Tuesday, November 17, 2020

पूर्व कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सुरेंद्र मनकोटिया ने मुख्यमंत्री दौरे पर क्या कहा इस खबर में

 


मुख्यमंत्री महोदय का जसवां प्रागपुर दौरा फ्लॉप जसवां प्रागपुर   के लोगों को डबल इंजन की सरकार नहीं बल्कि ट्रिपल ठाकुर जयराम ठाकुर अनुराग ठाकुर विक्रम ठाकुर की सरकार विधानसभा क्षेत्र की जनता को कुछ भी देने नाकाम रही।  खाली जुमलेबाजी, प्रवचन और भाषण ही सुनने को मिला।  आज कहने को तो तीन ठाकुर जसवाँ प्रागपुर मेँ पधारे थे पर राजा साहब द्वारा  स्वीकृत की गई  सड़कों भवनों व कार्यालयों के शिलान्यास और उद्घाटन करने के अलावा कुछ नहीं दिया। अगर ऐसा ही करना था तो ऐसे शिलान्यास और उद्घाटन  तो  शिमला और दिल्ली में बैठकर ही कर सकते थे जनता को बेवकुफ क्यों बनाया। कहने को तो डबल इंजन सरकार के 3 ठाकुर इकट्ठे हुए थे परंतु तीनों अपनी  तिजोरी की चाबियां   हेलीकॉप्टर में रखकर आए थे।  सेंट्रल यूनिवर्सिटी, सेंट्रल स्कूल, नेशनल हाईवे, व्यास और स्वां नदियों का चैनेलाइजेशन, पौंगबांध से जो  एकमात्र विधानसभा क्षेत्र जसवां प्रागपुर  के लिए,  सिंचाई के लिए जो परमिशन बीबीएमबी से राजा साहब ने दिलवाई थी इन सब पर इन तीनों ठाकुरों  ने चुप्पी सादे रखी । सिवाय प्रलोभन के जनता को कुछ हासिल नहीं हुआ।  ऐसा लग रहा है कि यह तीनों ठाकुर  आनंद करने आए थे

No comments:

Post a Comment