Sunday, February 28, 2021

बढ़ती महंगाई, विधायकों को निलंबित करना और उन पर केस दर्ज करने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जयराम ठाकुर का फूंका पुतला



पूर्व कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मनकोटिया ने कहां की पहले विधानसभा उपाध्यक्ष तथा मंत्रियों   द्वारा विपक्ष के नेता श्री मुकेश अग्निहोत्री के साथ धक्का-मुक्की करना, उन पर  केस न करके  कांग्रेस के  5  विधायकों को  निलंबित करना और उन पर केस दर्ज करना, फिर सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा पुतले फूकना, बीजेपी सरकार की गुंडागर्दी व तानाशाही रवैये को दर्शाता है।  यह  नादिरशाही नहीं चलेगी।   उपरोक्त के विरोध में आज यह विरोध प्रदर्शन किया गया व जयराम ठाकुर  का पुतला फूंका गया।

      विधानसभा में विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास किया गया और राज्यपाल महोदय द्वारा गवर्नर स्पीच को पूरा न पढ़ना निंदनीय है। यह इस बात को दर्शाता है कि सत्ता में बैठी सरकार के पास बताने लायक कुछ भी नहीं है और वह विधानसभा में  बहस से भाग रही है। विपक्ष के  नेता ने सिर्फ इस बात को गवर्नर साहब से कहा कि आपने  पूरा भाषण क्यों नहीं पड़ा। परंतु सत्तापक्ष के विधायक व विधानसभा उपाध्यक्ष पहले गुंडागर्दी पर उतर आए, तानाशाही दिखाने लगे और फिर विधानसभा से बाहर हुए घटनाक्रम को चंद मिनटों में ही विधानसभा के अंदर के नियम लगाकर 5 विधायकों का निलंबित कर दिया गया।

   


    जब कांग्रेस शासन में विरोध किया  था और कई कई दिनों तक विधानसभा या सांसद नहीं चलने नहीं जाती थी, तब वह सामान्य बात थी और अब हम महंगाई, बढ़ते डीजल व पेट्रोल के दाम, बढ़ती कीमतें, किसानों के काले कानून पर बात करते हैं तो  इस पर कोई बात न कर वर्तमान सरकार अपनी जिम्मेवारी से भाग रही है।

      आज किसान सड़कों पर है,  पेट्रोल और डीजल के दाम शतक मारने पर उतारू है,  डीपू के राशन की कीमतें बढ़ा दी, बस किराया 25 प्रसेंट बढ़ा दिया,  सीमेंट का रेट हर महीने बढ़ रहा है, कर्ज  60000 करोड़ पार कर  गया है, मंत्रियों के बच्चों के लिए गाड़ियां खरीदी जा रही हैं,  खनन, वन, ड्रग, चरस माफिया सरेआम धंधा रहा है।

         इंडस्ट्री कोई आ नहीं रही है,  बेरोजगारी चरम पर है।  हफ्ता वसूली प्रथा  चालू  है, ट्रांसफर माफिया कहीं भी देखा जा सकता है। 

       ठेकेदारी प्रथा चल रही है,  हर धंधे में पत्ती रखी जा रही है।   रिश्वतखोरी के केस में सत्ताधारी  बीजेपी पार्टी के अध्यक्ष तक को इस्तीफा देना पड़ा। 

           कर्मचारियों को डीए नहीं दिया जा रहा है, एनपीएस कर्मचारियों की बात सुनी नहीं जा रही है, आउटसोर्स कर्मचारी ठगे जा रहे हैं।  साढ़े 3 साल में कर्मचारियों की एक भी जेसीसी बैठक नहीं हुई है।

           यानी कि सारे हिमाचल प्रदेश में अफरा-तफरी फैली हुई है और गवर्नर महोदय सरकार के इशारे पर पूरा भाषण न पढ़, पहला और आखरी पेज पर खानापूर्ति की रस्म अदायगी कर रहे हैं।

         जब विपक्ष के नेता इस पर आवाज उठाते  हैं तो उनकी आवाज को तानाशाही तरीके से दबाने का प्रयास करते हैं  और विधानसभा उपाध्यक्ष धक्का-मुक्की करते हैं।।  जब विपक्ष के नेता और  विधायकों पर केस बनाया गया तो फिर सत्तापक्ष के विधायकों पर, जिन्होनें गुंडागर्दी की, केस क्यों नहीं बनाया।

          परन्तु शांतिप्रिय हिमाचल में ऐसा कतई नहीं होने दिया जाएगा।  विपक्ष को जनता की आवाज रखने का हक है और इस हक को हम बखूबी निभाएंगे।


Friday, February 26, 2021

संसारपुर टैरेस में अधेड का शव बरामद

 

 


संसारपुर टैरेस -संसारपुर टैरेस के अंतर्गत संसारपुर टैरेस टोल बैरियर के समीप कुछ दिनों से बीमार चल रहे अधेड जिसकी उम्र करीब 55 से 60 बर्ष के बीच थी का शव एक्साईज दफ्तर के समीप मिला ।

 जानकारी के अनुसार अधेड व्यक्ति संसारपुर टैरेस एक्साईज दफ्तर के आसपास कई सालों से रह रहा था व यहीं आसपास ही घूमता रहता था । जानकारी के अनुसार अधेड़ व्यक्ति कुछ दिनों से बीमार चल रहा था व आज उसकी मौत हो गई । वहीं सूचना मिलने पर संसारपुर टैरेस चौकी इंचार्ज संजीव कुमार व टीम ने अधेड़ व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये देहरा भेज दिया । वहीं डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि अधेड़ व्यक्ति का शव मिला है व कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये देहरा भेज दिया गया है ।

Thursday, February 25, 2021

मां रूद्राणी जन सेवा सोसाइटी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस



ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन। के नेशनल कोऑर्डिनेटर , मां रूद्राणी जन सेवा सोसाइटी के अध्यक्ष  राष्ट्रीय हिंदू नेता शिवम शर्मा   ने प्रैस कांफ्रेंस  की।मां रूद्राणी जन सेवा सोसाइटी   ने अब तक 11 लाख रुपए समाज हित में किए खर्च।(1)जिसमे एंबुलेंस की सेवा शुरू हुई।(2)11 जरूरतमंद परिवारों की लड़कियों की शादी में सहयोग दिया।(3) दो जरूरतमंद  परिवारों के घर को मेंटेनेंस  करवाया गया।(4)  खेल को बढ़ावा देते  हुए  लगभग 70000 रूपय खेल सामग्री बांटी गई।(5) लॉकडॉन के समय 1000 जरूरत मंद  परिवारों को घर घर राशन पहुंचाया,  जिसके लिए एसडीएम मुकेरियां ने हमारी टीम को सम्मानित करके पत्र जारी किया।इसके इलावा शिवम् शर्मा ने कहा हमने खाली पड़े सैकड़ो मकानों के लिए आवाज बुलंद करदी है । बीबीएमबी चाहती तो अब तक 30 करोड़ रुपए कमा सकती थी। अभी भी BBMB किराए पर मकान दे कर साल के 5 करोड़ तक कमा सकती है।BBMB अस्पताल को लेकर शिवम् ने कहा कि 135 दिन का संघर्ष हमारी टीम का रहा है । पीछे नही हटेंगे ।पहले के मुकाबले अस्पताल अच्छा चल रहा है। BBMB ने एक करोड़ से अधिक राशि पास की है विकास हेतु।जोकि सराहनीय कार्य है, केंद्रीय राज्य मंत्री ने 15 लाख पास किए जिससे अस्पताल में फुली ऑटोमेटिक बायो लेब्रोटरी मशीन ,और भी काफी चीजे आ रही हैं। पंजाब सरकार स्थानीय विधायक द्वारा जो डाक्टर आए अच्छा हुआ ,ऑपरेशन थिएटर चल पड़ा है ,सैंकड़ों ऑपरेशन हो चुके हैं।  अच्छी बात है ,अभी भी काफी कमी है। जिसके लिए मेंबर पावर BBMB HS चुग जी से मुलाकात हुई। डेलसिस मशीन, आईसीयू, ब्लड बैंक ,पैरामेडिकल स्टाफ की मांग की , अल्ट्रा साउंड मशीन को रीलीज करवा कर चालू करवाने की बात कही।।करोना करके हाई कोर्ट के कार्यों की गति धीमी थी , इस BBMB की स्टेटस रिपोर्ट पर जल्द कंटेंप्ट दायर की जाएगी । हर हाल में अस्पताल में बाकी बचे डाक्टर को लाने के लिए प्रयास जारी रहेगा , हम पीछे नही हटेंगे अगर सुप्रीम कोर्ट भी जाना पड़ा तो सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे।इसी के साथ ही तलवाड़ा में उद्योग खोलने की भी मांग की गई।इस मौके पर मां रूद्राणी जन सेवा सोसाइटी की पूरी टीम शामिल रही। रोशन लाल सूद ,ठाकुर कुलवंत सिंह, विजय कुमार,जय देव शर्मा, चतरजीत, जित्तेंद्र राजपाल,अजयपाल, नवीन जैन, रितीश, रेखा शर्मा , प्रिय,पूजा, संजना, श्यामा, कमल वर्मा ,पवन ,प्रेम ,सुनिधि इत्यादि मौजूद रहे।

Tuesday, February 23, 2021

सरकाघाट में जीप पलटी, 10 महिलाओं समेत 12 घायल



सरकाघाट में जीप पलटी, 10 महिलाओं समेत 12 घायल हो गए ।हादसे के बाद सरकाघाट के विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने अस्पातल में घायलों का हाल जाना है. घायलों को दस-दस हजार रुपये की फौरी राहत दी गई है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.सरकाघाट. हिमाचल प्रदेश के मंडी (Mandi) जिले में एक सड़क हादसे में 12 लोग घायल हो गए. घायलों में दस महिलाएं भी शामिल हैं. इन्हें सरकाघाट सिविल अस्पताल (Sarkaghat Civil Hospital) में भर्ती करवाया गया है, जबकि दो घायलों को नैरचौक मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. पुलिस (Police) मामले की पड़ताल कर रही है.जानकारी के अनुसार, मंडी जिले के सरकाघाट के रोपड़ी में यह हादसा हुआ है. दरअसल, स्थानीय महिलाएं राशन डिपो से राशन लेकर लौट रही थी. इस दौरान महिलाओं से भरी जीप रोपड़ी के नौणू के पास हादसे का शिकार हो गई और पलट गई.

आज शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवम शर्मा ने बीबीएमबी चेयरमैन से तलवाड़ा में उद्योग लाने संबंधित की मुलाकात।

 


शिव सेना हिंद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवम् शर्मा ने BBMB  चेयरमैन मुख्य कार्यालय चण्डीगढ़ (MEMBER POWER )HS CHUGH जी से BBMB अस्पताल में डायिलसिस की मशीन , ICU , ब्लड बैंक, अल्ट्रासाऊंड की मशीन, खाली  पड़े मकानों से संबंधित व तलवाड़ा में उद्योग लाने संबंधित मुलाकात की। इस मीटिंग में HS मनोचा बीबीएमबी सिक्योरिटी डायरेक्टर  भी मौजूद रहे। पूरा आश्वासन मिला । जिसमे BBMB अस्पताल के लिए

(1) डायिलसिस  की मशीन,

(2) ब्लड बैंक

(3) ICU 

(4) अल्ट्रासाउंड की मशीन को कोर्ट से रिलीज करवाने हेतु।

(5) स्टॉफ की कमी को पूरा करने हेतु। 

(6) ऑपरेशन थियेटर में उपयोग में आने वाले बचे हुए इक्विपमेंट की मांग की ।

मीटिंग काफी देर तक चली, काफी अच्छी चर्चा हुई।

डायिल्सिस की मशीन व अल्ट्रासाउंड मशीन के लिए पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला।

Imp -   केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश जी के द्वारा  BBMB अस्पताल को मशीनरी के लिए 15 लाख राशि जारी की ।जिसमे  तलवाड़ा अस्पताल में फुली ऑटोमेटिक बायोलेबोर्टरी बनेगी,और भी इमरजेंसी की कुछ चीजें आएंगी। एमपी लैंडफंड से पहली बार BBMB अस्पताल  के लिए इतना फंड आया।

BBMB के द्वारा एक करोड़ से अधिक राशि पास करके अस्पताल के विकास कार्य को आगे बड़ाया जा रहा है। जिसमे से कुछ प्रतिशत कार्य अभी हुआ है। पंजाब सरकार के द्वारा डाक्टर दे कर ऑपरेशन थियेटर भी शुरू हो गया है। यह सभी कार्य सराहनीय है।। लेकिन अभी और भी कुछ कमियां हैं , जिसे  जल्द मिल कर हल करवाने का प्रयास जारी है।

Monday, February 22, 2021

हिमाचल प्रदेश में चार नगर निगमों में चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी।

 


हिमाचल प्रदेश में नगर निगमों के अप्रैल माह में संपन्न होने वाले प्रस्तावित चुनावों के लिए सियासी कदमताल शुरू हो गई है। धर्मशाला ,पालमपुर ,सोलन व मंडी जैसे नगर निगमों में चुनाव की अधिसूचना मार्च महीने के प्रथम सप्ताह में जारी कर दी जाएगी। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता के भारी दबाव के चलते पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उक्त चुनाव में शामिल होने का बड़ा फैसला लिया है । चार नगर निगम के चुनाव लड़ने का ऐलान आम आदमी पार्टी ने हिमाचल के प्रभारी रत्नेश गुप्ता ने मंडी प्रेस वार्तालाप में किया उन्होंने कहा कि चुनावों में आम आदमी पार्टी के नेता शामिल होकर चुनाव प्रचार व प्रसार को धार देने में काम करेंगे अभी तक हिमाचल प्रदेश में चार महानगर निगम पर ही आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी।

Saturday, February 20, 2021

मुख्मंत्री जयराम ठाकुर द्वारा गग्गल हवाई अड्डे पर किया राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष का भव्य स्वागत ।




कांगड़ा लाइव न्यूज नेटवर्क, धर्मशाला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने गुरुवार को कांगड़ा जिला के गग्गल हवाई अड्डे पहुंचने पर राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केन्द्रीय वित्त एवं कारपोरेट कार्य मंत्री अनुराग ठाकुर का स्वागत किया।  यहां जेपी नड्डा धर्मशाला में आयोजित राज्य भाजपा कार्यकारिणी की बैठक को सम्बोधित करने के लिए प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे।

प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए सैंकड़ों कार्यकर्तओं ने सड़क के दोनों किनारों पर खड़े इन नेताओं का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। खुली जीप में सवार इन नेताओं ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चैधरी, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, वन मंत्री  राकेश पठानिया, विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज, सांसद किशन कपूर और इन्दु गोस्वामी, राज्य भाजपा महासचिव त्रिलोक जमवाल एवं राकेश जमवाल और विधायकगण मुल्ख राज प्रेमी, विशाल नेहरिया एवं जियालाल तथा पूर्व सांसद कृपाल परमार भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।



Friday, February 19, 2021

मंडी में महिला मंडल और जमीन के मालिक के बीच खूनी विवाद

 


मंडी. हिमाचल (Himachal Pradesh) में सड़क चौड़ीकरण को लेकर महिला मंडल और जमीन के मालिक के बीच ऐसा विवाद हुआ कि दोनों एक-दूसरे के खून के प्यासे बन बैठे. घटना मंडी (Mandi) जिला की कोटली तहसील के तहत आने वाले सरवाल गांव का है. हालांकि घटना 17 फरवरी की है, लेकिन आज इसका एक वीडियो सोशल (Social Media) मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है. वीडियो (Viral Video) में कुछ महिलाएं एक व्यक्ति की जमकर पीटती करते हुए दिखाई दे रही हैं. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच करने की बात कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार धन्यारा पंचायत के सरवाल गांव से होकर जाने वाली सड़क कुछ स्थानों पर काफी तंग है. महिला मंडल सलेतर की महिलाओं ने खुद ही सड़क को चौड़ा करने का कार्य शुरू कर दिया. चौड़ीकरण के चलते एक व्यक्ति की नीजि भूमि में जब हस्तक्षेप हुआ तो उसने इसका विरोध किया. लेकिन विरोध पहले गाली गलौज तक पहुंचा और उसके बाद मारपीट तक की नौबत सामने आ गई.

धर्मशाला में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक के बीच बीजेपी को लगा बड़ा झटका टिप्परी पंचायत से लगभग 20 25 घरों के बीजेपी परिवार ने कांग्रेस का दामन थामा।

 


डाडासीबा- पूर्व कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मनकोटिया ने आज प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि धर्मशाला में चल रही भाजपा कार्यसमिति बैठक के मध्य नजर रखते हुए ब्लाक खंड प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में  बीजेपी को करारा झटका लगा है ग्राम पंचायत लंग बलियाना,दोदू राजपूतों ,मलोट ,कड़ोआ व बठरा के बाद अब टिप्परी के 20 परिवारों ने भाजपा छोड़कर थामा कांग्रेस का दामन। सुरेंद्र सिंह मनकोटिया ने कहा कि जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में पंचायती राज चुनावों के बाद अब भाजपा के कई पदाधिकारी व अन्य कार्यकर्ताओं ने भाजपा को छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है इस कड़ी के तहत आज टिपरी के सुनील ठाकुर भाजपा बूथ मेंबर सहित 20 परिवारों को हमने कांग्रेस के परिवार के साथ जोड़ा ।

Thursday, February 18, 2021

पंजाब में बीजेपी का सूपड़ा साफ अब हिमाचल की बारी है : जीवन धीमान


 प्रदेश सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर किसान कांग्रेस कमेटी  जीवन धीमान ने कहा कि पंजाब नगर निकायों के चुनावों में देश की जनता को सीधा और स्पष्ट संदेश दिया है कि 109 नगर निकाय और 7 नगर निगमों के आए नतीजे बताते हैं कि पंजाब में बीजेपी का जनता ने सूपड़ा साफ कर दिया है। सरकार के खिलाफ उपजे जबरदस्त आक्रोश के बीच बठिंडा नगर निगम में 53 साल बाद कांग्रेस की वापसी हुई है। जो कि देश की जनता के आक्रोश के बीच सरकार के प्रति उबल रहे गुस्से का प्रतीक बनी है। कुल आए 350 नतीजों में से 271 सीटों पर पंजाब की जनता ने कांग्रेस को जनादेश दिया है। जबकि बठिंडा, कपूरथला, अबोहर क्षेत्रों में जनता ने बीजेपी को नकार और धिक्कार कर सिफर तक पहुंचा दिया है। जीवन धीमान ने कहा कि पंजाब नगर निकायों की जीत से साफ हो गया है कि तानाशाह सरकारों की देश में कोई जरूरत नहीं है। यह जीत किसान आंदोलन की जीत है।


उन्होंने कहा कि अब पंजाब के बाद हिमाचल की बारी है। जहां बीजेपी सरकार जाने वाली है और कांग्रेस सरकार आने वाली है। पंजाब में हुई जीत महंगाई व बेरोजगारी से विजय पाने की जीत है। उन्होंने कहा कि वह लगातार कहते आ रहे हैं कि लोकतंत्र के नाम पर बनाए लूटतंत्र के कारण देश की जनता का भरोसा सरकार से निरंतर कम नहीं हुआ है बल्कि पूरी तरह उठ चुका है। जिस लोकतंत्र में आम आदमी की आवाज को तानाशाह तरीके से कुचला व दबाया जाता है उस लोकतंत्र का हश्र यही होता है। जिसका जनता ने सीधा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों से पहले पंजाब के स्थानीय निकायों में कांग्रेस की जीत बता रही है कि कृषि कानूनों के कारण आम जनता भी बीजेपी सरकार से बुरी तरह नाराज है। पंजाब के मिले जन समर्थन को हिमाचल में भी जनता बरकरार रखेगी। क्योंकि किसान आंदोलन का असर आम आदमी पर पड़ा है और आम आदमी को आहत और प्रताड़ित किया है, जिसका सीधा असर अब आने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में पड़ेगा।

हिमाचल के कांगड़ा में करोड़ों रुपये कीमत की तेंदुए की तीन खालें बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार देहरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर

 


कुंदलीहार में दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन तेंदुए की खालें (Leopard Skin) बरामद की हैं. बरामद की गई खाल की अंतराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करोड़ों रुपये है

कांगड़ा. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा (Kangra) जिला में वन्य जीवों के खाल की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. देहरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुंदलीहार में दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन तेंदुए की खालें (Leopard Skin) बरामद की हैं. बरामद की गई खाल की अंतराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करोड़ों रुपये है. आरोपी दोनों तस्कर ज्वालामुखी तहसील के गांव मझीण के निवासी हैं. इस मामले में पुलिस उनसे पूछताछ कर अन्य तस्करों (Wildlife Smuggling) की धरपकड़ में जुटी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस कई दिनों से तस्करों के इस गिरोह को पकड़ने के लिए जाल बिछा रही थी, जिसमें उसे बुधवार को कामयाबी मिली.

