Wednesday, November 18, 2020
मारपीट करने वाले चार व्यक्तियों को पुलिस ने लिया हिरासत में ।
संसारपुर टैरेस चौकी के अंतर्गत आपस में मारपीट के आरोप में चारों लोगों को हिरासत में ले लिया गया ।मदनलाल, विपन कुमार ,राजीव कुमार सुपुत्र भंडारी राम निवासी जंडौर और शुणकु राम सुपुत्र रमेश चंद जोकि आपस में रिश्तेदार हैं इनके बीच आपस में मारपीट और गाली गलौज हुआ इसके उपरांत इनको संसारपुर टैरेस चौकी बुलाया गया। काफी देर बाद मामला ना सुलझा और यह चौकी में ही मारपीट पर उतर आए ।जिसके उपरांत चौकी इंचार्ज संजीव कुमार ने चारों पर मामला दर्ज कर 6:00 बजे हिरासत में ले लिया। चौकी इंचार्ज संजीव कुमार ने बताया कि चारों लोगों पर मारपीट के मामला दर्ज किया गया है जिसके उपरांत इन पर सीआरपीसी की धारा 107- 151के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment