Friday, March 27, 2020

लोगों की सहायता के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा की टीम आई आगे


हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के गांव रिड़ी कुठेड़ा और घाटी  में लोगों की सहायता के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा की टीम सहायता के लिए आई आगे । कोरोना वायरस के चलते 21 दिन के लिए लगाए गए जनता कर्फ्यू  में  गरीब परिवार के लोगों की सहायता की जा रही  है। भारतीय जनता युवा मोर्चा की टीम ने कहा कि अगर किसी जरूरतमंद को किसी  भी प्रकार की सहायता की जरूरत है तो वह हमारे नंबरों पर कांटेक्ट कर सकती है। जितनी भी सहायता होगी हम करेंगे। भारतीय जनता युवा मोर्चा की टीम के मनमोहन सिंह ने
 कहा कि यह सारा सहयोग माननीय उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर  की तरफ से करवाया जा रहा है। जिन्होंने हमें कहा कि लोगों के घर-घर जाकर जिनको जरूरत है उनको समान पहुंचाया जाए ताकि कोरोना  वायरस के चलते उन्हें किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े । माननीय मंत्री विक्रम ठाकुर जी ने कहा कि जरूरतमंद व्यक्तियों को सरकार उनके घर तक पहुंच सामान पहुंचाने की कोशिश पूरी कर रही है  बस जनता इसमें सहयोग दें। इस मौके पर भारतीय युवा मोर्चा के मनमोहन सिंह,राजीव कुमार ,ममता ,आसिम ठाकुर मोजूद रहे। इसमें सरकार के नियमों का पालन भी किया गया सभी ने 1 मीटर का डिस्टेंस रखा और यह समान सुबह 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक बांटा गया।
सहायता हेतु दिए गए नंबर:-
मनमोहन सिंह -9816494517.
राजीव कुमार -9872864304.




Thursday, March 26, 2020

लगातार तीसरे दिन हिमाचल में कोरोना वायरस का कोई नया मामला नहीं एक बड़ी राहत


हिमाचल प्रदेश में डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल टाटा हॉस्पिटल ,आईजीएमसी शिमला में कोरोना वायरस संदिग्धों  के 34 सैंपल की जांच की गई सभी सैंपल नेगेटिव पाएंगे टांडा मेडिकल हॉस्पिटल में 27 सैंपल सभी नेगेटिव पायेगे  वही आईजीएमसी में 7 सैंपल की जांच हुई इनमें से तीन सोलन और चार शिमला के थे सातों सैंपल नेगेटिव आए हैं अब  टोटल 137  सैंपल की जांच हुई है   इनमें से  130 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है बता दें कि अभी तक हिमाचल में कोरोना  पॉजिटिव के दो मामले हैं दोनों मामले कांगड़ा जिले के हैं एक  कोरोना  पॉजिटिव तिब्बती की मौत हो चुकी है पिछले कल हिमाचल में कोरोना वायरस संदिग्धों के 99   सैंपल जांचे गए हैं इनमें से 96 नेगेटिव पाए गए हैं वही  कांगड़ा में निगरानी कार्यों में लगे हेल्थ वर्कर आशा वर्कर मेडिकल ऑफिसर वीएमओ को पास जारी करने के आदेश संबंधित एसडीएम को दिए गए हैं एडीएम कम नोडल ऑफीसर कोविड-19 एम आर भारद्वाज ने आदेश जारी किए हैं सीएमओ द्वारा लिखे पत्र के बाद प्रशासन ने यह कदम उठाया है

हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला सुबह 7 बजे से 1:00 बजे तक खुली रहेगी दुकानें



हिमाचल में कोरोना वायरस के चलते लगे कर्फ्यू में जरूरी वस्तुओं की दुकानें अब सुबह 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक खुली रहेंगी । जयराम सरकार ने यह निर्णय लिया है ।डीसी कांगड़ा राकेश  प्रजापति ने पुष्टि करते हुए बताया कि दुकानें रोजाना 7:00 बजे से 1:00 बजे तक खुली रहेगी  बता दें कि पहले जिला कांगड़ा में दुकानें खोलने का समय 8:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक था  और सभी अलग-अलग जिलों में समय तय किया गया था पर अब पूरे हिमाचल में कर्फ्यू में छूट एक समय में ही मिलेगी ।

आज से पेट्रोल पंपों पर नहीं मिलेगा डीजल-पेट्रोल


कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शुरू किए गए कर्फ्यू के चलते बुधवार से पेट्रोल पंपों पर आम आदमी को तेल और डीजल नहीं मिलेगा। पेट्रोल पंप पर अब केवल आपातकालीन, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के वाहनों को ही पेट्रोल और डीजल मिलेगा।
यह बात जिलाधीश कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि इस दौरान जहां सरकारी कार्यालयों को बंद कर दिया गया है, वहीं इस दौरान जिला भर में चल रहे निजी और सरकारी बैंकों पर भी ताला लटकेगा। हालांकि कर्फ्यू के दौरान एटीएम, सब्जी और किराने की दुकानें खुली रहेंगी। इन दुुकानों को खुला रखने का कोई भी टाइम निर्धारित नहीं किया गया है। दुकानदार जब तक चाहें अपनी दुकान को खोल और बंद कर सकता है, लेकिन उन्हें दुकान में भीड़ न लगे, इसके लिए एक-एक मीटर की दूरी पर लाइनेें लगानी होंगी, जहां पर ग्राहक खड़ा हो सके, जिसके चलते दुकानों पर भीड़ एकत्रित न हो। वहीं उचित मूल्य की दुकानें भी खुली रहेंगी। डीसी ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान किसी के अंतिम संस्कार अथवा बीमारी की हालत में लोगों को संबंधित एसडीएम के माध्यम से जारी निर्देशों के तहत ही कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि जिला में मीट और चिकन की दुकानें पहले खोली गई थीं, लेकिन यहां पर लोगों की लग रही भीड़ को देखते हुए इन्हें अब बंद कर दिया गया है। जो लोग कर्फ्यू के दौरान निर्देशों का पालन नहीं करेंगे और भीड़ इकट्ठी करेंगे, ऐसी स्थिति से निपटने के लिए संबंधित एसडीएम व पुलिस को बल का प्रयोग करने का भी निर्देश दिया गया है।

Wednesday, March 25, 2020

कर्मचारी कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेंद्र मनकोटिया ने मुख्यमंत्री हि. प्र. को आज लिखा गया पत्र


कर्मचारी कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेंद्र मनकोटिया ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा उन्होंने कहा कि आदर सहित निवेदन है कि   पुरा हिमाचल प्रदेश कोरोना वायरस से बचने के लिए लाकडाऊन है। गरीब लोग, किसान, मजदूर, दिहाड़ी दार , रेड़ी-फड़ीवाले, घरों में काम करनेवाले आदि दिन मे काम करते हैं और जो कुछ कमाते हैं उसका सामान खरीदकर पेट पालते हैं। आपने लाकडाऊन घोषित कर दिया, यह सराहनीय कदम है परन्तु उपरोक्त के जीवनयापन के  लिए  कोई इन्तजाम नहीं किया।अत: इनके खाने-पीने का ईतजाम करें या नकद राशि दें ताकि कोई भुखा न रहे। अगर ऐसा नहीं किया गया तो एक समस्या दुसरी समस्या को जन्म दे देगी।




Tuesday, March 24, 2020

कर्फ्यू के दौरान कब तक और कौन-कौन सी दुकानें खुली रहेगी पढ़ें इस खबर में


रात कल रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में लॉकडाउन  कर दिया गया है पर हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में पहले से ही कर्फ्यू जारी कर दिया गया था । इसके दौरान जनता को घरों में रहने की हिदायत दी गई है। जिससे कोरोना  वायरस को खत्म किया जा सके ।वही कर्फ्यू के दौरान कौन-कौन सी दुकानें और कब तक खुली रहेंगी डीएसपी देहरा रणधीर सिंह राणा  ने पुष्टि करते हुए बताया कि इसमें दूध ,करियाना और सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी जिन का समय सुबह 8:00 से सुबह 11:00 तक जानी की 3 घंटे खुली रहेगी। इसके बाद कोई भी दुकान खुली नहीं रहेगी अगर कोई भी व्यक्ति इसके बाद दुकान खोलता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ
 कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी देहरा रणधीर सिंह राणा ने जनता से अपील की है कि अपना जरूरी सामान लेने ही सिर्फ घरो से बहार निकले बिना किसी कारण कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले ।

Monday, March 23, 2020

कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में हो रही लूटपाट पर खाद्य आपूर्ति विभाग ने करियाना और सब्जी धारकों को लिस्ट जारी करने के दिए आदेश नहीं तो उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जा सकती है



कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में हो रही लूटपाट पर खाद्य आपूर्ति विभाग ने करियाना और सब्जी धारकों को  लिस्ट जारी करने के दिए आदेश है ।पलना न करने पर  उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जा सकती है। खाद आपूर्ति विभाग के द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं ।यदि कोई इस आदेशों की पालना नहीं करता है तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।कोरोना वायरस के चलते कुछ दुकानदारों द्वारा लूटपाट की जा रही है जिसके चलते सरकार को इस तरह के कदम उठाने पड़े। ताकि किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह का समस्या का सामना ना करना पड़े ।जरूरतमंद चीजों को बाजार में सही दामों पर बेचना चाहिए ताकि सभी व्यक्ति उसका लाभ ले सके।सभी जिलों में जगह-जगह पर विभागों द्वारा चेकिंग भी की जा रही है।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8:00 बजे देश को संबोधित करेंगे


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भारत की जनता को आज रात 8:00 बजे दूसरी बार संबोधित करेंगे ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस तरह से जनता सहयोग कर रही है इसी तरह से सहयोग और संयम बनाए रखें जिससे कोरोना  वायरस के ऊपर लगाम लगाई जा सके ।उन्होंने कहा कि जिस तरह से दूसरे देशों में वायरस के बढ़ते  को लेकर भारत में पूरे देश में लॉकडाउन  कर दिया गया है और कुछ जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया। 

अन्य राज्यों से आने वाले लोग भी करें खुद को होम क्वारंटाइन, पॉजीटिव मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री का खुलासा


कोरोना वायरस को लेकर कांगड़ा जिला प्रशासन सतर्कता बढ़ा दी है। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने तय किया है कि सिर्फ विदेश से आने वाले ही नहीं, बल्कि बाहरी राज्यों से आने वालों कांगड़ा के लोगों को भी निगरानी में रखा जाएगा एवं होम क्वारंटाइन किया जाएगा। उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने पत्रकार वार्ता में कहा कि विदेश व अन्य राज्यों से आने वालों की बनाई जा रही अलग अलग सूची बनाई जा रही है। इसके लिए एसडीएम स्तर से लेकर पंचायत व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भी सहायता ली जा रही है।मंगलवार शाम को सूची तैयार हो जाएगी। इस सूची को भी तीन भागों में बांटा जाएगा। इसमें जो विदेश या बाहरी राज्यों से आए हैं और उन्हें को लक्षण नहीं हैं। उन्हें होम क्वारंटाइन किया जाएगा, जो विदेश या बाहरी राज्यों से आए हैं और लक्ष्ण है, उन्हें आइसाेलेट किया जाएगा और जिन्हें जिन्हें लक्षण भी नहीं हैं। उन्हें सुरक्षित एवं अपने घर में 28 दिनों तक रहने की सलाह दी जाएगी।कांगड़ा के जो दो पॉजीटिव मामले पाए हैं, उनके संपर्क में आने वालों को निगरानी में रखा है। उन्होंने अापील है कि कोरोना ग्रसित महिला 18 मार्च को दुबई से दिल्ली सुबह साढ़े छह बजे पहुंची। यहां से फ्लाइट लेकर सुबह साढ़े आठ बजे कांगड़ा हवाई अड्डा पहुंची। इसके अलावा कोरोना ग्रसित पुरुष 18 मार्च को सिंगापुर से बेंगलुरू, बेंगलरू से दिल्ली एयरपोर्ट और दिल्ली से शाम 6:15 परिवहन निगम की वोल्वो बस से आया और 19 मार्च सुबह रानीताल उतर गया। इन दोनों लोगों के संपर्क में जितने भी लोग आए थे वे अपने आप को होम क्वारंटन करें। कोरोना को लेकर रविवार को सात लोगों के सेंपल पुणे भेजे गए थे, इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है।कर्फ्य के पहले दिन सोमवार को जिला प्रशासन ने बाहर से आने वालों को प्रवेश दे दिया है, लेकिन मंगलवार को किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। केवल बहुत ही आपात स्थिति में ही लोगों को जिला में प्रवेश दिया जाएगा।

बड़ी खबर हिमाचल में कोरोना वायरस से पहली मौत टांडा में तिब्बती मूल के व्यक्ति ने तोड़ा दम


हिमाचल प्रदेश में कोरोना  वायरस के चलते पहली मौत हुई है ।अमेरिका से लौटे तिब्बती मूल के व्यक्ति आज टांडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई। व्यक्ति की मौत कोरोना  वायरस संक्रमण के चलते हुई है। प्रारंभिक जांच में व्यक्ति के कोरोना  वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है ऐसे में अब कोरोना  वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या कांगड़ा में तीन होगी है इनमें दो उपचार अधीन है और एक की मौत हो गई है। बता दें कि व्यक्ति 15 मार्च को अमेरिका से वापस मैक्लोडगंज लौटा था लेकिन उसने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी थी। आज सुबह उसे उपचार के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया गया वहां पर उसकी मौत हो गई। 69 वर्षीय व्यक्ति मैक्लोडगंज में ही रहता था। वह पिछले कुछ समय से अमेरिका में था ।वहां से वह इस माह की 15 तारीख को वापस मैक्लोडगंज लौटा था लेकिन उसने गाइडलाइन के मुताबिक इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी थी। इसी दौरान वह कई लोगों के संपर्क में आया होगा ।इसे लेकर प्रशासन की चिंता बढ़ी हुई है। इस बाबत पर जब ब्यक्ति  के बेटे से बात की गई तो उसका कहना था कि उनके पिता जब 15 मार्च को वापस लौटे थे तो उन्हें जुकाम था लेकिन इससे पहले उनकी दिल्ली एयरपोर्ट पर जांच हुई थी ।व उन्होंने दिल्ली में भी किसी हस्पताल में भी अपनी जांच करवाई थी इससे ज्यादा कुछ भी नहीं बताने से मना कर दिया ।वहीं डीसी कांगड़ा केस प्रजापति ने व्यक्ति की करुणा वायरस की प्रारंभिक रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की है।

हिमाचल प्रदेश में आज से लाॅकडाउन, सीएम जयराम ने सदन में की घोषणा पड़े पूरी खबर


हिमाचल प्रदेश में आज से लाॅकडाउन कर दिया गया है। सीएम जयराम ठाकुर ने सदन में इसकी घोषणा की है। प्रदेश में अब आपात सेवाएं ही चालू रहेंगी। सीएम ने कहा राशन और दवाओं की कोई कमी नहीं है। सीएम ने कहा कोरोना वायरस से बचने के लिए परहेज ही बेहतर है। सीएम ने जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए जनता का आभार जताया। सीएम ने कहा लॉकडाउन के दौरान ट्रेजरी और बैंक खुले रहेंगे। सीएम ने कहा वर्तमान में मानव जाति को बचाना सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकार ने जिला कांगड़ा में दो पॉजिटिव मामले सामने के बाद जिला को कल यानी रविवार को ही लॉकडाउन कर दिया था।कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए हिमाचल सरकार ने सोमवार को बजट सत्र एक दिन में समेट दिया। प्रदेश में कोरोना वायरस के दो मामले पॉजिटिव आए हैं, जबकि संदिग्ध मरीज कई हैं। ऐसे में सरकार किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती।नेता प्रतिपक्ष मुकेश अगिनहोत्री ने कहा जन कल्याण की सरकार का यही फर्ज नहीं है कि पाबंदियां लगा दी जाएं। कई राज्य सरकारें दो दो महीनों की पेंशन एडवांस दी जा रही है, लोगों को एक-एक हजार रुपये दिए जा रहे हैं। कर्मचारियों को अवकाश दे देना चाहिए। जितने कर्मचारियों की अावश्यकता है उतने ही बुलाए जाने चाहिएं।

हिमाचल प्रदेश में जिला कांगड़ा को किया गया लॉकडाउन -अगर आप कांगड़ा के निवासी हैं और बाहर के ही रहते हैं कांगड़ा आने की सोच रहे हैं तो अपना इरादा बदल दें


अगर आप कांगड़ा के निवासी हैं और बाहर के ही रहते हैं कांगड़ा आने की सोच रहे हैं तो अपना इरादा बदल दें। यहां पर है वहीं पर रह ले ।कल  लॉक डाउन के चलते निजी और एचआरटीसी की बसें टैक्सी या ऑटो रिक्शा और निजी वाहनों के चलने पर पूरी तरह प्रतिबंध होगा । मात्र इमरजेंसी के बहाने सड़कों पर दौड़गे  । डीसी कांगड़ा रकेश प्रजापति ने पुष्टि करते हुए कहा है कि इमरजेंसी बहनों को छोड़कर कोई महान नहीं दौड़ेगा । बता दें कि डी सी  कांगड़ा रकेश प्रजापति के पास कुछ लोग मिले थे ।उन्होंने मांग रखी थी कि बाहर रह रहे कांगड़ा के लोगों को कांगड़ा में प्रवेश की अनुमति दी जाए। पर डीसी ने कल यानी 23 मार्च के दिन निजी वाहनों के चलते चलने की छूट दी थी। डीसी कांगड़ा ने बॉर्डर से निजी वाहनों में लोगों को आने की अनुमति देने की बात की थी लेकिन देर शाम के निर्णय में निजी वाहनों पर भी पूरी तरह रोक लगा दी गई है। ऐसे में अब कांगड़ा के बाहर रह रहे कांगड़ा निवासी भी अगले आदेशों तक कांगड़ा में प्रवेश नहीं कर पाएंगे ।डीसी कांगड़ा रकेश प्रजापति ने कहा कि कल निजी वाहनों को भी चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी ।इस बाबत भी आदेश प्राप्त हुए हैं कि इमरजेंसी बहनों के साथ कोई बहाना नहीं चलेगा। धर्मशाला में मीडिया से बातचीत में डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि कल से शुरू हो रहे लॉक डाउन को अपना कर्फ्यू नाम दिया है। लोगों से अपील है कि अपना कर्फ्यू को अपना कर्तव्य समझें और समाज को सुरक्षित रखने के लिए प्रशासन के साथ दें। उन्होंने कहा कि हस्पताल के इलावा  जरूरी कार्यों के कार्यालय खुले रहेंगे। इसके अलावा किराना दूध ।ब्रेड। सब्जी। फ्रूट की दुकानें भी खुलेगी पेट्रोल पंप भी खुले रहेंगे। साथ में ही ऑनलाइन डिलीवरी पर भी रोक नहीं होगी ।उन्होंने कहा कि कांगड़ा या बाहरी जिलों व राज्यों के लोगों को कांगड़ा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला में आर्मी जवानों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा ।

Sunday, March 22, 2020

कोरोना वायरस के चलते आज पूरे भारत में जनता कर्फ्यू लागू-हिमाचल प्रदेश के साथ लगते सब सभी सीमावर्ती क्षेत्रों को किया गया बंद


 संसारपुर टैरेस :-कोरोना वायरस के चलते आज पूरे भारत में जनता कर्फ्यू लागू । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज जनता कर्फ्यू लगाया गया था जिसमें लोगों का भी पूरा सहयोग रहा । हिमाचल प्रदेश के साथ लगते सीमावर्ती क्षेत्रों पर पुलिस बल तैनात कर दी गई है। किसी भी प्रकार की गाड़ी को आने जाने नहीं दिया जा रहा है । थाना देहरा के अधीन संसारपुर टैरेस  चौकी के इंचार्ज संजीव कुमार और उनकी टीम जगह जगह पर निगरानी रख रही है कि किसी भी तरह की आवाजाही और व्यक्तियों को बाहर घूमने नहीं दिया जा रहा है । चौकी इंचार्ज संजीव कुमार ने लोगों से गुजारिश की है कि रात  9:00 बजे तक कोई भी व्यक्ति अपने घरो  से बाहर ना निकले। प्रधानमंत्री और हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा  दिए गए  निर्देशों का पालन करें ताकि कोरोना  वायरस मुक्त भारत बनाया जाए ।




Saturday, March 21, 2020

रिटायर्ड सुबेदार ने खुद को मारी गोली मौके पर मौत -शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा


थाना देहरा के अधीन संसारपुर टैरेस चौकी के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटला बेहड के गांव भोली के रिटायर्ड सुबेदार ने अपनी लाईसेंसी बन्दूक से खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रणवीर सिंह उम्र 58 बर्ष सुपुत्र अवतार सिंह निवासी भोली ने अपने घर पर अपनी लाईसेंसी बन्दूक से खुद को दाहिने जबडे पर गोली मार ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । रिटायर्ड सुबेदार मानसिक रूप से परेशान था व करीब 12 बजे उसने खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । मौके पर देहरा पुलिस एस. एच. ओ अश्विनी कुमार, संसारपुर टैरेस चौकी इंचार्ज संजीव कुमार व हेड कांस्टेबल अजय ने पहुंचकर शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिये देहरा भेज दिया । वहीं डीएसपी ने मामले की पुष्टि करते हुये कहा कि  शव को पोस्टमार्टम के लिये देहरा अस्पताल भेज दिया गया है 

कोरोना वायरस के चलते दुगने रेटों के ऊपर में बेचे जा रहे हैं मास्क और सैनिटाइजर-सरकार उठाए इसके ऊपर सख्ती से कदम जीएसटी के जरिए की जाए सभी मेडिकल स्टोरों की जांच


एक तो पूरे विश्व  कोरोना  वायरस की मार झेल रहा है ऊपर से कोरोना वायरस के बचाव के लिए सरकार मास्क और सैनिटाइजर कोई यूज़ करने के लिए कह रही है ।पर बाजार में मेडिकल स्टोरों द्वारा मास्क और सैनिटाइजर दुगने रेटों में बेचे जा रहे हैं जिससे जनता को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है ।लोगों की मांग है कि  सरकार मेडिकल स्टोरों द्वारा बढ़ाए गए दामों को कम करवाए ताकि इसका उपयोग सभी जनता कर सके ।

अब तक की सबसे बड़ी खबर कोरोना वायरस के चलते कांगड़ा में भी कोरोना वायरस के 2 मरीज पाएंगे पॉजिटिव



अब तक की सबसे बड़ी खबर कोरोना वायरस के चलते कांगड़ा में भी कोरोना  वायरस के 2 मरीज पाएंगे पॉजिटिव जिनमें से एक पुरुष जिसकी उम्र 32 साल और एक महिला जिसकी उम्र  63 साल  बताई जा रही  है  मुख्यमंत्री ने स्वयं की प्रेस वार्ता करके इसकी पुष्टि । हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश के  साथ लगते सीमावर्ती क्षेत्र पर पुलिस  कर्मचारी तैनात कर दिए हैं।बाहरी राज्यों से आने वाली गाडियों  से पूछताछ की जा रही है उसके बाद ही उनको जाने दिया जा रहा है । कोरोना वायरस के चलते सरकार को इस तरह के कदम उठाने पड़े प्रशाशन और सरकार ने कहा कि  सभी लोग इसमें सहयोग दे ताकि इस भयानक वायरस से बचा जा सके उन्होंने यह भी कहा कि कुछ दिनों के लिए बाहर निकलने से परहेज करें । थाना देहरा के अंतर्गत पुलिस चौकी संसारपुर टैरेस में तैनात पुलिसकर्मी बाहरी राज्यों से आने वाली गाडियों  की पूछताछ कर रही है कोरोना वायरस के चलते बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों पर रोक लगा दी गई है ।

अब तक की सबसे बड़ी खबर डीसी कांगड़ा के आदेश सभी सरकारी दफ्तर भी किए जाएंगे आज से बंद सिर्फ हॉस्पिटल रहेंगे खुले-बोर्ड परीक्षाएं भी की गई रद्द


हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में जिस तरह से दो मरीजो की कोरोना वायरस  रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है उसके बाद अभी अभी हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के जिलाधीश  राकेश प्रजापति ने  आदेश किया है कि सभी सरकारी दफ्तर  आज से बंद रहेंगे । सिर्फ हॉस्पिटल ही खुले रहेंगे उन्होंने साथ में यह भी कहा कि बोर्ड परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया गया है । उन्होंने कहा  कि कोरोना वायरस के चलते उठाए गये ऐसे कदम । डीसी  कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि सभी मिलकर सहयोग दें ।कुछ दिनों तक घरों से बाहर ना निकले  पूरे जिले में धारा 144 सख्ती से लागू कर दी गई है ।

Thursday, March 19, 2020

विधायक अर्जुन सिंह ने किया पुलिस चौकी कोटला का निरीक्षण, कहा जल्द बनवाया जाएगा नया भवन।




 कोटला:- अंग्रेजों के जमाने की 1927 में बनाई गई पुलिस चौकी कोटला अब काफी जर्जर हालत में पहुंच गई है। जरा सी बारिश होने पर छत से पानी टपकना शुरू हो जाता है तथा जनता की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले खुद को असुरक्षित समझते हैं। बारिश होने पर पुलिस चौकी के कार्यरत कर्मियों की सुरक्षा रामभरोसे हो जाती है। पुलिस खुद को असुरक्षित समझने लगी है। इसके साथ ही शौचालय की भी बुरी हालत है। शौचालय खस्ताहालत में है जिसमें शौच को जाना संक्रमित बीमारी को न्यौता देने से कम नहीं है। आजतक इसकी सुध नहीं ली गई है। कोटला चौकी प्रभारी संजय कुमार शर्मा ने इस चौकी की हालत का निरीक्षण करने बारे विधायक अर्जुन सिंह से आग्रह किया और इसकी स्थिति को सुधारने की भी मांग उठाई। विधायक अर्जुन सिंह ने गुरुवार को पुलिस चौकी कोटला का निरीक्षण किया जिसमें चौकी व शौचालय की स्थिति जर्जर पाई गई। विधायक अर्जुन सिंह ने दयनीय स्थिति को देखने उपरांत आश्वासन दिया कि जल्द ही चौकी के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस भवन बनवाया जाएगा व शौचालय का भी निर्माण करवाया जाएगा। इस मौके पर संगठनात्मक जिला नूरपुर अध्यक्ष रमेश राणा, राकेश बाजवा कोटला पंचायत प्रधान योगराज मेहरा, मंडल अध्यक्ष उत्तम धीमान भी उनके साथ रहे।

औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरेस कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार-विभाग द्वारा जगह-जगह करवाए जा रहे हैं ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव


संसारपुर टैरेस:-कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में हाहाकार मची हुई है कोरोना  वायरस के खौफ से हिमाचल में भी कुछ केस पाए जाने पर हिमाचल की सरकार पूरी तरह से सतर्क हो चुकी है प्रदेश सरकार द्वारा जगह-जगह पर मेडिकल चेकअप करवाए जा रहे हैं हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस से हिमाचल प्रदेश की सरकार पूरी तरह निपटने को तैयार है सभी स्कूल कॉलेज और एजुकेशन सेंटर को 31 मार्च तक बंद करवा दिया गया है जगह जगह पर मेडिकल चेकअप करवाए जा रहे हैं हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरेस में भी उद्योग विभाग द्वारा जगह-जगह ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव
करवाया जा रहा है और सभी उद्योगों को निर्देश भी दे दिए गए हैं कि अपने आसपास में किसी भी प्रकार का गंदा पानी और कूड़ा करकट जमा ना होने दें उद्योग विभाग द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों के बाहर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी करवाया जा रहा है उद्योग विभाग के सदस्य सचिव संदीप शर्मा ने सभी संसारपुर टैरेस के सभी उद्योगों को नोटिस जारी कर दिया है की कोरोना  वायरस महामारी से सारे विश्व में कोहराम मचा हुआ है परंतु देखने में आ रहा है कि कई उद्योगों द्वारा इस संबंध में किसी भी प्रकार का कोई भी योगदान एवं सहयोग नहीं दिया जा रहा है अभी भी उद्योगों से  गंदा पानी वाहर नालियों में छोड़ा जा रहा है अंदर से प्लास्टिक व अन्य प्रकार के सभी चलन को तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए औद्योगिक क्षेत्र की साफ-सफाई बनाए रखना ही सुनिश्चित किया जाए अपने उद्योगों  के आसपास किसी भी प्रकार का पानी जमा ना होने दें वह पानी को बाहर आने से रोके रुके हुए पानी को हटाने हेतु तुरंत प्रभाव से व्यवस्था करें अन्यथा किसी भी प्रकार की कार्यवाही के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे

Wednesday, March 18, 2020

संसारपुर टैरेस औद्योगिक क्षेत्र में आज प्रदूषण विभाग और पुलिस प्रशासन द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों के आसपास सफाई रखने के दिए आदेश


संसारपुर टैरेस:-संसारपुर टैरेस औद्योगिक क्षेत्र में आज प्रदूषण विभाग और पुलिस प्रशासन द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों के आसपास सफाई रखने के आदेश दिए गए हैं उन्होंने कहा कि अपने आसपास किसी भी तरह का कूड़ा करकट और गंदा पानी इकट्ठा ना होने दें । गंदा पानी और कूड़ा करकट से कई प्रकार की भयानक बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है । संसारपुर टैरेस के इंडस्ट्री मैनेजर संदीप शर्मा ने पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए बताया कि सभी औद्योगिक क्षेत्रों को साफ सफाई के मामले में दिशा निर्देश दे दिए गए हैं अगर वह इसका पालन नहीं करते हैं तो इनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कोरोना वायरस के चलते मास्क और सैनिटाइजर का  प्रयोग करें जिससे आप इस भयानक बीमारी से बच सकते है । प्रदूषण विभाग और संसारपुर टैरेस चौकी इंचार्ज संजीव कुमार व  उनकी टीम ने मौके पर पहुचकर  कुछ उद्योगों के आसपास सफाई भी करवाई ।

कोरोना वायरस के चलते हिमाचल में शक्तिपीठों समेत समेत बड़े मंदिरों के कपाट बंद-31 मार्च तक श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे मंदिर में दर्शन




दुनिया भर में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस से बचने के लिए चिंतपूर्णी शक्तिपीठ के कपाट बंद कर दिए हैं। मंगलवार से आगामी आदेशों तक मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।  मंगलवार सुबह 10 बजे तक बाहरी राज्यों के उन्हीं श्रद्धालुओं को दर्शन कराए गए, जो हिमाचल पहुंच चुके हैं। चिंतपूर्णी में रात को पहुंचे श्रद्धालुओं को मंगलवार सुबह 9 से 10 बजे तक दर्शन कराए गए।इसके बाद मंदिर परिसर को खाली करवा दिया। अब मंदिर आने वाले श्रद्घालुओं को भरवाईं में रोका जा रहा है। वहीं, श्रद्धालु अब मंदिर प्रशासन की वेबसाइट और यू-ट्यूब पर ही मंदिरों की आरतियों के लाइव दर्शन कर सकेंगे। भीड़ नियंत्रण को लेकर सरकार के कार्यालय आदेश के बाद जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है।वहीं डीएसपी देहरा रणधीर सिंह ने कहा कि कोरोना  वायरस के चलते 31 मार्च तक सभी धार्मिक स्थलों के कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है जिसके चलते  31  मार्च तक मंदिरो में ना आये प्रदेश सरकार ने हिमाचल के मुख्य द्वारों पर चौकसी बढ़ा दी है। बैरियरों पर अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए हैं। पूछताछ के बाद ही हिमाचल में प्रवेश कराया जा रहा है।

Saturday, March 14, 2020

कर्मचारी कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुरिन्द्र मनकोटिया ने कहा -यह राहत कोष नहीं रिश्वत कोष है ----पड़े पूरी ख़बर



आज  कर्मचारी कल्याण बोर्ड  के पूर्व उपाध्यक्ष सुरिन्द्र मनकोटिया ने पत्रकार वार्तालाप में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी की यह मांग सरासर गल्त है कि कर्मचारी एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दें। मुख्मयंत्री राहत कोष और मंत्रियों के डिस्क्रिशन्री कोटे में जमा पैसे की  बंदरवाट हो रही है और उसमें भाई-भतीजावाज चला हुआ है।  अगर यह बात गल्त है तो मुख्यमंत्री महोदय राहत कोष का आडिट करवा करवा कर देख लें और फील्ड से रिपोर्ट मंगवाएं। सच सामने आ जाए गा और पता चल जाएगा कि करोड़ों रुपये की लूट-खसूट की गई है। मुख्यमंत्री राहत कोष और बहुत सा पैसा रिश्फत और चुनावों में पार्टी विशेष के लिए काम करने के बदले बांटा गया। अपने चहेतों को  करोड़ो रूपये ऐशोपरस्ती के लिए बांटे गए। ऐसे लोगों को भी पैसे दिए गए। जिन्होंने इलाज ईसीएचएस यानी कि आर्मी के माध्यम से फ्री में करवाया फिर भी डेढ़-डेढ़ लाख रुपये उनको दे दिया। और तो और ऐसे लोगों को पैसे बांट दिए गए जिनके पक्के मकान हैं, दो-दो, तीन-तीन गाड़ियां हैं, बच्चे नौकरी करते हैं, खुद प्रधान, उप-प्रधान हैं। इसके  इसके विपरीत ऐसे गरीब लोग आज भी तड़प रहे हैं जो अति गरीब हैं, दो वक्त का खाना नसीब नहीं हो रहा है, लड़की की शादी करने को घर में कुछ नहीं है, बिमार बिना पैसे के अपना ईलाज नहीं करवा पा रहा है परन्तु मुख्यमंत्री राहत कोष से या सरकार के मंत्रियों से इन्हें एक फुटी कोड़ी तक नसीब नहीं हुई। इसलिए हमारा कहना है कि यह राहत कोष नहीं  रिश्वत कोष है। और इसमें पुण्य का कार्य नहीं बल्कि पारितोषिक परोसने का कार्य हो रहा है। हमारे पास साक्ष्य मौजूद हैं। इसलिये खाते-पीते परिवार को पैसे देने के लिए क्यों कर्मचारी अपने खून-पसीने की कमाई लुटाएं।

कोरोना वायरस के चलते हिमाचल में भी 31 तक सभी शिक्षण संस्थान बंद----परीक्षाएं रहेगी चालू


शिमला : -कोरोना वायरस के खौफ अब लगातार बढ़ता जा रहा है। कई प्रदेशों में स्कूल और काॅलेज बंद होने के बाद अब हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी एहतियात के तौर में 31 मार्च तक स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी है। हालांकि इस दौरान बोर्ड परीक्षाएं चालू है वे जारी रहेगी। प्रदेश सरकार ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। प्रदेश में अगले आदेश तक सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस को डब्ल्यूएचओ ने इसे महामारी घोषित किया है। केंद्र सरकार ने इसको लेकर समय समय पर एडवाजरी भी जारी की गई है जिसका पालन किया जा रहा है।
पड़ोसी राज्यों में पंजाब ,हरियाणा और दिल्ली में स्कूलों को बंद किया गया है।हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी बड़ी गेदरिंग,जनसभाओं और मेलों पर प्रतिबंध लगाया है।हिमाचल प्रदेश के लोगों खासकर अभिभावकों की तरफ से कई सुझाव सरकार के पास आये हैं।जिसको देखते हुए सरकार ने 31 मार्च तक प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया है इसके साथ ही बैठकें ,कार्यशालाओं, सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश भी जारी कर दिए हैं।

Friday, March 13, 2020

आज के समय में कंप्यूटर की महत्वता क्या है आओ जाने पढ़ें इस पूरी खबर को

चाहे ऑफिस हो या फिर हॉस्पिटल, मॉल, घर हर जगह हमें कम्प्युटर की जरूरत पड़ती है। कम्प्युटर हमें डाटा को स्टोर करने गणना करने और हमें संगठित तरीके से काम करने में मदद करते हैं।

कम्प्युटर काफी तरह के कार्यों में गति और अकाग्रता से समय और धन की बचत करने में काम आता है। कम्प्युटर ने विज्ञान, तकनीकी, शिक्षा और समाज के क्षेत्र में काफी विकास किया है।

कम्प्युटर क्या है? (what is computer)
कम्प्युटर एक तरह का बिजली से चलने वाला उपकरण है जो की इनपुट डाटा को स्टोर करने, लेने और प्रोसैस करने के काम में आता है जिससे की वह सही आउटपुट दे सके। सही तरह के आउटपुट को पाने के लिए यह भी जरूरी है की हम उसमे सही तरह की जानकारी डालें और सही जानकारी और डाटा को कम्प्युटर मे रखें।


कम्प्युटर काफी तरह के डाटा को प्रोसैस करता है जो की उपयोगकर्ता द्वारा डाला जाता है। इस तरह के उपकरण बहुत तरह के प्रोग्राम्स को चलते हैं जिससे की हमे सही परिणाम मिल सके।

कम्प्युटर को हम एक अच्छे वैज्ञानिक उपकरण की तरह भी देखते हैं। यह डाटा को लेता और स्टोर करता है और लॉजिकल एवं मैथमेटिकल गणना को भी करने के काम में आता है जिससे की हमें बेहतर परिणाम मिल सकें। इस समय कम्प्युटर सारे क्षेत्रों यानि की हर जगह काम आते हैं।
कम्प्युटर के फायदे (benefits of computer in hindi)
शिक्षा में कंप्यूटर का महत्व (computer use in education)कम्प्युटर का शिक्षा के क्षेत्र में भी बहुत बड़ा योगदान है। कम्प्युटर के इंटरनेट की वजह से जरूरी ज्ञान और हर विषय की जानकारी आदि के लिए भी इसे पूरे विश्व में इस्तेमाल किया जाता है। कम्प्युटर की मदद से विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में भी विद्यार्थियों का काफी ज्ञान बढ़ा है।

कम्प्युटर ने हमारे पढ़ने और ज्ञान को रखने के भी तरीके काफी बदल दिये हैं। आजकल हम सारे काम स्कूल और कॉलेज में कम्प्युटर की मदद से करने लगे हैं। विद्यार्थी की हाजरी से लेकर, उसकी परीक्षा के अंक, उसका रजिस्ट्रेशन, कक्षा की समय सारणी आदि सभी कार्य कम्प्युटर की मदद से संभव हैं।

आजकल परीक्षा के परिणाम भी कम्प्युटर की मदद से ही लिए जाते हैं। कम्प्युटर पढाने और पढ़ने के लिए भी काफी तरीकों से इस्तेमाल किया जा रहा है। कम्प्युटर की तकनीकी मदद से ही आजकल ईलर्निंग का विकल्प आया है जिसकी मदद से हम कहीं पर भी बैठ कर पढ़ सकते हैं।

इंटरनेट (use of computer for internet)
इंटरनेट की मदद से हम अपने दोस्तों और रिशतेदारों से जुड़े हुए रहते हैं। कम्प्युटर हमें जानकारी के साथ साथ मनोरंजन के भी तरीके देता है। आजकल के समय में बस हमें सर्च इंजिन में एक शब्द लिखने के देरी है उसको लिखते ही काफी तरह के परिणाम हमारे सामने आ जाते हैं।

विश्व में जानकारी को इधर से उधर पहुँचाने में इंटरनेट ने हमारी काफी मद्द की है। इंटरनेट की मदद से हम कम्प्युटर में मूवी, विडियो, न्यूज़ आदि सब देख सकते हैं।


कम्प्युटर की मदद से हम रोजगार भी प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि काफी तरह के काम और बिज़नेस हम ऑनलाइन इंटरनेट की मदद से ही करते हैं। आजकल ऑनलाइन बिज़नेस, ऑनलाइन शॉपिंग आदि चीजों ने हमारे धन और समय की काफी बचत की है।

गणना (computer for calculation)
कम्प्युटर ऑफिस में गणना और डाटा को स्टोर करने के काम में आता है और घर पर घरेलू काम करने के लिए भी कम्प्युटर काफी जरूरी है। यह हमें घरेलू बजट और हर महीने के डाटा को स्टोर करने के काम में आता है।

बिज़नेस (importance of computer in business)
बिज़नेस में कम्प्युटर की काफी अहम भूमिका होती है। क्योंकि आजकल माइक्रोकम्प्युटर काफी सस्ते हैं इसलिए छोटी छोटी कंपनीयाँ भी कम्प्युटर इस्तेमाल करती है। वेतन की गणना, स्टॉक मार्केट, मार्केटिंग, उत्पाद का आयात निर्यात आदि सभी काम कम्प्युटर की मदद से ही किए जाते हैं।


बिज़नेस की जानकारी, लेटर, इन्वाइस आदि सभी ईमेल की मदद से कम्प्युटर द्वारा ही भेजे जाते है। कम्प्युटर का इस्तेमाल ऑफिस के मैनेजर, क्लर्क और अड्मिन डिपार्टमेंट आदि सभी के द्वारा हर संस्था में रोजाना के काम के लिए किया जाता है।

माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड आदि की मदद से हम किसी लेख को सही कर सकते हैं इस विकल्प से हमारे समय और धन की काफी बचत हुई है। काफी ऑफिसों में कम्प्युटर को लेटर छापने, पेमेंट के बैलेन्स और निमंत्रण आदि के काम को करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।

बैंकिंग और फ़ाइनेंस (use of computer in banking)
सेविंग अकाउंट, लोन, फ़िक्स्ड डिपॉज़िट आदि के डाटा को सही से रखने के लिए इसका इस्तेमाल बैंकों में किया जाता है। जो लोग फ़ाइनेंस आदि का काम करते हैं वह भी यह जानते हैं की कम्प्युटर उनके लिए कितना जरूरी है क्योंकि इसकी मदद की वजह से ही उनका काफी समय बचता है।

एलेक्ट्रोनिक फ़ंड ट्रान्सफर में भी कम्प्युटर काफी उपयोगी होता है। कंपनी भी अपने सहायकों के अकाउंट में इसी की मदद से आसानी से वेतन को भेज देती है। होटल, पेट्रोल पम्प, रैस्टौरेंट आदि में भी हम इसका काफी इस्तेमाल करते हैं। जैसा की हम आजकल देख रहे हैं बिटकोइन आदि के भी आदान प्रदान में कम्प्युटर का काफी इस्तेमाल किया जाता था।


उद्योगों में कम्प्युटर का इस्तेमाल (computer in businesses)
रोबोट आदि से काम करवाने में भी कम्प्युटर का काफी इस्तेमाल होता है। जब भी किसी इंडस्ट्री का हम सेटअप करते हैं तब हमें कस्टमर के डाटा, सहायकों के डाटा, उत्पाद की जानकारी, लाभ हानि आदि के लिए कम्प्युटर की काफी जरूरत पड़ती है।

कम्प्युटर उत्पादों के डिज़ाइन बनाने और उनके निर्माण में भी काफी सहायक होता है। कम्प्युटर की मदद से हमें यह भी पता चलता है की किस को किस समय कौनसा उत्पाद हमें पहुंचाना है।

मेडिकल के क्षेत्र में कम्प्युटर का उपयोग (computer use in medical)
हॉस्पिटल और क्लीनिक में हम कम्प्युटर का इस्तेमाल रोगी के रिकॉर्ड, डॉक्टर की समय सारणी, नर्स आदि की जानकारी, दवाइयों की खरीद और बाकी के उपकरणों का सारा लेखा जोखा रखने के काम में लेते हैं। काफी तरह के उपकरण कम्प्युटर की मदद से डॉक्टरों को मरीज़ों के उपचार के काम में आते हैं।

यह तो हमें भी पता है की मेडिकल के क्षेत्र ने कम्प्युटर की मदद से काफी उन्नति की है। रिसर्च के क्षेत्र में भी कम्प्युटर का भरपूर इस्तेमाल किया जाता है और रहेगा।
कम्प्युटर की मदद से काफी लोगों के उपचार में आसानी हो गयी है। डॉक्टर नई नई तकनीक इस्तेमाल करके आजकल मरीजों का इलाज़ बड़ी आसानी से कर देते हैं।

इस लेख से संबधित अपने विचार आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

Tuesday, March 10, 2020

लडाई झगडे का आरोपी चार महीने बाद पकडा

               
 संसारपुर टैरेस - थाना देहरा के अधीन संसारपुर टैरेस चौकी के अंतर्गत लडाई झगडे के मामले में फरार चल रहे युवक को आज संसारपुर टैरेस पुलिस ने उसके कोटला से गिरफ्तार कर लिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार नवम्बर महीने में गांव के ही बजुर्ग से लडाई झगडा कर आरोपी युवक रवि कुमार सुपुत्र दौलतराम निवासी कोटला खास उसी दिन से फरार चल रहा था जिसे आज संसारपुर टैरेस पुलिस के ए. एस. आई संजीव कुमार, हेड कांस्टेबल अजय, एच. एच. सी राजेन्द्र व गौरव ने गुप्त सूचना मिलने पर कोटला से आज गिरफ्तार किया । पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी युवक तलबाडा से कोटला की तरफ जा रहा है जिसे पुलिस ने कोटला से गिरफ्तार कर लिया व आरोपी युवक को  बाद में जमानत पर रिहा किया गया ।


 खबर हिमाचल की तरफ से आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं

Saturday, March 7, 2020

6.90 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली भरवाईं-चिन्तपूर्णी-समनोली बाईपास सड़क शिलान्यास किया गया



जसवा प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में आज उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर  ने 6.90 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली  भरवाईं-चिन्तपूर्णी-समनोली  बाईपास  सड़क का शिलान्यास किया तथा स्थानीय क्षेत्र के लोगों की जन समस्याएं भी सुनीं । अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया । विधानसभा अध्यक्ष बनने के उपरांत पहली बार जिला कांगड़ा पधारने पर माननीय विपिन सिंह परमार जी का स्वागत किया


Himachal Budget 2020: स्‍कूल में बच्‍चों को मिलेंगे फल और दूध, शिक्षा क्षेत्र के लिए आठ हजार करोड़ का प्रावधान

 हिमाचल में शिक्षा के क्षेत्र में 8 हजार 16 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है। इसके तहत कंप्यूटर शिक्षकों के मानदेय में 10 फीसद का इजाफा किया जाएगा। मिड-डे मील वर्कर्स के मानदेय में 300 में बढ़ोतरी की है। राज्य में वर्तमान में 703 विद्यार्थी वोकेशनल कोर्स अंतिम वर्ष में पढ़ रहे हैं। इन विद्यार्थियों की प्लेसमेंट के लिए व्यवस्था की जाएगी। मेघा प्रोत्साहन योजना के तहत प्रदेश के मेधावी छात्रों को व्यावसायिक शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश के लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
मिड डे मील में मिलेगा दूध और ताजे फल
सरकारी स्कूलों के बच्चों का मिड-डे मील अब और ज्यादा पौष्टिक होगा। छात्रों के लिए पकाए जाने वाले खाने को डबल फोर्टिफाइड नमक (आयरन व आयोडीन युक्त) और फोर्टिफाइड एडिबल ऑयल (विटामिन ए और डी) में पकाया जाएगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट में इसकी घोषणा की। छात्रों को अब मिड डे मील में सप्ताह में एक बार दूध और ताजे फल भी खाने को दिए जाएंगे, ताकि वह स्वस्थ रहें। राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए प्री प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों को भी मिड डे मील की सुविधा मिलेगी। मिड डे मील के लिए 90 फीसद बजट केंद्र सरकार से आता है 10 फीसद बजट राज्य सरकार देती है। प्रदेश में 15516 प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में पहली से आठवीं कक्षा तक 4,97,774 विद्यार्थी नामांकित हैं, जिन्हें मिड-डे मील परोसा जाता है।

भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे पर बारिश का साया, दो दिन खराब रहेगा मौसम

धर्मशाला में होने वाले एक दिवसीय मैच पर बारिश का साया पड़ता दिख रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 11 और 12 मार्च को मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। प्रदेश के मैदानी, मध्यम और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। इससे पहले भी 15 सितंबर 2019 को भारत और साउथ अफ्रीका के मध्य एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में खेला जाने वाले टी-20 मैच भारी बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था।
वहीं अब 2019 के बाद एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला को किसी मैच के मेजबानी करने का मौका मिला है, लेकिन मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान जारी कर क्रिकेट प्रेमियों को असमंजस में डाल दिया है कि वे मैच के लिए टिकट खरीदें या नहीं।

वहीं, इसका असर 12 मार्च को होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर टिकटों की हो रही बिक्री पर भी साफ दिख रहा है। एचपीसीए की ओर से ऑफलाइन टिकटें काउंटर पर उपलब्ध करवाई जा रही हैं, लेकिन 850 रुपये की टिकट को छोड़ कर 1200 रुपये से 10 हजार रुपये तक की सभी टिकटें क्रिकेट प्रेमियों को उपलब्ध हो रही हैं। बावजूद इसके काउंटर पर क्रिकेट प्रेमियों की कम ही भीड़ देखने को मिल रही है। 

अब मैच के दौरान बारिश खलल न डाले इसके लिए एचपीसीए प्रबंधन को अब बारिश के देवता इंद्रुनाग की शरण में जाने के अलावा कोई भी रास्ता नहीं बचा है। इसी के चलते एचपीसीए प्रबंधन सात मार्च को देवता इंद्रुनाग के मंदिर में विशेष हवन-पाठ करेगा और भंडारे का आयोजन करेगा, जिसकी सभी तैयारियां एचपीसीए प्रबंधन ने कर ली हैं।

चंबा में खाई में गिरी कार, दो की मौत, एक गंभीर घायल------


हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर घायल है। घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब नंबर की कार पीबी 11 आर 1984 सिल्लाघराट सड़क मार्ग पर नंदगांव के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी।हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हादसे की सूचना मिलते सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को खाई से बाहर निकाला। गंभीर घायल को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। एसपी डॉ. मोनिका ने बताया कि दो लोगों की मौत हुई है जबकि एक गंभीर घायल है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।मृतकों की पहचान रोशन दीन (32) सुपुत्र फतेह मुहम्मद निवासी गांव माण डाकघर सिल्लाघराट तहसील व जिला चंबा, कार का चालक हुसैन (45) सुपुत्र हुसैन बक्श निवासी गांव गुलेड डाकघर सिल्लाघराट तहसील व जिला चंबा के रूप में हुई है।घायल सहाबुद्दीन (26) सुपुत्र नूर जमाल निवासी गांव माण डाकघर सिल्लाघराट तहसील व जिला चंबा को टांडा अस्पताल रेफर किया गया है। रफी मुहम्मद (32) सुपुत्र इस्माइल निवासी गांव गुलेड डाकघर सिल्लाघराट तहसील व जिला चंबा का क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार चल रहा है।

सुरिन्द्र मनकोटिया ने कहा- हिमाचल प्रदेश सरकार का मार्च टवंटी का बजट टवंटी-टवंटी मैच की तरह ही खत्म


कर्मचारी कल्याण बोर्ड  के पूर्व उपाध्यक्ष सुरिन्द्र मनकोटिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार का मार्च टवंटी का बजट टवंटी-टवंटी मैच की तरह ही  खत्म हो गया।  नाम मात्र दिहाड़ी और मानदेय बढ़ाने जो कांग्रेस की सरकारों के समय से ही बढ़ाने की परम्परा चली आ रही है के सिवाए किसी भी श्रेणी के लिए कुछ नहीं किया। हां,
एक नया रिकार्ड बनाया कि मुख्यमंत्री ने 25 जनवरी  50वें पूर्ण राजस्व दिवस के अवसर पर झंझुता में दिए गये 5% डीए को दोबारा दे दिया।बंदरों , आवारा पशुओं और जंगली जानवरों की वजह से किसानों और बागवानों ने फसल वोना बंद कर दी है जिस कारण वो कर्ज में डुबे हैं पर बजट में इस संकट से निपटने के लिए तथा किसानों के  उत्थान के लिए कुछ नहीं किया।2004 के बाद लगे  कर्मचारियों की पुरानी पैंशन स्कीम की पुनर्वहाली पर, सैंटर के पैट्रन पर पे रवीजन पर, 4-9-14 वर्ष बाद मिलनेवाली वेतनवृद्धि पर, पैंशनरज़ की 5-10-15 वर्ष बाद मिलने वाली वेतनवृद्धि को मूल पैंशन में सम्मिलित करने पर तथा भत्ते जो सालों से नहीं बढ़े हैं उन्हें बढ़ाने पर  बजट में कोई बात नहीं कही गई। मनकोटिया ने आगे कहा कि बजट में बेरोजगारी को दूर करने के लिए, युवाओं को  नशे की गिरफ्त से बाहर निकालने के लिए, महिला सुरक्षा के लिए, अपराध, खनन माफिया, वन माफिया ड्रग और नशा माफिया पर अंकुश लगाने के लिए, रसोई गैस व रसोई घर से सम्बंधित वस्तुओं की किमतों को कम करने के लिए इस बजट में कु छ नहीं है।वेस्टर्स मीट को बजट में भी  महिमामंडित किया  परन्तु परिणाम की कोई झलक  नजर नहीं आ रही क्योंकि न बड़े औद्योगिक घराने आए न रोजगार आया।  भय व डर के माहौल और बिगड़ती अर्थव्यवस्था के कारण कोई निवेश करने को तैयार ही नहीं। कुल मिलाकर बात की जाए तो किसी को भी इस बजट से कुछ नहीं मिला। यह सिर्फ आंकड़ों की जादूगरी  है। जिस कारण हिमाचल का हर वर्ग और तवका नाराज है।

Wednesday, March 4, 2020

हिमाचल में एक हजार पदों पर भर्ती, तीन अप्रैल तक करें ऑनलाइन आवेदन

हिमाचल प्रदेश चयन आयोग हमीरपुर ने टीजीटी और पुलिस विभाग में स्टेनो टाइपिस्ट समेत विभिन्न श्रेणियों के पदों को भरने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से 5 मार्च से 3 अप्रैल के बीच ऑनलाइन आवेदन मांगे हैंसामान्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 360 रुपये है। सामान्य श्रेणी आईआरडीपी, दिव्यांग, स्वतंत्रता सेनानी और भूतपूर्व सैनिक वार्ड, एससी, एसटी, ओबीसी और बीपीएल के लिए 120, जबकि महिला और भूतपूर्व सैनिकों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है।सबसे अधिक 307 पद टीजीटी आर्ट्स के भरे जाएंगे। प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड में जूनियर ऑफिसर आईटी के 5 पद, जूनियर ऑफिसर निरीक्षण, ट्रेनिंग एंड पीएंड विभाग में 5 पद, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर के 5, हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम में पर्यवेक्षक और कार्य निरीक्षक के 2 पद, मत्स्य पालन विभाग में  उपनिरीक्षक का एक पद, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में मेडिकल लैब तकनीशियन के 154 पद भरे जाएंगे।फार्मासिस्ट के 19 पद, लैब असिस्टेंट के 11 पद, रेडियोग्राफर के 80 पद, उद्यानिकी विभाग में जूनियर टेक्नीशियन के 7 पद, राज्य निर्वाचन आयोग में असिस्टेंट प्रोग्रामर का एक पद, हिमाचल प्रदेश सामान्य उद्योग निगम में पर्यवेक्षक का एक पद, सीनियर असिस्टेंट अकाउंट के तीन 
पद, ऑपरेटर के 5 पद, तकनीकी शिक्षा, वोकेशनल और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग में कंप्यूटर असिस्टेंट के 10 पद, वर्क इंस्पेक्टर के 3 पद और छात्रावास अधीक्षक के 4 पद, पुलिस विभाग में स्टेनो टाइपिस्ट के 32 पद, लोनिवि में जूनियर ड्राफ्ट्समैन का एक पद, प्रारंभिक शिक्षा विभाग में टीजीटी मेडिकल के 136 पद, टीजीटी नॉन मेडिकल के 144 और टीजीटी आर्ट्स के 307 पद भरे जाएंगे।प्रदेश के विभिन्न विभागों में 24 श्रेणियों के अंतर्गत  इच्छुक अभ्यर्थियों से 5 मार्च से 3 अप्रैल 2020 के बीच ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इसके उपरांत कोई भी आवेदन मान्य नहीं होगा।
 -डॉ. जितेंद्र कंवर, सचिव, हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर---------------------

तहसीलदार से मारपीट के विरोध में प्रदर्शन

 तहसील कार्यालय ऊना में तहसीलदार पर हमला करने के विरोध में प्रदर्शन के दौरान कर्मचारी। 
ऊना:- जिला संयुक्त पटवार और कानूनगो महासंघ ऊना ने मंगलवार को तहसील कार्यालय में तहसीलदार से अभद्र व्यवहार और मारपीट के विरोध में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और। उन्होंने उपायुक्त से सख्त से सख्त कार्रवाई करवाने की मांग की।संघ के जिला अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने कहा कि 2 मार्च को तहसीलदार कार्यालय में काम का निपटारा कर रहे थे। उसी समय एक व्यक्ति ने कार्यालय में तहसीलदार के साथ अभद्र व्यवहार किया तथा मारपीट की। उन्होंने उपायुक्त से मांग की है कि दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो सके। इस घटना की पटवार कानूनगो संघ ऊना ने घोर निंदा की है।रविंद्र शर्मा ने कहा कि क्षेत्रीय स्तर पर पटवारी एवं कानूनगो अपने कार्यालय में ज्यादातर अकेले ही होते हैं। इसके चलते ऐसे तत्वों से बचाव का कोई विकल्प नहीं रह जाता है। संघ ने चिंता व्यक्त की कि कई जगह क्षेत्रीय स्तर पर महिला पटवारी भी तैनात हैं। इनकी सुरक्षा अत्यंत चिंतनीय है। संघ ने वर्तमान में उत्पन्न समस्या के निराकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। 
इसके साथ संघ ने प्रशासन से मांग की कि कर्मचारी एवं अधिकारीगण की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। अन्यथा आंदोलन प्रदेशव्यापी उग्र रूप धारण कर सकता है।रविंद्र शर्मा ने सरकार और जिला प्रशासन से मांग की कि कर्मचारियों और अधिकारियों की सुरक्षा के लिए कार्यालयों में सीसीटीवी लगाए जाएं। उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि इस मामले में जिला प्रशासन की ओर से सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इसके लिए पुलिस प्रशासन को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी व्यक्तिगत रूप से भी पीड़ित तहसीलदार के साथ हैं।