Wednesday, February 17, 2021

हर साल मनमाने तरीके से फीस नहीं बढ़ा सकेंगे निजी स्कूल



हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा है कि निजी स्कूलों को मनमानी फीस नहीं वसूलने दी जाएगी। प्रदेश सरकार निजी शिक्षण संस्थान नियामक एक्ट 1997 में संशोधन करने जा रही है। आगामी बजट सत्र में संशोधन के लिए प्रस्ताव विधानसभा में लाया जाएगा। मंगलवार को सचिवालय में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में शिक्षा मंत्री ने बताया कि एक्ट में संशोधन करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी हो चुके हैं। विधि विभाग से भी चर्चा जारी है।

हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान (नियामक) एक्ट 1997 में बदलाव करते हुए निजी स्कूलों के ऑडिट की व्यवस्था की जाएगी। चिह्नित दुकानों से ही किताबें और वर्दी खरीदने के दबाव को भी समाप्त किया जाएगा। एसएमसी या किसी अन्य कमेटी को फीस निर्धारण में शामिल करने की योजना भी है। वर्तमान एक्ट के तहत निजी स्कूलों की फीस तय करने को लेकर कोई भी प्रावधान नहीं है, जिसका फायदा उठाते हुए कई निजी स्कूल हर साल मनमाने तरीके से फीस में बढ़ोतरी कर रहे हैं। निजी स्कूलों पर सरकार का भी सीधा नियंत्रण नहीं होने के चलते बीते कई वर्षों से चली आ रही यह समस्या अब लगातार बढ़ती जा रही है। 


हिमाचल प्रदेश में निजी शिक्षण संस्थान (नियामक) एक्ट 1997 लागू है लेकिन इसमें फीस तय किए जाने का प्रावधान नहीं है। एक्ट में बदलाव होने के बाद निजी स्कूलों को अपनी फीस व फंड सहित शिक्षकों का ब्योरा सरकार को देना होगा। हालांकि, फीस को स्कूल स्वयं ही तय करेंगे लेकिन फीस पर नियंत्रण रखने के लिए सरकार कोई फार्मूला तैयार करेगी। 


शिक्षा मंत्री ने बताया कि शिक्षकों की विभिन्न श्रेणियों की भर्ती जारी है। हिमाचल में स्कूल खुलते ही बच्चों की उपस्थिति में लगातार सुधार आ रहा है। ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रखी गई है। किसी भी विद्यार्थी पर फिलहाल स्कूल आने का दबाव नहीं डाला जा रहा है। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए आने वाले दिनों में ऑनलाइन कक्षाओं को जारी रखने या बंद करने पर विचार किया जाएगा। फिलहाल 31 मार्च तक ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था जारी रहेगी।

Tuesday, February 16, 2021

उद्योग मंत्री ने किया 5.42 करोड़ से बनने वाले सरड-डोगरी पुल का शिलान्यास

 


जसवां परागपुर विधान सभा क्षेत्र में इस समय हो रहे विकास कार्य इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज होंगे। जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में 5.42 करोड़ की अनुमानित लागत से सरड-डोगरी खड्ड पर बनने वाले पुल के शिलान्यास के अवसर पर उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने यह शब्द कहे। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आर्शिवाद और जसवां परागपुर की जनता के सहयोग से आज यह क्षेत्र वह दिन देख रहा है जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना की हो। उन्होंने कहा कि जसवां परागपुर विधान सभा क्षेत्र में आज सैंकड़ों करोड़ों के विकास कार्यों को अमली जामा पहनाया जा रहा है। चाहे सड़कों की बात हो या नए संस्थानों और भवनों के निर्माण की, आज जसवां परागपुर का हर क्षेत्र विकास की नई दिशा की ओर अपने कदम बढ़ा रहा है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर करने और विकास को गति देने के लिए उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग का कोटला और जल शक्ति विभाग का परागपुर में अपना मंडल उपलब्ध करवाया। इसके अतिरिक्त बहुत ही जल्द डाडासीबा में विद्युत विभाग का भी डिविजन भी खोला जाना निश्चित है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य जसवां परागपुर विधानसभा में हर क्षेत्र का संतुलित विकास करना है, इसलिए वह संसाधनों को हर जगह उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ता, उनके घर के पास ही सभी सुविधाएं उपलब्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि समान्य जनता को एक ही स्थान पर हर कार्यालय एवं सुविधा उपलब्ध हो इस हेतु लगभग पांच-पांच करोड़ की लागत से रक्कड़ और डाडासीबा में संयुक्त कार्यालयों का निर्माण होगा।

इसके अतिरिक्त करोड़ों की लागत से पूरे विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थय संस्थानों, शिक्षण संस्थानों, तकनीकि शिक्षा के संस्थानों एवं पशु चिक्तिसा संस्थानों का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि इस सुनहरे काल में जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता जो काम उनको बताएगी, उसको आवश्य पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरड डोगरी में ही आज 40 लाख की लागत से वन विभाग का विश्राम गृह बन रहा है, जो बहुत ही जल्द तैयार हो जाएगा। उद्योग मंत्री ने कार्यक्रम उपरान्त जनसमस्याएं सुनते हुए अधिकतम का मौके पर निपटारा किया एवं शेष के यमयबद्ध निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस अवसर पर डीएफओ देहरा डाॅ. आर.के डोगरा, अधिशाषि अभियंता लोक निर्माण विभाग हर्ष पुरी, अधिशाषि अभियंता जल शक्ति विभाग संदीप चैधरी, जिला परिषद् सदस्य अश्वनी कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत सरड डोगरी रूप कुमार, उपप्रधान ध्यान सिंह, हैपी राणा, रूपिंद्र डैनी, सुदेश कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

गरीबी हटाने की बजाय गरीबों को हटा रही सरकार : विप्लव ठाकुर

 



देहरा/नगरोटा सूरियां: पूर्व सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस अनुशासन कमेटी की अध्यक्ष विप्लव ठाकुर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश में गरीबी को हटाने की बजाय गरीबों को हटाने में लगी है। जनता में महंगाई और बेरोजगारी से त्राहि-त्राहि मची हुई है। बजट में मध्यम वर्ग की राहत के लिए कुछ भी नहीं दिया है। आम जनता पहले ही कोविड-19 के कारण आर्थिक तंगी से गुजर रही है। पैट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतें बढ़ा कर आम जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ा दिया है।




रसोई गैस की कीमतें बढ़ने से गृहिणियों को चूल्हा-चौका चलाने में परेशानी पैदा हो रही है। सरकार का सबसिडी देने का पैमाना भी लगातार बदलता जा रहा है। पैट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने से हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों में महंगाई को और बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों से जनता त्रस्त है और अगर कोई विरोध करता है तो उसे देशद्रोही करार देकर जेल में डाल दिया जाता है। उन्होंने कहा कि जनता 2024 के लोकसभा चुनावों का इंतजार कर रही है।

बाबा बालक नाथ मंदिर में हुई चोरी, पैसे उड़ाकर फरार हुए 2 नकाबपोश


औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन मे दत्तोवाल स्थित मंदिर में चोरी की वारदात से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने शुरू हो गए हैं। क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं के कारण बीबीएन क्षेत्र के लोग खौफ के साए में जीने को मजबूर हो गए हैं। ताजा मामला नालागढ़ के दत्तोवाल स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर का है। जहां पर दो नकाबपोश चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और मंदिर में रखे तीन दान पात्रों को तोड़ा कर दानपात्र के बीच में पड़ी नकदी को लेकर फरार हो गए। यह पूरी घटना मंदिर मैं लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। दो नकाबपोश चोर मंदिर के भीतर दाखिल होते हैं। पहले मंदिर के अंदर जाकर एक दानपात्र को उठाकर दूसरे कमरे में ले जाते हैं और वहां पर औजारों की मदद से दानपात्र के ताले तोड़कर कैश निकाल लेते हैं।


फिर मंदिर के भीतर लगी अलमारियों व अन्य समान को खोल कर बिखेर देते हैं और उसके बाद मंदिर में रखे समान और कैश को लेकर फरार हो जाते हैं। मामले पर मंदिर के पुजारी सुशील शर्मा ने बताया कि जब वह पिछले कल 15 फरवरी को मंदिर में आए तो जैसे ही मंदिर के दरवाजे खोले तो मंदिर का सारा समान बिखरा पाया देखा, जिसके बाद उनके द्वारा मंदिर कमेटी के सदस्यों को इसके बारे में जानकारी दी। इसके बाद मंदिर में लगे सीसीटीवी चेक किए, जिसमें दो नकाबपोश चोर चोरी की घटना को अंजाम देते दिखाई दे रहे थे। मंदिर कमेटी की ओर से पुलिस थाना नालागढ़ को इस बारे में शिकायत की गई और चोरों को जल्द पकडऩे की मांग उठाई है। आपको बता दें कि लगभग 1 सप्ताह पहले बद्दी के एक व्यापारी के घर में भी चार नकाबपोश चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें अभी तक पुलिस द्वारा कोई भी गिरफ्तारी नहीं की गई है।

पौंग बांध में आठ दिनों से पक्षियों की मौत का कोई भी मामला सामने नहीं आया: वन मंत्री

 


कांगड़ा : वन मंत्री राकेश पठानिया ने पौंग बांध जलाशय वन्यजीव अभयारण्य में गत आठ दिनों में किसी भी पक्षी की मौत का मामला सामने नहीं आने पर सन्तोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश वन विभाग के वन्यजीव विंग द्वारा 51 दिनों तक लगातार नियंत्रण उपायों के फलस्वरूप पौंग डैम जलाशय वन्यजीव अभयारण्य में एवियन एन्फ्लुएंजा का प्रभाव अब खत्म हो गया है।


वन मंत्री ने कहा कि अब स्थिति सामान्य हो गई है। वन विभाग के वन्यजीव विंग द्वारा नगरोटा सूरियां में निगरानी के लिए स्थापित नियंत्रण कक्ष को अधिकारिक रूप से बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि एवियन एन्फ्लुएंजा के दृष्टिगत विभिन्न नियंत्रण एवं रोकथाम कार्यों को भी बन्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बीमारी के पुनरूत्थान को रोकने के लिए भारत सरकार के ‘एवियन एन्फ्लुएंजा के निवारण, नियंत्रण एवं रोकथाम की कार्य योजना’को प्रवासी पक्षियों के शेष मौसम के दौरान वन्यजीव अभयारण्य में लागू किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि गत आठ दिन तक पौंग बांध जलाशय वन्यजीव अभयारण्य में किसी पक्षी की मृत्यु का मामला रिपोर्ट नहीं हुआ है। पौंग बांध वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में प्रवासी एवं स्थानीय पक्षियों की मौत के 5006 मामले रिपोर्ट हुए हैं।

कई कई महीने तपस्या में विलीन रहते हैं उदासीन समुदाय अखाड़ा से महात्मा प्रकाश मुनि ।


(गगरेट)भारत देश एक ऋषि-मुनियों,देवी देवताओं का देश है यहां पर संत महात्माओं के ऊपर कई कथाएं लिखी जा चुकी है बहुत से महान संत महात्मा देश में आए और लोगों के लिए शांति का संदेश और परमात्मा एक है के ऊपर अमल करने के लिए कह गए आपको बता दें कि  हिमाचल प्रदेश एक देवी-देवताओं ऋषि मुनि और संत महात्माओं की धरती है। ऐसे ही एक महात्मा उदासीन समुदाय अखाड़ा से श्री प्रकाश मुनि जी जो कि हिमाचल प्रदेश के जिला उना के गगरेट  में अपनी तपस्या में लीन है। वह ज्यादातर पहाड़ों और जंगलों में ही अपनी तपस्या में लीन रहते हैं महात्मा प्रकाश मुनि जी से जब हमने वार्तालाप की तो उन्होंने हमें बताया कि हम सनातन धर्म  से जुड़े हुए महात्मा है । महात्मा जी ने हमें यह भी बताया कि कई बार जंगलों में तपस्या करते करते कई महीने भी लग जाते हैं वह किसी बिना जल पानी ग्रहण किए हुए तपस्या में लीन रहते हैं। महात्मा श्री प्रकाश मुनि जी महाराज ने हमें यह भी बताया कि संत बिल्कुल सादा जीवन व्यतीत करते हैं उन्होंने खबर हिमाचल के माध्यम से लोगों को संदेश भी दिया की सनातन धर्म सबसे श्रेष्ठ धर्म है । हमें भी सादा जीवन व्यतीत करना चाहिए जिससे इंसान के मन में ना तो लोभ और ना ही इच्छा रहती है।

Monday, February 15, 2021

जिला कांगड़ा के जसवां प्रागपुर के संसारपुर टैैरेस के एस डी पब्लिक स्कूल में मैरीटाइम कंपनी के एमडी संजय पाराशर ने डाडा सीबा के बाद दूसरे प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया


संसारपुर टेरेस कांगडा प्रदेश में पहली बार शिपिंग कंपनी वीआर मैरिटाइम जसवां प्रागपुर  के युवाओं के लिए मर्चेंट नेवी में नौकरी पाने के लिए दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी जिला कांगड़ा के जसवा प्रागपुर के संसारपुर टेरेस के एस डी पब्लिक स्कूल में मैरीटाइम  कंपनी के एमडी संजय पाराशर ने डाडा सीबा के बाद दूसरे प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया इस क्षेत्र में शिविर का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र  के युवाओं को मर्चेंट नेवी में नौकरियां प्रदान करना है यहां से ज्यादा से युवाओं को नेवी व मर्चेंट नेवी लिए   नौकरियां मिले इसके लक्ष्य के लिए करियर चुनने के लिए प्रोत्साहित करने व फ्री कंप्यूटर शिक्षा वाई फाई, जॉब प्लेसमेंट का  लक्ष्य निर्धारित किया है  ।क्षेत्र के युवाओं को अब नेवी में जाने के लिए युवाओं को अपना करियर बनाने के लिए मुंबई में नहीं जाना पड़ेगा इसके लिए   युवाओं को नेवी में जाने के लिए कैसे जाएं इसके लिए युवाओं को इस क्षेत्र के लोगों को बाहर मुंबई में या दूरदराज के राज्य में ना जाकर अपने करियर को बनने पर इस स्थान पर शिविर  खुलने से उन्हें मर्चेंट नेवी में जाने के लिए कंपनी की ओर से निशुल्क ट्रेनिंग शिक्षा दी जाएगी और उन्हें एजेंट गिरी से बचाते हुए युवाओं को करियर से संबधित फ्री रजिस्ट्रेशन व  जानकारी दी जाएगी। वहीं स्कूल के एम डी राजिंद्र शर्मा ने कहा कि इस प्रशिक्षण केंद्र के खुलने से हमारे क्षेत्र के नौजवानों को मर्चेंट नेवी में जाने के नए अवसर पैदा होंगे।

इस अवसर पर विंग कमांडर वसुदेव शर्मा एचआईएमटी मैरिटाइम प्रिंसिपल मुंबई, मोहम्मद अबू ताहिर मैनेजर, अभिमन्यु सोनी जरनल मैनेजर, सचिन शेट्टी सीईओ आईटी कंपनी मुंबई, श्री राम नागराजन फैकिलिटी एच आई एम टी , एम डी राजिंदर कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।

ठाकुरद्वारा पुलिस ने गश्त के दौरान मंड क्षेत्र के गांव भुम्बला निवासी एक महिला से 28.27 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया



 डमटाल : ठाकुरद्वारा पुलिस ने गश्त के दौरान मंड क्षेत्र के गांव भुम्बला निवासी एक महिला से 28.27 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया है। ठाकुरद्वारा पुलिस चौकी के प्रभारी रूप सिंह ने बताया कि हैड कांस्टेबल विपिन कुमार के नेतृत्व में कांस्टेबल सुमित कुमार, गृहरक्षक रशपाल सिंह व महिला आरक्षी अंबिका रूटीन गश्त पर थे।


उसी दौरान गांव भुम्बला के नजदीक एक महिला पुलिस टीम को देखकर पीछे की ओर भागने लगी। महिला की हरकतों पर शक होने पर महिला आरक्षी ने उसे रोककर तलाशी ली। इस दौरान महिला से चरस की खेप बरामद की गई। आरोपी महिला को हिरासत में लेकर ठाकुरद्वारा पुलिस चौकी लाया गया है। थाना प्रभारी इंदौरा सुरिंदर धीमान ने बताया कि आरोपी महिला की पहचान राखी पत्नी मनुईल मसीह निवासी भुंबला के रूप में हुई है। महिला के खिलाफ ठाकुरद्वारा पुलिस चौकी में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Sunday, February 14, 2021

यातायात नियमों को अपने जीवन का अहम हिस्सा बनाएं वाहन चालक: बिक्रम ठाकुर


 जसवाँ परागपुर 14 फरवरी: उद्योग,  परिवहन तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने आज रविवार को सड़क सुरक्षा बारे लोगों को जागरूक करने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संसारपुर टेरस में जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में  स्थानीय लोगों ने भाग लिया। इस दौरान उन्होंने रैली में भाग लेने वाले युवाओं को टीशर्ट व टोपियां देकर सम्मानित किया।


परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति सजग है तथा इस दिशा में बेहतर कार्य किया जा रहा है। हिमाचल में खराब भौगोलिक स्थिति के चलते यहां पर दुर्घटना होने की ज्यादा संभावनाएं रहती हैं, जिसके लिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस एक माह के अभियान से लोगों में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता प्रदान होगी। उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया तथा कहा कि लोगों के सहयोग से निश्चित तौर पर दुर्घटनाओं में कमी दर्ज होगी। उन्होंने कहा कि गाड़ी चलाते समय सीट बैल्ट लगाने, मोबाइल पर बात न करने और गति सीमा का उल्लंघन न करने जैसे नियमों को आदत में शामिल करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि परिवहन सम्बन्धी कार्य के लिए ई-परिवहन सेवा का भरपूर लाभ उठाएं तथा अपने कीमती समय व धन की बचत करें। यह सुविधा आप घर बैठे व सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त लोकमित्र केन्द्रों से प्राप्त कर सकते हैं।


सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत नेत्र जांच शिविर आयोजित


इस अवसर पर परिवहन मंत्री ने सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में नेत्र विशेषज्ञों द्वारा चालकों परिचालकांे, मैकेनिकों तथा अन्य लोगों की नेत्र जांच की गई तथा उन्हें निःशुल्क ऐनके वितरित की जाएंगी।


युवाओं को सड़क सुरक्षा बारे जागरूक करने के उद्देश्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संसारपुर टेरेस में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, निबंध तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाले प्रतिभागियों को परिवहन मंत्री ने नकद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। 


इस अवसर पर स्कूली बच्चों, परिवहन विभाग के कर्मचारियों तथा कुमार साहिल द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिये स्कूल की छात्राओं तथा कुमार साहिल को 11-11 हजार रुपये देने की घोषणा की। इससे पूर्व क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डॉ.मेजर विशाल शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा जिला में चलाए गये सड़क सुरक्षा माह अभियान बारे विस्तृत जानकारी दी।



इसके उपरांत उद्योग मंत्री ने संसारपुर खास पंचायत का दौरा किया। उन्होंने कहा कि सरकार मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के निर्धनतम व्यक्ति के विकास के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। सरकार ने जनसाधारण के कल्याण के लिए अनेक नई योजनाएं एवं कार्यक्रम आरंभ किए हैं। सरकार यह सुनिश्चित करने में जुटी है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचे और उनके जीवन स्तर में सुधार हो। उन्होंने कहा कि जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में पॉलिक्लिनिक, सामुदायिक भवन, फार्मेसी कॉलेज,  पोलटेक्निकल कॉलेज, कौशल विकास निगम के भवन इत्यादि का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि वृद्धों को पेंशन तथा महिलाओं को मुफ्त गैस के कनेक्शन वितरित किये गए हैं। उन्होंने घाटी पंचायत में 14 सोलर लाइट, छोटा जिम लगाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि एशियाई डेवलोपमेन्ट बैंक के माध्यम से संसारपुर टेरेस पेयजल योजना एवं कस्बा कोटला पेयजल योजना  के सुधार हेतु 21 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं जिसकी टेंडरिंग प्रक्रिया जारी है।


 



अग्निशमन केंद्र का किया शुभारंभ


इसके उपरांत परिवहन मंत्री ने संसारपुर टेरेस में अग्निशमन केंद्र का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस केन्द्र के खुलने से आसपास के लोगों को आग लगने की किसी भी दुर्घटना में


तुरंत सहायता प्राप्त होगी।  


 


परिवहन मंत्री ने सुनी जन-समस्याएं


इस अवसर पर परिवहन मंत्री ने संसारपुर टेरेस तथा संसारपुर खास में लोगों की समस्याओं को सुना तथा अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया तथा शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये।


इस अवसर पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डॉ. मेजर विशाल शर्मा, आरटीओ उड़न दस्त  डॉ. संजय धीमान, मंडलाध्यक्ष विनोद शर्मा, ज़िला परिषद सदस्य अनु राणा, एआरटीओ रमन शर्मा, प्राचार्य मुलख राज शर्मा, आरएम एचआरटीसी पठानकोट राजिंदर पठानिया, ग्राम पंचायत प्रधान संसारपुर टेरेस खास राजेश्वर, तहसीलदार अंकित शर्मा, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग संदीप चौधरी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संसारपुर टेरेस का स्टाफ व बच्चों सहित परिवहन विभाग, विभिन्न विभागों के अधिकारी, विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।



कांग्रेस कार्यालय धर्मशाला दाडी में रविवार को नगर निगम के चुनाव को ध्यान में रखते हुए एक बैठक का आयोजन किया गया

कांग्रेस कार्यालय धर्मशाला दाडी में रविवार को नगर निगम के चुनाव को ध्यान में रखते हुए एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा द्वारा की गई। इस बैठक में नगर निगम के चुनाव की रणनीति बारे विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस बैठक में ब्लाक कांग्रेस द्वारा नियुक्त किये गए पर्यवेक्षको ने भाग लिया जिनका ब्यौरा इस प्रकार से है –

वार्ड नंबर 1से मुनीश कपूर, वार्ड नंबर 2 से वीरेंद्र चौधरी, वार्ड नंबर 3 से विक्रम सिंह, वार्ड नंबर 4 से अक्षित मैनी, वार्ड नंबर 5 से बलवंत राणा, वार्ड नंबर 6 से बादल सक्सेना, वार्ड नंबर 7 से वीरेंद्र चौधरी, वार्ड नंबर 8 से सरवन थापा, वार्ड नंबर 9 से जगरूप सिंह, वार्ड नंबर 10 से बलवंत राणा, वार्ड नंबर 11 से प्रिंस मंडियाल, वार्ड नंबर 12 से अरुण डोगरा, वार्ड नंबर 13 से रजनीश पाधा, वार्ड नंबर 14 से सुशीला थापा, वार्ड नंबर 15 से राजेश चौधरी, वार्ड नंबर 16 से निशा चौधरी, वार्ड नंबर 17 से रविंद्र कुमार।

इस बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष विनीत धीमान व् अन्य कार्यकर्ताओ ने भी भाग लिया। इस बैठक में सुधीर शर्मा ने धर्मशाला नगर निगम के चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला द्वारा नियुक्त चुनाव प्रभारी सुखविंदर सिंह सुक्खु, कुलदीप कुमार, प्रोफ़ेसर चंदर कुमार, व राजेश धर्मानी का स्वागत किया और सभी के सहयोग से मिलकर नगर निगम निकाय चुनावों को जितने की रणनीति के बारे अवगत करवाया !

Friday, February 12, 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावनाओं के अनुरूप कार्य कर रही है जयराम सरकार-विक्रम ठाकुर


उद्योग परिवहन एवं श्रम रोजगार मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि कृषि क्षेत्र में नये क़ानून लागू होने के बाद ना तो देश में कोई मण्डी बंद हुई है तथा ना एमएसपी पर रोक लगी है, बल्कि फ़सलों की ख़रीद बढ़ी है । ये क़ानून किसी किसान के लिए बंधन नहीं हैं बल्कि ये उन्हें विकल्प देते हैं । पुरानी मण्डियों को इनसे कोई ख़तरा नहीं है । केंद्र सरकार ने मण्डियों को आधुनिक बनाने का संकल्प लिया है और इसके लिए बजट बढ़ाया गया है । इस देश में दहेज, तीन तलाक, बाल विवाह के ख़िलाफ़ क़ानून बने । किसी ने मांग नहीं की, फिर भी प्रगतिशील समाज के लिए क़ानून लाये गए। विपक्ष कृषि क्षेत्र में  लाए गए उन कानूनों का विरोध कर रही है  जिनसे  देश के  किसानों के लिए खुशहाली के द्वार खुलेंगे । उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण करने के उपरांत जसवां में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावनाओं के अनुरूप कार्य करने को प्राथमिकता दी जा रही है । विकास के कार्यक्रमों को तीव्र गति से आगे बढ़ाने के लिए सरकार कृत संकल्पित है । लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है । जयराम सरकार उन सपनों को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रही है , जिन से हिमाचल प्रदेश की जनता अभी तक वंचित रही है । शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है और इस संदर्भ में सरकार निरंतर कार्य कर रही है । उन्होंने कहा कि जयराम सरकार के कार्यकाल में जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र को पीडब्ल्यूडी और जल शक्ति विभाग का अपना डिवीजन प्राप्त हुआ है और आने वाले दिनों में विद्युत बोर्ड का डिवीजन भी डाडा सीबा के अंदर खोला जाना प्रस्तावित है । उन्होंने  जयराम ठाकुर को हर वर्ग की चिंता करने वाला मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि 3 वर्षों के भीतर सरकार ने अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से गरीब तबके को हर संभव राहत पहुंचाने का प्रयास किया है ।


Thursday, February 11, 2021

जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र की अमरोह पंचायत में व्यक्ति का मिला शव, पुलिस ने तीन व्यक्तियों को लिया हिरासत में।

 


जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में अमरोह पंचायत में सुबह एक व्यक्ति का शव मिला, जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने इस शव को देखा जिसके उपरांत वहां के लोगों ने इसकी सूचना नजदीकी पुलिस चौकी में दी, मौके पर पुलिस चौकी संसारपुर टैरेस  के एएसआई संजीव कुमार   और उनकी टीम पहुंच गई । स्थानीय लोगों की पूछताछ के बाद पुलिस ने तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया। इसके उपरांत  थाना देहरा से एसएचओ कुलदीप कुमार और डीएसपी अंकित शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। डीएसपी अंकित शर्मा ने  बताया की अमरोह पंचायत में खड के नजदीक पंचायत हलेड के व्यक्ति का शव मिला जिसका नाम दर्शन बताया जा रहा है स्थानीय लोगों ने इस शव सुबह देखा और उसकी सूचना नजदीकी पुलिस चौकी में दी जिसके चलते हमारी टीम मौके पर पहुंच गई। शक के आधार पर तीन व्यक्तियों को  हिरासत में ले लिया है जांच पड़ताल  के बाद जिसने भी इस वारदात को अंजाम दिया है उनको जल्द से जल्द हिरासत में ले लिया जाएगा और इनके ऊपर जो भी कानूनी कार्रवाई बनती होगी की जाएगी।

