ, जिसके बाद वह अबोहर चले गए हैं और परिवार के अन्य सदस्य भी अबोहर में ही मौजूद हैं। करण जाखड़ और नेहा के अभी कोई संतान नहीं है। इस दुखद घटना के बाद पूरा परिवार गमगीन है।


Wednesday, November 18, 2020

मारपीट करने वाले चार व्यक्तियों को पुलिस ने लिया हिरासत में ।


संसारपुर टैरेस चौकी के अंतर्गत आपस में मारपीट के आरोप में चारों लोगों को हिरासत में ले लिया गया ।मदनलाल, विपन कुमार ,राजीव कुमार सुपुत्र भंडारी राम निवासी जंडौर और शुणकु राम सुपुत्र रमेश चंद जोकि  आपस में रिश्तेदार हैं इनके बीच आपस में मारपीट और गाली गलौज हुआ इसके उपरांत इनको संसारपुर टैरेस चौकी बुलाया गया। काफी देर बाद मामला ना सुलझा और यह चौकी में ही मारपीट पर उतर आए ।जिसके उपरांत चौकी इंचार्ज संजीव कुमार ने चारों पर मामला दर्ज कर 6:00 बजे हिरासत में ले लिया। चौकी इंचार्ज संजीव कुमार ने बताया कि चारों लोगों पर मारपीट के मामला दर्ज किया गया है जिसके उपरांत इन पर सीआरपीसी की धारा 107- 151के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है ।

Tuesday, November 17, 2020

पूर्व कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सुरेंद्र मनकोटिया ने मुख्यमंत्री दौरे पर क्या कहा इस खबर में

 


मुख्यमंत्री महोदय का जसवां प्रागपुर दौरा फ्लॉप जसवां प्रागपुर   के लोगों को डबल इंजन की सरकार नहीं बल्कि ट्रिपल ठाकुर जयराम ठाकुर अनुराग ठाकुर विक्रम ठाकुर की सरकार विधानसभा क्षेत्र की जनता को कुछ भी देने नाकाम रही।  खाली जुमलेबाजी, प्रवचन और भाषण ही सुनने को मिला।  आज कहने को तो तीन ठाकुर जसवाँ प्रागपुर मेँ पधारे थे पर राजा साहब द्वारा  स्वीकृत की गई  सड़कों भवनों व कार्यालयों के शिलान्यास और उद्घाटन करने के अलावा कुछ नहीं दिया। अगर ऐसा ही करना था तो ऐसे शिलान्यास और उद्घाटन  तो  शिमला और दिल्ली में बैठकर ही कर सकते थे जनता को बेवकुफ क्यों बनाया। कहने को तो डबल इंजन सरकार के 3 ठाकुर इकट्ठे हुए थे परंतु तीनों अपनी  तिजोरी की चाबियां   हेलीकॉप्टर में रखकर आए थे।  सेंट्रल यूनिवर्सिटी, सेंट्रल स्कूल, नेशनल हाईवे, व्यास और स्वां नदियों का चैनेलाइजेशन, पौंगबांध से जो  एकमात्र विधानसभा क्षेत्र जसवां प्रागपुर  के लिए,  सिंचाई के लिए जो परमिशन बीबीएमबी से राजा साहब ने दिलवाई थी इन सब पर इन तीनों ठाकुरों  ने चुप्पी सादे रखी । सिवाय प्रलोभन के जनता को कुछ हासिल नहीं हुआ।  ऐसा लग रहा है कि यह तीनों ठाकुर  आनंद करने आए थे

Tuesday, November 10, 2020

प्रदेश में 11 तारीख से लेकर 25 तारीख तक रहेंगे स्कूल कॉलेज बंद मंत्रिमंडल ने लिया फैसला


हिमाचल प्रदेश में शैक्षणिक संस्थान 15 दिन तक बंद रहेंगे। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए हिमाचल सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों को 11 से 25 नवंबर तक बंद रखने का फैसला लिया है। इस दौरान स्कूलों, कॉलेजों समेत तकनीकी शिक्षा संस्थानों में विशेष अवकाश रहेगा। मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके अलावा कैबिनेट ने हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र को भी मंजूरी दे दी है। सात से 11 दिसंबर तक विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला में होगा। 


बता दें प्रदेश में अब तक 103 विद्यार्थी और 135 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। नौवीं से 12वीं कक्षा के लिए दो नवंबर से प्रदेश के स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू हुई हैं। इस दौरान मंडी जिला में काफी अधिक संख्या में शिक्षक और विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा राजधानी शिमला के स्कूलों में भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। स्कूलों में बढ़े कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते अन्य जिलों में अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए सहमति पत्र देने से परहेज कर रहे हैं। इसके चलते स्कूलों में नियमित कक्षाएं लगाने के लिए आने वाले विद्यार्थियों की संख्या बहुत कम हो गई है। इसको देखते हुए सरकार ने दिवाली के दौरान संस्थानों को बंद रखने का फैसला लिया है।