Friday, July 31, 2020

नए मंत्रियों को बड़ा दायित्व और अन्य मंत्रियों के बदल दिए विभाग



30 को मंत्रिमंडल विस्तार तो 31 जुलाई को 3 नए मंत्रियों को मिले पोर्टफोलियो के साथ अन्य मंत्रियों के विभागों को भी बदल दिया गया है। जिसमें धूमल सरकार के समय सीपीएस रहे सुखराम चौधरी को जयराम सरकार में ऊर्जा मंत्री बनाया गया है।
राकेश पठानिया को युवा सेवा व खेल विभाग के साथ-साथ वन विभाग भी सौंपा गया है । जबकि पहली बार विधायक बने राजेंद्र गर्ग को जयराम सरकार ने मंत्री बनाते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के साथ-साथ प्रिंटिंग डिपार्टमेंट भी सौंपा है।
वहीं अन्य मंत्रियों के विभागों में फेरबदल करते हुए स्वास्थ्य व आयुर्वेद विभाग सोलन जिला से संबंध रखने वाले डॉक्टर राजीव सेहगल को यह विभाग सौंपा गया है। सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग सर्विण चौधरी के पास होगा। ठाकुर महेंद्र सिंह के पास वहीं विभाग यानी आईपीएच के साथ-साथ बागवानी भी रहेगा।
शिक्षा विभाग सुरेश भारद्वाज से लेकर अब उन्हें टीसीपी का जिम्मा सौंपा गया है। रामलाल मार्कंडेय को तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ जनजाति मामले विभाग भी देखना होगा।
वीरेंद्र कंमर को कृषि तथा पशुपालन सहित पंचायती राज विभाग का जिम्मा दिया गया है तो विक्रम सिंह ठाकुर को श्रम व इंडस्ट्री सहित ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट सौंपा गया है। वन मंत्री रहे गोविंद सिंह ठाकुर को शिक्षा विभाग का अहम जिम्मा सौंपा गया है।
इसके अलावा जो बाकी बचे डिपार्टमेंट सहित फाइनेंस जनरल एडमिनिस्ट्रेशन होम डिपार्टमेंट प्लानिंग पर्सनल विभाग मुख्यमंत्री स्वयं देखेंगे। बरहाल नए बने तीन मंत्रियों में राजेंद्र गर्ग पहली बार विधायक और पहली बार ही मंत्री बने हैं जबकि सुखराम चौधरी कल लंबा राजनीतिक अनुभव तथा विभाग पर भी अच्छी पकड़ होगी। यही नहीं राकेश पठानिया का भी अनुभव अच्छा है लिहाजा अपने विभाग को वह अच्छी तरह से मांज सकते हैं।
देखना यह होगा कि अच्छी परफॉर्मेंस ना देने के कारण कुछ का विभाग बदला गया है तो कुत्ते और ज्यादा बेहतर उम्मीद रखते हुए उन्हें अहम विभाग भी सौपे गए हैं। कुल मिलाकर कह सकते हैं पंचायती राज चुनाव से लेकर मिशन रिपीट को लेकर जो संगठन व मंत्रिमंडल में बदलाव किए गए हैं वह बेहतर किलेबंदी करने में बेहतर साबित होंगे या फिर देर से लिए गए निर्णय घातक साबित होंगे।

Tuesday, July 28, 2020

ठाकुर बस में देहरा से डाडा जाने वाले यात्री कृपया सावधान, 26 जुलाई को यात्रा करने वाले अपनी आशा वर्कर से सम्पर्क करे ,पॉजिटिव आने वाली महिला ने की थी यात्रा ।



आवश्यक सूचना : माननीय तहसीलदार डाडा सीबा की तरफ से ये सूचना उन सब क्षेत्रवासियों के लिए है जो 26 जुलाई को ठाकुर बस द्वारा 11 बजे देहरा से डाडा आए हैं अथवा उस ही बस से 2.30 पर डाडा से गए हैं। उपरोक्त बस में एक महिला ने यात्रा की थी जिसे बाद में कोरोना+ पाया गया है. वही बस 3.50 पर पुनः देहरा से डाडा आई थी. उस बस में उपरोक्त तारीख व समय पर यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के लिए सुझाव है कि वो अपने क्षेत्र की आशा वर्कर से संपर्क करें. इन सभी लोगों को ये हिदायत भी दी जाती है कि मास्क व सोशल डिस्टांन्सिंग जैसे नियमों का कड़ाई से पालन करे।

Sunday, July 19, 2020

जसवा प्रागपुर भारतीय युवा मोर्चा की टीम है नहीं किसी से कम -सरकार सरकार द्वारा 2.0 के एक साल में सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं के बारे में लोगों को लोगों के घर-घर जाकर पत्र वितरण किए गए।



 हिमाचल प्रदेश के जसवां प्रागपुर  विधानसभा क्षेत्र में उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर द्वारा बनाई गई नई कार्यकारिणी युवा मोर्चा की टीम सरकार द्वारा 2.0 के एक साल में  सरकार की  उपलब्धियों और योजनाओं के बारे में लोगों को लोगों के   घर-घर जाकर पत्र वितरण किए गए। युवा मोर्चा की टीम ने लोगों के घर-घर जाकर बताया कि  सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ सभी व्यक्ति लें। आपको बता दें कि जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय युवा मोर्चा अध्यक्ष और उनकी टीम ने कहा कि जिस तरह से जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर द्वारा करवाए जा रहे कार्यों के चलते इस बार भारी बहुमत से जीत हासिल की जाएगी।




पूर्व कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष सुरेंद्र मनकोटिया ने सरकार पर लगाए आरोप सरकार एक परिवार के चार चार व्यक्तियों को पैसे देकर सरकारी पैसे का खुलकर दुरुपयोग कर रही है


 डाडसीबा - पूर्व कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष सुरेंद्र मनकोटिया ने  सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि जसवां प्रागपुर के विधायक व उद्योग मंंत्री बिक्रम ठाकुर जी पंचायत चुनावों को नजदीक आता देखकर और हार के डर से अपने चेहते, बीजेपी से संबंध रखने वाले प्रधानों, पंचायत प्रतिनिधियों और नजदीकियों को रेवडियाँ की तरह रलीफ फंड से पैसों बांट रहे हैं। सरकारी पेसे का शरेआम, खुलकर दुरूपयोग हो रहा है। कई जगह एक ही परिवार के 4-4 व्यक्तियों को पैसे दे दिए तो दुसरी जगह बीजेपी से संबंध रखने वाले प्रधानों को 2-2 बार बिना किसी जरूरत के पैसे दे दिए। किसी पंचायत में 20-20 व्यक्तियों को पैसे दे दिए तो किसी पंचायत को एक भी पैसा नहीं दिया। किसी लड़की को सरनेम बदल कर 2 बार पैसे दे दिए तो किसी गरीब, असहाय, जरूरतमद को ढाई साल में एक फुटी कोड़ी भी नहींं दी। ऐसे नुमाइंदे हैं जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र के।गरीब, गरीबी की चक्की में पिसता जा रहा है और बीजेपी पार्टी के चहेते और कार्यकर्ताओं के बारे-न्यारे हैं। इन्होंने सरकारी खजाने को खोगला करके रख दिया है । इस विधानसभा क्षेत्र में गरीबों और जरूरतमंदों को पूछनेवाला कोई नहीं है, वे अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। यह जो पैसा बांटा जा रहा है उससे पंचायत चुनाव प्रभावित होने की पुरी संभावना है। अब यह पैसा वोट खरीदने के लिए और चुनाव खर्च के लिए प्रयोग होगा। इससे पंचायती राज प्रथा और निष्पक्ष चुनाव पर वटा है। अगर इस पैसे की जांच करवाई जाए तो सच्चाई सामने आएगी कि  95 प्रतिशत पैसा गैर जरूरतमंदों को बांटा है। जिन्हें आर्थिक सहायता की जरूरत ही नहींं थी। यह सिर्फ पंचायत चुनावों में सहायता के तौर पर बांटा गया है।

Friday, July 17, 2020

भारतीय युवा मोर्चा जसवा प्रागपुर की कार्यकारिणी की आज से पहली बैठ संसारपुर टैरेस विश्राम गृह में संपन्न हुई।




आज भारतीय युवा मोर्चा जसवा की कार्यकारिणी के सदस्यों की पहली बैठक संसारपुर टैरेस विश्राम गृह में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता युवा मोर्चा के अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने की। इस बैठक में जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष नितिन ठाकुर व  जिला महामंत्री मुकेश सोनी ,जिला उपाध्यक्ष अपराजित  ,जिला उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह ,HPSIDC  के डायरेक्टर कैप्टन सुरेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे ।आज की इस बैठक में युवा मोर्चा जसवा प्रागपुर के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे और इस प्रथम बैठक में सभी पदाधिकारियों का परिचय भी करवाया गया ।आज की इस बैठक में सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी गई इसमें युवा मोर्चा द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Tuesday, July 14, 2020

हिमाचल प्रदेश में कौशल विकास भत्ता देने में असमर्थ रही सरकार


कोरोना जैसी महामारी के चलते हिमाचल प्रदेश में बहुत से युवा बेरोजगार होकर अपने घरों पर बैठ चुके हैं जिसके चलते उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है सरकार बेशक दावे कर रही है कि युवाओं को हिमाचल सरकार की तरफ से रोजगार दिया जाएगा पर सरकार अभी इसमें नाकाम नजर आ रह रही है बात करें सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा कौशल विकास भत्ता जिस को बेरोजगारी भत्ता कहा जाता है जिसका असल मकसद है कि बेरोजगार युवा इसका हक राज्य सरकार से ले सकता है पर हिमाचल सरकार कौशल विकास भत्ता देने में असमर्थ नजर आ रही है सरकार केवल कौशल विकास भत्ता उनको दे रही है जो कुछ एनजीओ सरकार की तरफ से रजिस्टर की गई हैं और जिन एनजीओ को रजिस्टर नहीं किया गया है उनको सरकार की तरफ से भत्ता नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते हुए युवाओं ने काफी रोष प्रकट किया और सरकार से निवेदन किया कि कौशल विकास भत्ता उसके आधार कार्ड के माध्यम से दिया जाए ना कि सरकार द्वारा किए गए रजिस्टर्ड एनजीओ के द्वारा जिसके चलते उनके पास समय से कौशल विकास भत्ता नहीं पहुंच पाता है सरकार की नीति के अनुसार बेरोजगार युवा जो भी हो सरकार को उसका हक बनता है कि इसको बेरोजगारी भत्ता देना ,पर सरकार इसमें  असफल होती नजर आ रही है।

Monday, July 13, 2020

संसारपुर टैरेस फैक्टरी में लगी आग, कोई नुक्सान नहीं मौके पर पहुंचकर संसारपुर टैरेस की पुलिस ने किया आग को काबू




संसारपुर टैरेस - औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरेस में सोमवार देर शाम एक उद्योग में आग लग गई । इस आग की वजह से धुयें का एकदम गुवांर उठा व इसकी सूचना पुलिस चौकी संसारपुर टैरेस व फायर ब्रिगेड तलबाडा को दी गई । वहीं संसारपुर टैरेस पुलिस चौकी इंचार्ज ए. एस. आई संजीव कुमार, राजकुमार  ने फैक्टरी कर्मचारियों की मदद से  तुरन्त उद्योग में जाकर फायर ब्रिगेड की गाडी आने से पहले काफी हद तक आग पर काबु पा लिया । वहीं उसके बाद तुरन्त आग पर काबु पा लिया गया । वहीं ए. एस. आई संजीव कुमार ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है व उद्योग में कोई नुक्सान नहीं हुआ है ।

Thursday, July 9, 2020

अब पंजाब में आने के लिए ई रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी पंजाब सरकार ने जारी किए नए दिशा निर्देश



कोरोना के बढ़ते मामले मामलों के चलते पंजाब सरकार ने नए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं अब पंजाब में आने के लिए सभी को रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य हो चुका है जिसके चलते पंजाब के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों के ऊपर स्वास्थ्य विभाग की टीमें ऑल पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं ।अगर आपने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाई है तो आपको पंजाब में नहीं आने दिया जाएगा ।पंजाब हिमाचल सीमावर्ती क्षेत्र रामगढ़ मारवाड़ी पर पंजाब सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग और पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं सभी आने जाने वालों के रजिस्ट्रेशन पास चेक किए जा रहे हैं तभी उनको अनुमति दी जा रही है। एसआई शिवदेव सिंह ने बताया कि जिसके पास रजिस्ट्रेशन पास है उसको ही आने दिया जा रहा है अगर जिसके पास रजिस्ट्रेशन पास नहीं है उसको अनुमति नहीं दी जा रही है स्वास्थ्य विभाग की टीमों के द्वारा आने जाने वाले व्यक्तियों की जांच की जा रही है सभी का टेंपरेचर और स्वास्थ्य चेक किया जा रहा है उसी के बाद उनको अनुमति दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ वर्कर सतविंदर सिंह ,एचडब्ल्यूएम योगराज ,पंचायत सेक्टरी मदनलाल और पंजाब पुलिस के एएसआई सुखदेव सिंह और उनकी टीम मौके पर मौजूद रहे रही ।

Monday, July 6, 2020

संसारपुर टैरेस औद्योगिक क्षेत्र में मारबल फैक्टरी में व्यक्ति की मौत


औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरेस में मारवल बनाने वाली फैक्टरी में सुबह एक हादसा हो गया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेश कुमार सुपुत्र दिलबाग सिंह मारबल फैक्टरी में कार्यरत था व अपनी शिफ्ट में कार्य कर रहा था व सुबह करीब साढे नौ बजे एक हादसे में नरेश कुमार पर मारबल प्लेटें मशीन सहित  गिरने से वह बुरी तरह घायल हो गया । घायल अवस्था में उसे तलबाडा अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे मुकेरियां भेजा गया । मुकेरियां अस्पताल में नरेश कुमार को मृत घोषित कर दिया । वहीं संसारपुर टैरेस पुलिस इंचार्ज संजीव कुमार व टीम ने मौके पर मुआयना किया व कम्पनी में ब्यान लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिये देहरा भेज दिया व कम्पनी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, July 4, 2020

कोटला पुलिस को मिली एक बड़ी कामयाबी नाका बंदी पर 28 पेटी शराब पकड़ी



कोटला: एसपी कांगड़ा के निर्देशानुसार जवाली पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ अभियान चला रखा है जिसके तहत शुक्रवार देर रात्रि पुलिस ने नाकाबंदी कर 28 पेटी शराब की पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी अनुसार कोटला पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में अवैध रूप से शराब की भारी खेप आ रही है जिस पर कोटला पुलिस प्रभारी संजय शर्मा की टीम व ठेका इंचार्ज जवाली के साथ मिलकर कुठेहड़ में नाकाबंदी की तथा इस दौरान स्विफ्ट डिजायर गाड़ी (डीएल 3सी-डीएस-0833) आई जोकि पुलिस को देखकर नगरोटू- भलाड मार्ग से होते हुए भाग निकली जिसका पुलिस ने पीछा किया और पकड़ लिया। इसी दौरान गाड़ी में बैठा युवक भागने की कोशिश करने लगा उसको भी पुलिस ने दबोच लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर 28 पेटी शराब बरामद हुई जिसमें 18 पेटी नागपुरी ब्रांड तथा 10 पेटी सन्तरा शामिल थी। एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने कार चालक विकास चौधरी उर्फ मन्ना (25) पुत्र मुकन्द लाल निवासी पपाहन तथा पंकज कुमार (25) पुत्र जगदेव सिंह निवासी पपाहन को आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है तथा पूछताछ जारी है। एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि शराब माफिया के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Friday, July 3, 2020

डाडासीबा में 35 साल के युवक का मर्डर, गुस्साई महिलाओं ने ASI को जमकर पीटा



कांगड़ा के डाडासीबा में पुलिस अधिकारी से मारपीट के मामले ने तूल पकड़ ली है। इस मामले में पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाफ 2 मामले दर्ज किए हैं। एसपी कांगड़ा ने कहा कि पुलिस मौत के मामले में कार्रवाई कर रही है औऱ पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ पता चलेगा। ग्रामीणों पर 2 मामले दर्ज हुए हैं जिनमें एक मामला कोरोना संकट के बीच एकत्रित होकर प्रदर्शन करने पर उड़ी नियमों की धज्जियों का है जबकि दूसरा ऑनड्यूटी पुलिस से मारपीट का है। आरोपियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, लुसियार गांव में पिछले कल 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई जिसपर ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाया था। इसके साथ ही एक बच्चे का वीडियो भी वायरल हुआ जिसके बाद ग्रामीणों ने डाडासीबा चौक पर शव रख़कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप लगाए। जब मौके पर चौकी के ASI अपनी टीम के साथ पहुंचे तो महिलाओं ने अधिकारी की धुनाई कर दी और उसकी वर्दी फाड़ दी।
चना मिलने पर बाकी पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और महिलाओं को समझाया। मौके पर एएसपी और डीएसपी भी पहुंचे और लोगों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त व्यक्ति की हत्या उसकी पत्नी  औऱ एक अन्य व्यक्ति ने मिलकर की है। बच्चे का एक वीडियो जो वायरल हुआ था उसमें बच्चे ने भी मां औऱ एक व्यक्ति पर हत्या के आरोप लगाए थे।