Wednesday, February 10, 2021

संसारपुर टैरेस में पौंग बैरियर के समीप मिला नर कंकाल

 


थाना देहरा के अधीन संसारपुर टैरेस चौकी के अंतर्गत पौंग बैरियर के समीप देर शाम सडक किनारे पडे एक नर कंकाल की सूचना मिलने से पुलिस पार्टी मौके पर शिनाख्त के लिये पहुंची व कंकाल को अपने कब्जे में लिया।   जानकारी के अनुसार बुधवार शाम संसारपुर टैरेस पुलिस को संसारपुर टैरेस में पौंग बैरियर के थोडा पीछे एक कंकाल मिलने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना मिलने पर संसारपुर टैरेस पुलिस मौके पर पहुंग गई व इसके बाद एएसआई संजीव कुमार ने उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया । सूचना मिलते ही डीएसपी देहरा अंकित शर्मा व संसारपुर टैरेस पुलिस मौके पर पहुंच गये । वहीं डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि कंकाल लगभग चार से पांच महीने पुराना लग रहा है व शायद किसी बजुर्ग का कंकाल हो सकता है । वहीं उन्होंने कहा कि कंकाल को सुबह पोस्टमार्टम के लिये टांडा मेडिकल कालेज भेजा जायेगा व पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकता है । वहीं मौके पर एस. एच. ओ कुलदीप कुमार, एएसआई संसारपुर टैरेस संजीव कुमार, हेड कांस्टेबल अजय कुमार व अन्य पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची

जसवां परागपुर केे करीब 40 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित पंचायत प्रधानों उप प्रधानों वार्ड सदस्यों सहित जिला परिषद सदस्य पुष्पा देवी को सम्मानित किया गया


पूर्व कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सुरेंद्र मनकोटिया ने आज ने कहा की ज्यादातर कांग्रेसी पंचायत प्रतिनिधियों की जीत हुई है लेकिन तानाशाही के चलते भाजपा उन पर दबाब बनाकर अपना बनाने की कोशिश कर रही है। इस दौरान भाजपा संगठनात्मक जिला देेेेहरा   के आईटी सैल के सदस्य रहे दलजीत सिह कंबर (बठरा)  की अगुवाई में विभिन्न पंचायतों के  सैकड़ों भाजपा सदस्यों ने भाजपा पार्टी को दरकिनार कर ,  कांग्रेस  में शामिल हुए।  इस कार्यक्रम के बाद   डाडा सीबा बाजार में जसवां परागपुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने  किसानों के समर्थन में तथा केन्द्र सरकार के खिलाफ रोष रैली   निकाली । किसानों के लिए   जो बिल व कानून केंद्र सरकार ने बनाया है उसका पुरजोर विरोध करते हैं। अनदाता का अपमान कतई भी सहन नहीं किया जाएगा । केंद्र की तानाशाही सरकार इस काले व तानाशाही बिल  व कानून को निरस्त करे । किसानों को दिल्ली जाने के लिए रोका जा रहा है तथा उनपर तरह तरह के अत्याचार किए जा रहे हैं । पूरे देश के किसान केंद्र व मोदी सरकार का इस बिल व कानून का  विरोध कर रहे हैं तथा किसानों की मांगों को अनसुना कर रहे हैं ।  केंद्र सरकार द्धारा  किसानों के लिए जो काला कानून बनाया गया है वह किसान विरोधी है । अगर केंद्र सरकार ने बिल व कानून सही बनाया होता तो किसानों का यह हाल नहीं होता और उन्हें सड़को पर उतरना नहीं पड़ता । कांग्रेस सरकार के समय में किसानों को जो सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई थी उन्हें आज छिना जा रहा है और उनके ऊपर तरह-तरह के अत्याचार किए जा रहे हैं ।

Tuesday, February 2, 2021

गांव मलोट के 22 परिबारो ने मंगलवार को सुरेन्द्र सिह मनकोटिया के जैकारे लगाते हुए भाजपा को अलबिदा कहते हुए थामा काग्रेश का दामन

 


विधानसभा जसवां परागपुर के अंतर्गत  ग्राम मलोट में  भाजपा के  22 परिवारों ने मंगलवार को सुरेन्द्र सिह मनकोटिया के जैकारे लगाते हुए भाजपा का साथ छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है।भाजपा की जनविरोधी नीतिओ से तंग आकर मलोट गांव के  22 परिवार के लोगो ने कांग्रेसी नेता सुरिंद मंनकोटिया की उपस्तिथि में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।काग्रेश मे शामिल हुए उक्त लोगो का अरोप है  कि हिमाचल भाजपा सरकार की गल्त नितियो ब उनकी  तानाशाही से तंग आकर मजबूरन हमे काग्रेश जुआइन करनी पडी 

बही इनका अरोप है कि भाजपा के उच्च पदाधिकारियो द्वारा सिर्फ और सिर्फ राजनीति की गई है।भाजपा ने सत्ता में आने के लिए हमे हमारी मांगो को पूरा करने के लिए वोट तो ले लिए परन्तु आजतक उनके एक भी कार्य को अमलीजामा तक नही पहनाया गया उसके चलते मंगलवार को 22 परिबार के लोगो ने भाजपा को छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया।यह पंचायत  उद्योग मंत्री ठाकुर विक्रम सिंह  के  घर के नजदीक  की पंचायत है कांग्रेस में शामिल हुए संदस्यो में दिनेश कुमार बीजेपी बीएलए, जसवंत सिंह एक्स बीजेपी बूथ अध्यक्ष, कुलवंत सिंह ,मनजीत सिंह ,  ,सुभाष चंद्र, ईश्वर दत्त शर्मा ,राजकुमार शर्मा, रत्नेश शर्मा, दिनेश शर्मा, परमजीत सिंह, नरेश कुमारी ,राजकुमारी, सरला देवी ,रतन चंद शर्मा, देवराज सिंह ,सतीश कुमारी, तिलकराज ,कृष्णचंद्र मन्हास, जीवन शर्मा ,राकेश कुमार ,केबल सिंह ,गुरनाम सिंह  सहित 22 परिवारों ने भाजपा से किनारा कर सुरिंदर मंनकोटिया में आस्था ब्यक्त की थी इस तरह एका एक झटकों से जसवां परागपुर विधान सभा मे भाजपा के लिए कही न कही खतरे की घण्टी का संकेत है